पटना: पटना के कोतवाली थाने के ठीक सामने स्थित पुलिस चेक पोस्ट के पास बाइक सवार दो युवकों ने ट्रैफिक पुलिस की वर्दी फाड़ (Two bike rider torn uniform traffic police) डाली. रॉन्ग साइड में घुस रहे एक मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात ट्रैफिक प्रभारी अजय कुमार सिंह ने रोका. दोनों युवक ट्रैफिक प्रभारी के साथ बदसलूकी करते हुए उनकी वर्दी फाड़ डाली. मौके पर मौजूद अन्य ट्रैफिक कर्मियों ने बाइक सवार दोनों युवकों को दबोच कर कोतवाली थाना के हवाले कर दिया.
इसे भी पढ़ेंः पटना मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग का उत्पात, देखें VIDEO
धक्का मुक्की करने लगे: पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी संजीत कुमार बताते हैं कि ट्रैफिक प्रभारी अजय कुमार के द्वारा दिये गए लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरसत में भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है. कोतवाली थाना प्रभारी संजीत बताते हैं कि अजय कुमार सिंह ने बताया है कि दोनों युवक पहले तो रॉन्ग साइड से मोटरसाइकिल लेकर घुसने लगे. फिर रोकने पर सवाल जवाब करते हुए गाली गलौज पर उतर आए. जिसके बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक प्रभारी अजय उन्हें समझा ही रहे थे कि दोनों युवक अजय कुमार के साथ धक्का मुक्की करने लगे.
पूछताछ की गयी: फिलहाल इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पटना के कोतवाली थाने में दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों युवक आखिरकार गलत दिशा में जाने की जिद क्यों कर रहे थे और किन परिस्थितियों में ट्रैफिक प्रभारी के साथ इन लोगों की नोकझोंक और धक्का-मुक्की हुई इस पूरे मामले की जानकारी गिरफ्तार युवकों से ली जा रही है.
"दो युवक रॉन्ग साइड से मोटरसाइकिल लेकर घुस रहे थे. रोकने पर सवाल जवाब करते हुए गाली गलौज पर उतर आए. जिसके बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक प्रभारी अजय उन्हें समझा ही रहे थे कि दोनों युवक उनके साथ धक्कामुक्की करने लगे. उनकी वर्दी फट गयी. फिलहाल ट्रैफिक प्रभारी के लिखित शिकायत के आधार पर वर्दी फाड़ने वाले दोनों युवकों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है"-संजीत कुमार, कोतवाली थाना प्रभारी