पटना: पटना एयरपोर्ट जाने-आने के लिए राजगीर वासियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी. बिहार सरकार ने उनकी सहूलियत को देखते हुए बड़ा कदम उठाया है. पटना एयरपोर्ट से राजगीर जाने के लिए गुरुवार को 4 नई बसों का परिचालन शुरू किया गया. परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया. ये बसें इस्लामपुर होते हुए राजगीर जाएगी.
बता दें कि पहले जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पटना और हाजीपुर के लिए बस सेवाएं मौजूद थी. वहीं, छठ महापर्व और अन्य त्योहारों के दौरान सरकार ने कई अन्य रूटों पर भी बसों का परिचालन किया था. अब राजगीर से भी एयरपोर्ट की राह आसान हो गई है.
जन सहूलियत है हमारी कोशिश- परिवहन मंत्री
मौके पर परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि पूरे बिहार को पथ परिवहन विभाग ने बसों से कनेक्ट किया है. लेकिन, कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं जिसको विशेष रूप से जोड़ने की कोशिश है. राजगीर के लिए बस सेवा शुरू करना इसी दिशा में एक प्रयास है. पर्यटक अब सीधे पथ परिवहन विभाग की बसों से सफर कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: वशिष्ठ बाबू के भाई का छलका दर्द, बोले- बिहार का दुर्भाग्य है कि मरने के बाद भी कद्र नहीं
हालांकि, परिवहन विभाग पटना शहर के अंदर सिटी बस का परिचालन कर रहा है. यहां तक कि हाजीपुर तक पटना की सिटी की बसें चलती हैं. लेकिन, सरकार की योजना है कि सिटी बस को और ज्यादा दूरी तक विस्तारित किया जाए, जिससे दैनिक यात्रियों को सुविधा हो.