पटना(दानापुर): कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच वायरस के खिलाफ जंग भी तेज कर दिया गया है. इस कड़ी में दानापुर रेलवे प्रशासन ने स्टेशन पर ट्रेनों के बोगियों का सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है. खास बात ये कि पूरी सुरक्षा और सतर्कता के साथ साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः घोर लापरवाही: पटना जंक्शन के बजाए दानापुर तक ही आयी ट्रेन, अधिकारियों को सूचना तक नहीं
महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों पर विशेष नजर
ट्रेनों के सैनिटाइजेशन के क्रम में महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेनों पर खास ध्यान दिया जा रहा है. सफाईकर्मी बोगियों को सैनिटाइज करने में लगे हैं. इस विशेष सफाई अभियान में लगभग 40 पुरुष और महिला सफाईकर्मियों को लगाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः बहुते टेंशन है! कोविड जांच केन्द्र को देख 'फरार' हो जा रहे महाराष्ट्र से आने वाले यात्री
सफाई के बाद किया जा रहा सैनिटाइज
दानापुर रेलवे यार्ड के कोचिंग डिपो अधिकारी उदय कुमार ने बताया कि महाराष्ट्र और पुणे से जो भी स्पेशल ट्रेन दानापुर पहुंच रही है, और खुल रही है, उसका सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर एहतियात के सारे कदम उठाए जा रहे हैं.