पटना: सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को ट्रैफिक पुलिस और एनसीसी के बच्चों ने गुलाब का फूल देकर जागरूक किया.
सड़क सुरक्षा सप्ताह
दरअसल, सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एनसीसी के कैडर और ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने पटना के डाकबंगला चौराहे से गुजर रहे चार पहिया और दोपहिया वाहनों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के महत्व की जानकारी दी. इस दौरान ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर रहे लोगों के बीच गुलाब का फूल देकर एनसीसी कैडेट ने उन्हें ट्रैफिक नियम और सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमावली की जानकारी भी दी है.
यह भी पढ़ें- दुआ करो वो लौट आएं: 2 माह पहले हुई थी बात, अब लापता वाले LIST में है नरेश का नाम
यह अभियान पूरे हफ्ते चलेगा और सड़कों पर वाहन चलाने वाले लोगों की छोटी मोटी चूक के कारण दूसरे लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है, इससे संबंधित जानकारी भी सड़कों पर वाहन चलाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान देने की कोशिश की जा रही है.- संदीप तिवारी, एनसीसी कैडर
नियम तोड़ने वालों को दिये गये फूल
गौरतलब है कि पटना के डाकबंगला चौराहे पर कई चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करते नजर आए. मौके पर मौजूद एनसीसी कैडेट ने वैसे वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा सप्ताह और ट्रैफिक नियमों के पालन करने की जानकारी दी.