ETV Bharat / state

मसौढ़ी में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने पूरी की सेंचुरी

मसौढ़ी में शुक्रवार को हुए जांच मे 12 नये संक्रमित मरीज मिले हैं और आज के रिपोर्ट को मिलाकर मसौढ़ी में संक्रमित मरीजों की संख्या 100 पूरी हो गई है.

मसौढ़ी
शहर में कोरोना
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:18 PM IST

मसौढ़ी: शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में शुक्रवार को जांच में 12 नये मरीजों की पहचान हुई है और अब तक कुल संख्या सेंचुरी पर पहुंच गयी है. ऐसे मसौढ़ी में स्थिति एक बार फिर से भयावह होती दिख रही हैं. सभी संक्रमित मरीजों के घर पर स्टीकर चिपकाकर माइक्रोकंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें....श्रम संसाधन मंत्री का बड़ा दावा, लौटे प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार

मसौढ़ी में अब तक कुल 42 माइक्रोकंटेटमेंंट जोन बनाए जा चुके हैं. वहीं, 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड और 100 बेड का क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं. अनुमंडल अस्पताल में अलग से 30 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. मसौढ़ी के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार कोरोना की जांच की जा रही है. वहीं, कई गांवों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. इसके अलावा प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें....रकटियागंज विधायक समेत 23 लोग कोरोना संक्रमित, सभी होम आइसोलेट

टीकाकरण, आरटीपीसीआर, एंटीजेन टेस्ट की रिपोर्ट:


मसौढ़ी प्रखंड:--

टीकाकरण350
आरटीपीसीआर टेस्ट53
एंटीजेन टेस्ट125
पॉजिटिव केस07


धनरूआ प्रखंड:-

टीकाकरण380
आरटीपीसीआर टेस्ट110
एंटीजेन टेस्ट50
पॉजिटिव केस03



पुनपुन प्रखंड:

टीकाकरण190
आरटीपीसीआर टेस्ट68
एंटीजेन टेस्ट15
पॉजिटिव केस02



अनुमंडल अस्पताल:

टीकाकरण70
आरटीपीसीआर टेस्ट63
एंटीजेन टेस्ट21
पॉजिटिव केस0

मसौढ़ी: शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में शुक्रवार को जांच में 12 नये मरीजों की पहचान हुई है और अब तक कुल संख्या सेंचुरी पर पहुंच गयी है. ऐसे मसौढ़ी में स्थिति एक बार फिर से भयावह होती दिख रही हैं. सभी संक्रमित मरीजों के घर पर स्टीकर चिपकाकर माइक्रोकंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें....श्रम संसाधन मंत्री का बड़ा दावा, लौटे प्रवासी मजदूरों को मिलेगा रोजगार

मसौढ़ी में अब तक कुल 42 माइक्रोकंटेटमेंंट जोन बनाए जा चुके हैं. वहीं, 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड और 100 बेड का क्वारंटीन सेंटर बनाए गए हैं. अनुमंडल अस्पताल में अलग से 30 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. मसौढ़ी के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार कोरोना की जांच की जा रही है. वहीं, कई गांवों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. इसके अलावा प्रशासन द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें....रकटियागंज विधायक समेत 23 लोग कोरोना संक्रमित, सभी होम आइसोलेट

टीकाकरण, आरटीपीसीआर, एंटीजेन टेस्ट की रिपोर्ट:


मसौढ़ी प्रखंड:--

टीकाकरण350
आरटीपीसीआर टेस्ट53
एंटीजेन टेस्ट125
पॉजिटिव केस07


धनरूआ प्रखंड:-

टीकाकरण380
आरटीपीसीआर टेस्ट110
एंटीजेन टेस्ट50
पॉजिटिव केस03



पुनपुन प्रखंड:

टीकाकरण190
आरटीपीसीआर टेस्ट68
एंटीजेन टेस्ट15
पॉजिटिव केस02



अनुमंडल अस्पताल:

टीकाकरण70
आरटीपीसीआर टेस्ट63
एंटीजेन टेस्ट21
पॉजिटिव केस0
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.