पटना: खुले आसमान के नीचे 40 डिग्री तापमान के बीच पटना ट्रैफिक पुलिस के जवान ड्यूटी करने को मजबूर हैं. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए कई जगह ड्यूटी स्थल पर हाउस की भी व्यवस्था नहीं है. हालात यह है कि फटे पुराने कपड़े और बांस बल्ली के सहारे कुछ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने अपने छांव की व्यवस्था कर रखी है.
पटना के पुलों और चौक चौराहों पर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को इस गर्मी में पानी तक उपलब्ध नहीं है. यह वही ट्रैफिक के जवान हैं जो दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए खुद की सेहत की परवाह किए बिना ड्यूटी करते हैं.
भीषण गर्मी में भी ट्रैफिक पुलिस हैं मुस्तैद
पटना में अभी से ही मई-जून जैसी गर्मी देखने को मिल रही है. इस भीषण गर्मी में भी ट्रैफिक पुलिस के जवान चौक-चौराहों और पुलों पर पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं. पटना के धनुष सेतु और गांधी सेतु के पर ड्यूटी करने वाले जवानों का हाल और भी बेहाल है. इन पुलों पर ड्यूटी करने वाले जवानों को एक तो तपती धूप सताती है तो दूसरी ओर प्यास लगने पर पुल पर पानी भी उपलब्ध नहीं हो पाती है.
धनुष सेतु पर ट्रैफिक पुलिस का है बुरा हाल
धनुष सेतु पर काम करने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का कहना है की परिस्थितियां कुछ भी हो ड्यूटी तो करनी है. लेकिन इस गर्मी ने हाल बेहाल कर रखा है. एक दिन धूप में ड्यूटी करने के बाद वर्दी से पसीना टपकता है और वर्दी दूसरे दिन पहनने लायक नहीं रह जाती.
गांधी सेतु पर भी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का हाल है बेहाल
वहीं गांधी सेतु पर ट्रैफिक संभाल रहे पुलिस कर्मियों का हाल भी बेहाल है. उनका कहना है कि एक तो तपती दोपहरी और दूसरी ओर पुल पर पानी की भी व्यवस्था नहीं है. गांधी सेतु पर ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक के जवानों ने साफ तौर से बताया कि हर परिस्थिति में वह ड्यूटी करते हैं. हालांकि, इस गर्मी ने उन्हें भी बेदम कर दिया है.