ETV Bharat / state

Bihar News: दारोगा, हवलदार सहित 2269 सिपाहियों का तबादला, 1 जुलाई तक ज्वाइन करने का अल्टीमेटम - मगध प्रक्षेत्र

बिहार के मगध प्रक्षेत्र में पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर सिपाहियों का तबादला किया गया है. इनमें एसआई, एएसआई, हवलदार, चालक हवलदार सहित 2269 सिपाहियों के नाम शामिल हैं. पढे़ं पूरी खबर...

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 9:07 AM IST

पटनाः बिहार के मगध प्रक्षेत्र ( Magdh Region ) में लंबे समय से पदस्थापित एसआई ( SI ), एएसआई ( ASI ) हवलदार, चालक हवलदार से लेकर बड़े पैमाने पर कांस्टेबल का तबादला कर दिया गया है. तबादले की सूची में 70 एसआई, 227 एएसआई, 254 हवलदार, 15 चालक हवलदार सहित 2269 सिपाहियों के नाम शामिल हैं. आईजी अमित लोढ़ा ( IG Amit Lodha ) की अध्यक्षता में गठित बोर्ड ने इन पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः कितना सुरक्षित है आपका पटना, देखें- ईटीवी भारत की यह विशेष पड़ताल

5 जिलों के एसपी के पास पहुंची लिस्ट
सोमवार की शाम तक मगध के सभी पांच जिलों गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल और नवादा के पुलिस कप्तान के पास तबादले का लिस्ट पहुंच गया है. एक जुलाई को स्थानांतरित किए गए पुलिस कर्मियों को नये पदस्थापना वाले स्थान पर हर हाल में ज्वाइन करना होगा. संबंधित आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी जिले के एसपी को सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ेंः बेऊर मंडलकारा से 50 मीटर के दायरे में बने 40 मकानों पर चलेगा बुलडोजर, जेल प्रशासन ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र

कब होता है स्थानांतरण?
पुलिस कर्मियों की पदस्थापना अवधि पहले से तय होती है. पदस्थापना की निर्धारित समय पूरा होने के बाद उन्हें दूसरे जगह पर ट्रांसफर किया जाता है. पुलिस कर्मियों की पदस्थापना जिले में छह साल, रेंज में आठ साल और जोन में दस साल के लिए किया जाता है. समय पूरा होने के बाद आईजी की अध्यक्षता में बोर्ड गठित कर इनका तबादला किया जाता है.

पटनाः बिहार के मगध प्रक्षेत्र ( Magdh Region ) में लंबे समय से पदस्थापित एसआई ( SI ), एएसआई ( ASI ) हवलदार, चालक हवलदार से लेकर बड़े पैमाने पर कांस्टेबल का तबादला कर दिया गया है. तबादले की सूची में 70 एसआई, 227 एएसआई, 254 हवलदार, 15 चालक हवलदार सहित 2269 सिपाहियों के नाम शामिल हैं. आईजी अमित लोढ़ा ( IG Amit Lodha ) की अध्यक्षता में गठित बोर्ड ने इन पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः कितना सुरक्षित है आपका पटना, देखें- ईटीवी भारत की यह विशेष पड़ताल

5 जिलों के एसपी के पास पहुंची लिस्ट
सोमवार की शाम तक मगध के सभी पांच जिलों गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल और नवादा के पुलिस कप्तान के पास तबादले का लिस्ट पहुंच गया है. एक जुलाई को स्थानांतरित किए गए पुलिस कर्मियों को नये पदस्थापना वाले स्थान पर हर हाल में ज्वाइन करना होगा. संबंधित आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी जिले के एसपी को सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ेंः बेऊर मंडलकारा से 50 मीटर के दायरे में बने 40 मकानों पर चलेगा बुलडोजर, जेल प्रशासन ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र

कब होता है स्थानांतरण?
पुलिस कर्मियों की पदस्थापना अवधि पहले से तय होती है. पदस्थापना की निर्धारित समय पूरा होने के बाद उन्हें दूसरे जगह पर ट्रांसफर किया जाता है. पुलिस कर्मियों की पदस्थापना जिले में छह साल, रेंज में आठ साल और जोन में दस साल के लिए किया जाता है. समय पूरा होने के बाद आईजी की अध्यक्षता में बोर्ड गठित कर इनका तबादला किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.