ETV Bharat / state

CPWD ठेकेदार को गोली मारने वाले 2 गिरफ्तार, भाभी की चेन के लिए लगा दी थी जान की बाजी - Chain snatched from woman in Patna

पटना (Patna) में पुलिस ने महिला से चेन छीनने (Chain Snatching) और महिला के देवर को गोली गोली मारने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 7:28 PM IST

पटना: बिहार (Patna) की राजधानी पटना में 31 जुलाई को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक महिला से चेन छीनने (Chain Snatching) के दौरान दो अपराधियों ने सीपीडब्ल्यूडी के ठेकेदार को गोली मार दी थी. इस मामले में संलिप्त दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसे खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से थर्राया पटना, बेऊर में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या

एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि सुबह शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचाक इलाके में एक महिला की घात लगाए अपराधियों ने उसके घर के पास चेन छीनने का प्रयास किया था. जब महिला के देवर ने इस घटना का विरोध किया तो अपराधियों ने मौके पर ही महिला के देवर जो पेशे से सीपीडब्ल्यूडी का ठेकेदार है, उन्हें गोली मार दी थी. संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अटल पथ के शिवपुरी इलाके से की गई है.

उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी पटना

''इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधी सगे भाई हैं. इनके नाम संजीव कुमार और शैलेश कुमार हैं. ये दोनों भाई लगातार अन्य कई थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर चेन छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.''- उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी पटना

ये भी पढ़ें- पटना में लूट के दौरान अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान मालिक को गोलियों से भूना

एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने पकड़े गए अपराधियों की गिरफ्तारी से दर्जनों लूट कांड के उद्भेदन होने की संभावना है. गिरफ्तार अपराधियों के पास एक पल्सर बाइक और एक होंडा सीबीआर बाइक के साथ-साथ घटना के समय इस्तेमाल किए गए कपड़े, हेलमेट, एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

बता दें कि राजधानी पटना में आए दिन चेन स्नेचिंग और लूटपाट की वारदात होती रहती हैं. कुछ दिनों पहले कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 10 पर वट वृक्ष की पूजा करने जा रही एक महिला से बाइक सवार दो अपराधियों ने गले से सोने की चेन खींच ली थी. वहीं, दिनकर गोलंबर के पास भी एक महिला के गले से अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली थी. पीड़ित महिला मुजफ्फरपुर के पारू की रहने वाली थी. पीड़ित महिला का बेटा कदमकुआं थाना क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करता है. वो अपने बेटे से मिलने और अपना इलाज कराने पति के साथ पटना आयी थी.

पटना: बिहार (Patna) की राजधानी पटना में 31 जुलाई को शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक महिला से चेन छीनने (Chain Snatching) के दौरान दो अपराधियों ने सीपीडब्ल्यूडी के ठेकेदार को गोली मार दी थी. इस मामले में संलिप्त दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसे खंगाला जा रहा है.

ये भी पढ़ें- सुबह-सुबह गोलियों की आवाज से थर्राया पटना, बेऊर में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक की गोली मारकर हत्या

एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि सुबह शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के पुनाइचाक इलाके में एक महिला की घात लगाए अपराधियों ने उसके घर के पास चेन छीनने का प्रयास किया था. जब महिला के देवर ने इस घटना का विरोध किया तो अपराधियों ने मौके पर ही महिला के देवर जो पेशे से सीपीडब्ल्यूडी का ठेकेदार है, उन्हें गोली मार दी थी. संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी अटल पथ के शिवपुरी इलाके से की गई है.

उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी पटना

''इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों अपराधी सगे भाई हैं. इनके नाम संजीव कुमार और शैलेश कुमार हैं. ये दोनों भाई लगातार अन्य कई थाना क्षेत्रों में घूम-घूमकर चेन छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.''- उपेंद्र कुमार शर्मा, एसएसपी पटना

ये भी पढ़ें- पटना में लूट के दौरान अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान मालिक को गोलियों से भूना

एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने पकड़े गए अपराधियों की गिरफ्तारी से दर्जनों लूट कांड के उद्भेदन होने की संभावना है. गिरफ्तार अपराधियों के पास एक पल्सर बाइक और एक होंडा सीबीआर बाइक के साथ-साथ घटना के समय इस्तेमाल किए गए कपड़े, हेलमेट, एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

बता दें कि राजधानी पटना में आए दिन चेन स्नेचिंग और लूटपाट की वारदात होती रहती हैं. कुछ दिनों पहले कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 10 पर वट वृक्ष की पूजा करने जा रही एक महिला से बाइक सवार दो अपराधियों ने गले से सोने की चेन खींच ली थी. वहीं, दिनकर गोलंबर के पास भी एक महिला के गले से अपराधियों ने सोने की चेन छीन ली थी. पीड़ित महिला मुजफ्फरपुर के पारू की रहने वाली थी. पीड़ित महिला का बेटा कदमकुआं थाना क्षेत्र में रहकर पढ़ाई करता है. वो अपने बेटे से मिलने और अपना इलाज कराने पति के साथ पटना आयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.