पटना: राजधानी के गांधी मैदान स्थित श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र के पास रविवार को एक सागवान का पेड़ गिर गया. जिसके बाद आवागमन बाधित हो गया है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. अमूमन इस सड़क से काफी संख्या में लोग गुजरते हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण लोगों की आवाजाही कम है.
पेड़ करीब 15 से 20 साल पुराना था. घटना के समय एक रिक्शावाला वहां मौजूद था. उसने बताया कि वह फंस गया है. उसने अपने रिक्शे को निकालने के लिए काफी प्रयास भी किया, लेकिन दूसरी ओर जाने में असमर्थ रहा. उसने बताया कि हल्की आंधी के साथ बारिश हो रही थी, तभी पेड़ गिर गया.
लॉकडाउन की वजह से आवाजाही कम
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से सड़क पर लोग कम आ रहे हैं. इस वजह से कोई घटना नहीं घटी है. बता दें कि पेड़ गिरने के कारण कई बिजली के तार भी गिर गए हैं जिसके बाद इलाके में बिजली काट दी गई है. प्रशासन को घटना के बाबत सूचना दे दी गई है.