पटना: बिहार में लगातार ठंड के साथ कोहरे की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ रहा है. पटना जंक्शन से गुजरने वाले कई ट्रेनों के परिचालन में देरी से रेल यात्री परेशान हैं. ट्रेनों के देरी से चलने से यात्रियों को घंटों प्लेटफार्म पर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है. हालांकि, गुरुवार को कम कोहरे के कारण सभी ट्रेनें सुचारु रुप से चल रही हैं.
निर्धारित समय से लेट चल रही ट्रेन
पटना सहरसा 12568 डाउन राजरानी सुपरफास्ट और कटिहार समस्तीपुर 63303 पैसेंजर ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से विलंब चल रही है. ऐसे में कुछ यात्री पटना जंक्शन पर परेशान भी दिखे. कुछ यात्रियों ने बताया कि घने कोहरे के कारण ट्रेन थोड़ी सी विलंब से पहुंच रही है, लेकिन ऐसे में जाना भी जरुरी है, इसलिए लेट ही सही लेकिन मंजिल पर पहुंचना है.
कोरोना काल में नहीं देना चाहिए वेटिंग
वहीं, एक यात्री अपने गांव से 100 किलोमीटर दूर पटना जंक्शन पहुंचे थे. दिल्ली जाने के लिए और उनका टिकट वेटिंग होने के कारण टीटी ने ट्रेन पर बैठने से मना कर दिया है. ऐसे में यात्री ने कहा कि भारतीय रेल को कोरोना काल में वेटिंग टिकट नहीं देना चाहिए.