पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन 4 लागू है. हालांकि, इस लॉकडाउन में छूट दी गई है. इसके चलते पटना में चहलकदमी बढ़ी है. धीरे-धीरे आम जनजीवन पटरी पर लौटने की जद्दोजहद कर रहा है. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही तेज हो गई है. लिहाजा, ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है.
बिहार में साल के अंत में चुनाव होने हैं. इसके चलते सरकार के लिए यह साल बहुत मायने रखता है. विकास कार्यों को गति देना सरकार के लिए चुनौती बन गया है. ऐसे में राजधानी पटना में लॉकडाउन के दौरान धीरे-धीरे ढील दी जा रही है. डाक बंगला चौराहे पर गाड़ियों की आवाजाही बढ़ गई है. वहीं, पुलिस प्रशासन ने दिन में चेकिंग अभियान न के बराबर कर रखा है.
शुरू हुआ इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल सिस्टम
कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को एहतियात बरतने के निर्देश दिए जा रहे हैं. साथ ही साथ जनजीवन सामान्य हो सके, इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं. डाक बंगला चौराहे पर इलेक्ट्रॉनिक ट्रैफिक सिग्नल को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. ट्रैफिक सिग्नल के माध्यम से ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा रहा है.