ETV Bharat / state

Murder In Patna: लूट का विरोध करने पर ट्रक ड्राइवर की हत्या, गड्ढे में मिली खून से सनी लाश

पटना में एक ट्रक ड्राइवर की अपराधियों ने हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि अपराधी गाड़ी से बैटरी खोल रहे थे, इसका विरोध करने पर अपराधियों ने ड्राइवर की हत्या कर दी और लाश फोरलेन सड़क के किनारे गड्ढे में फेंक दिया.

Murder In Patnatruck driver beaten to death in Patna
Murder In Ptruck driver beaten to death in Patna atna
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 5:13 PM IST

पटना में ट्रक ड्राइवर की हत्या

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष चौतरफा हमला कर रहा है. राजधानी पटना में एक के बाद एक कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पटना के बिहटा से छात्र का अपहरण लिया गया और फिरौती में 40 लाख रुपये की मांग की गई है. वहीं लगातार हो रही लूट, अपहरण और हत्याओं की घटनाओं ने पुलिस को भी परेशानी में डाल रखा है. ऐसा ही एक और मामला सामने पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र से सामने आया है. अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी है.

पढ़ें- Bihar News: 12 साल की बच्ची की गर्दन मरोड़ कर हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली, चट्टान सिंह लाइन हाजिर

पटना में ट्रक ड्राइवर की हत्या: कर्मलीचक फोर लेन के पास बीती रात ट्रक ड्राइवर और अपराधियों की बीच जमकर मारपीट हुई,जहां अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं शव को फोरलेन सड़क के किनारे गड्ढे में फेंक दिया गया. स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर गड्ढे से पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

बैटरी चुराने का विरोध करने पर हत्या: मृतक ड्राइवर की पहचान सिवान के बाजितपुर निवासी 65 वर्षीय अख्तर आलम के रूप में हुई है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं सूचना मिलने पर परिजनों ने बताया कि कैडबरी कम्पनी के माल को कर्मलीचक गोदाम लेकर अख्तर गए थे. वहां चार-पांच की संख्या में पहुंचे अपराधी ट्रक की बैटरी चुराने की कोशिश कर रहे थे. तभी ड्राइवर ने विरोध किया जिसमें दोनों और से मारपीट हुई. उसके बाद ड्राइवर की हत्या कर दी गई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.

"सात बजे के करीब जानकारी मिली. कंटेनर चलाते हैं. कई बार हमने सुरक्षा की मांग भी की थी लेकिन कंपनी नहीं सुनी. बैटरी की पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है. मोबाइल, पैसा, घड़ी सब अपराधी लूट ले गए."- मोहमद आलम, मृतक के परिजन

"बाईपास थाना के आखिरी बॉर्डर से लाश मिली है. पहचान हो गई है. परिजन आ गए हैं. मामले की तफ्तीश की जा रही है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है."- विनोद कुमार, दारोगा

पटना में ट्रक ड्राइवर की हत्या

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष चौतरफा हमला कर रहा है. राजधानी पटना में एक के बाद एक कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. पटना के बिहटा से छात्र का अपहरण लिया गया और फिरौती में 40 लाख रुपये की मांग की गई है. वहीं लगातार हो रही लूट, अपहरण और हत्याओं की घटनाओं ने पुलिस को भी परेशानी में डाल रखा है. ऐसा ही एक और मामला सामने पटनासिटी के बाईपास थाना क्षेत्र से सामने आया है. अपराधियों ने एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी है.

पढ़ें- Bihar News: 12 साल की बच्ची की गर्दन मरोड़ कर हत्या मामले में पुलिस के हाथ खाली, चट्टान सिंह लाइन हाजिर

पटना में ट्रक ड्राइवर की हत्या: कर्मलीचक फोर लेन के पास बीती रात ट्रक ड्राइवर और अपराधियों की बीच जमकर मारपीट हुई,जहां अपराधियों ने ट्रक ड्राइवर की लोहे के रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं शव को फोरलेन सड़क के किनारे गड्ढे में फेंक दिया गया. स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर गड्ढे से पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.

बैटरी चुराने का विरोध करने पर हत्या: मृतक ड्राइवर की पहचान सिवान के बाजितपुर निवासी 65 वर्षीय अख्तर आलम के रूप में हुई है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. वहीं सूचना मिलने पर परिजनों ने बताया कि कैडबरी कम्पनी के माल को कर्मलीचक गोदाम लेकर अख्तर गए थे. वहां चार-पांच की संख्या में पहुंचे अपराधी ट्रक की बैटरी चुराने की कोशिश कर रहे थे. तभी ड्राइवर ने विरोध किया जिसमें दोनों और से मारपीट हुई. उसके बाद ड्राइवर की हत्या कर दी गई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुटी है.

"सात बजे के करीब जानकारी मिली. कंटेनर चलाते हैं. कई बार हमने सुरक्षा की मांग भी की थी लेकिन कंपनी नहीं सुनी. बैटरी की पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है. मोबाइल, पैसा, घड़ी सब अपराधी लूट ले गए."- मोहमद आलम, मृतक के परिजन

"बाईपास थाना के आखिरी बॉर्डर से लाश मिली है. पहचान हो गई है. परिजन आ गए हैं. मामले की तफ्तीश की जा रही है. हर पहलु को खंगाला जा रहा है."- विनोद कुमार, दारोगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.