पटना: कोरोना वायरस के मद्देनजर दानापुर आरपीएफ, जीआरपी के जवानों और अधिकारियों को एनडीआरएफ-9 बटालियन की टीम ने ट्रेनिंग दी. एनडीआरएफ की ओर से कारोना से बचाव और दुर्घटना में लोगों की मदद कैसे की जाए, इसको लेकर कमांडेंट ने दानापुर में ट्रेनिंग दी. जवानों के मुताबिक कोरोना काल में इस ट्रेनिंग की बहुत आवश्यकता थी और इसी को ध्यान में रखकर इसका आयोजन किया गया.
जवानों को दी गई ट्रेनिंग
एनसी घोष में आयोजित इस प्रशिक्षण में सैकड़ों रेल पुलिस बल और रेल बिहार पुलिस बल के जवान और अधिकारी शामिल रहे. इस ट्रेनिंग में जवानों को कई तरह के प्रशिक्षण दिए गए. जिसमें बताया गया कि अगर कोई बेहोश हो और उनके पास कोई साधन न हो, तो कैसे दो डंडे लेकर उसमें टीशर्ट लगाकर उससे स्ट्रेचर का काम कर सकता है. इसके साथ ही अगर किसी की सांस रुक गई है तो उस वक्त कैसे खुद को सुरक्षित रखते हुए उसकी मदद करें.
पब्लिक के लिए हमेशा रहते हैं तत्पर
बता दें कि देश में किसी भी मुसीबत के समय आरपीएफ और जीआरपी पब्लिक के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. हर परिस्थिति में लोगों की सेवा में दिन रात लगे रहते हैं. ऐसे में उन्हें ट्रेनिंग के जरिए कुछ नया सीखने को मिला जो कोरोना काल के समय काफी मददगार साबित होगा. बहरहाल देखा जाए तो रेलवे कमांडेड के नेतृत्व में एनडीआरएफ की ओर से दी गई ये ट्रेनिंग आरपीएफ के जवानों के लिए फायदेमंद होगा.