पटनाः राजधानी पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में बुधवार की देर रात थाना प्रभारी के नेतृत्व में एस ड्राइव (Police Checked In Patna) अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की टीम वाहन चेकिंग करते नजर आए. इस चेकिंग अभियान के दौरान एक शराबी और मोबाइल छिनकर भाग रहे दो (Two Arrested In Patna) मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों के पास से एक बाइक भी बरामद की गई है.
यह भी पढ़ेंः पटनाः शराबियों और जुआरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, एक रात में 16 लोगों काे किया गिरफ्तार
संदिग्ध इलाकों में चेकिंगः दरअसल पटना पुलिस के वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस बुधवार की रात विभिन्न संदिग्ध इलाकों में एस ड्राइव अभियान के तहत वाहन चेकिंग की. पत्रकार नगर थाना प्रभारी मनोरंजन भारती खुद वाहन जांच के साथ साथ लोगों से पूछताछ की. इस दौरान ठेले पर संतरा बेचने वाला शराब के नशे में था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया.
मोबाइल छीनने की कोशिशः पुलिस जब गलियों में जांच कर रही थी तभी कंकरबाग सेंट्रल स्कूल के मेन रोड वाली सड़क से गुजर रहे एक व्यक्ति की बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की. उस व्यक्ति ने मोबाइल छीन भाग गए अपराधियों कि बाइक को पकड़ लिया. दोनों बदमाश सड़क पर गिर पड़े. पुलिस की टीम ने दोनों बदमाश को गिरफ्तार करते हुए बाइक जब्त कर ली.
'' एस ड्राइव अभियान के दौरान शहर में वाहन के जांच के साथ साथ लोगों की तलाशी भी की गई. इसी दौरान एक शराबी और दो मोबाइल छिनने वाला बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है. '' - मनोरंजन भारती, थानाप्रभारी, पत्रकार नगर