पटना: पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता को शुक्रवार को बिहार विधानसभा, विधान परिषद और आरजेडी प्रदेश कार्यालय में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. अंतिम दर्शन के लिए पूर्व मंत्री के पार्थिव शरीर को पटना लाया गया था. मौके पर सभी दलों के विधायकों और विधान पार्षदों ने उनके पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया.
इसके बाद उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव मिर्जानगर के लिए रवाना हुआ. इस दौरान आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में उदय नारायण चौधरी, मदन शर्मा, चित्तरंजन गगन, चंदेश्वर राय सहित दर्जनों नेता मौजूद थे.
आज ही होगा अंतिम संस्कार
शुक्रवार को ही उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा. उनका गांव वैशाली जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत आता है. गुरुवार को पटना के सरकारी आवास पर शाम चार बजे उन्होंने आखिरी सांस ली थी. तुलसीदास मेहता 1962 में पहली बार विधायक चुने गए थे. 95 साल के तुलसीदास मेहता कर्पूरी ठाकुर, लालू यादव और राबड़ी देवी की सरकार में मंत्री रह चुके थे. उनके निधन की खबर सुनते ही जिले के लोगों में शोक की लहर है.