पटना: बिहार की राजधानी पटना में शिक्षा विभाग (Education department bihar) ने अपने दो बीईओ यानी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को अतिरिक्त प्रभार दिया है. दोनों ही बीईओ नवादा जिले से ताल्लुक रखते हैं. विभागीय स्तर पर इस बाबत आदेश पत्र भी जारी कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा के निदेशक रवि प्रकाश की तरफ से जारी आदेश पत्र में स्पष्ट किया गया है कि वर्तमान में नवादा के नारदीगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश्वर रविदास तथा नवादा जिले के ही कौवाकोल के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः बिहार शिक्षक नियोजनः अब तक नहीं मिला नियुक्ति पत्र, ट्विटर अभियान के जरिए आंदोलन की राह पर नाराज शिक्षक
स्थायी पदस्थापना तक रहेगा प्रभारः इसके तहत महेश्वर रविदास नारदीगंज के साथ ही वारसलीगंज और नवादा के भी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यभार संभालेंगे. जबकि सुशील कुमार कौवाकोल के साथ ही रोह और अकबरपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे. विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि संबंधित पदाधिकारी अपने अतिरिक्त प्रभार के प्रखंडों का वित्तीय एवं अन्य कार्यों का निष्पादन कर सकेंगे. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के रिक्त पदों पर स्थाई पदस्थापना तक आदेश प्रभावी रहेगा.
औरंगाबाद के एक बीईओ को किया गया निलंबित: वहीं शिक्षा विभाग ने कार्य में लापरवाही को लेकर पूर्व में औरंगाबाद जिले के नवीनगर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा वर्तमान में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बैरिया पश्चिम चंपारण के पद पर कार्यरत लखेंद्र पासवान को निलंबित कर दिया है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोकेंद्र पासवान को शिक्षक नियोजन 2019 के तहत नवीनगर प्रखंड में कराए गए नियोजन प्रक्रिया में भारी पैमाने पर अनियमितता एवं विभागीय नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है. इस बाबत उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया था. साथ ही उनको गत सात मार्च को स्पष्टीकरण समर्पित करने के लिए याद भी दिलाया गया था, लेकिन आरोपी कर्मी लोकेंद्र पासवान के द्वारा अब तक स्पष्टीकरण समर्पित नहीं किया गया है. अतः मामले की गंभीरता को देखते हुए विभाग ने उनको निलंबित कर दिया है.