पटना: राजधानी पटना (Patna) में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. लूटपाट के मामले में फरार चल रहे दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से लूट के 50 हजार रुपये, एक देसी कट्टा, गोली, चाकू समेत एक बाइक बरामद की गई है.
इसे भी पढ़ें: Gaya News : मोबाइल व्यवसायी से लूटकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो लुटेरे गिरफ्तार
जिले में लुटेरों को पकड़ने में यह कामयाबी मालसलामी थाना (Malsalami Police station) की पुलिस को हाथ लगी है. बीते 27 जुलाई को मसूरगंज में सिगरेट और पान मसाला व्यवसायी राजेश कालिया से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. पान-मसाला कारोबारी राजेश कालिया के पैर में गोली मारकर 10 लाख रुपये की लूट की गई थी.
ये भी पढ़ें: कपड़ा व्यापारी से लूटपाट कर भाग रहे 2 बदमाशों को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधा और फिर...
इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस कार्रवाई करते हुए लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. पुलिसिया अनुसंधान में सुराग हाथ लगते ही पुलिस ने दो लुटेरों को पत्थर घाट से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद दोनों से कड़ी पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान आरोपी छोटू साहनी और मोहम्मद काजू ने अपराध स्वीकार किया.