पटना: नगर निगम का वर्ष 2021-2022 का बजट पेश कर दिया गया है. इस बार कुल 1499 करोड़ का पटना नगर निगम का बजट है. नगर निगम इस बार कचरा निष्पादन के साथ-साथ स्लम एरिया को विकसित करने में भी पैसे को खर्च करेगी.
ये भी पढ़ें..CM नीतीश ने की वकालत, कहा- मोदी सरकार कराए जातीय जनगणना
बैठक में कई मुद्दे को लेकर चर्चा
आपको बता दें कि नगर निगम के इस बजट में छठे वित्तीय आयोग की तरफ से जो मदद मिलेगी उसको भी जोड़ा गया है. पटना नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति के बैठक में पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा के साथ-साथ सभी वार्ड के सदस्य भी मौजूद थे. सदस्यों की मौजूदगी में पटना नगर निगम का बजट पेश किया गया और सदस्यों ने कई मुद्दे को लेकर इस बैठक में चर्चा भी की.
ये भी पढ़ें..RJD में बड़े 'भूकंप' के आसार! सुशील मोदी का दावा- घुटन महसूस कर रहे कई विधायक
'कचरा ठोस प्रबंधन के साथ-साथ स्लम एरिया को और ज्यादा विकसित करने पर इस बजट में प्रावधान है. साथ ही बहुत कुछ नया है. हम चाहते हैं कि पटना के लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा नगर निगम दें. इसको लेकर ही यह बजट बनाया गया है. हमें उम्मीद है कि हम लोगों के आशा के अनुसार काम करेंगे'.- सीता साहू, मेयर'इस बार 1499 करोड़ का बजट है. इस बार बजट में कचरा के निष्पादन को प्राथमिकता दी गयी है और किस तरह हम प्लास्टिक जैसे कचरे को निष्पादित करें ऐसे प्रबंधन पर ध्यान दिया जाना है. हम चाहते हैं कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा नगर निगम के द्वारा दिया जाए और इसको लेकर ही हम लोग काम कर रहे हैं. निश्चित तौर पर स्लम एरिया से लिखकर जन सुविधाओं को बढ़ाने का काम नगर निगम करेगा और इस बार जिस तरह का बजट बनाया गया है उसमें सबकुछ को ध्यान में रखा गया है. हमें उम्मीद है कि इस बार जो नगर निगम का बजट है उससे निगम क्षेत्र के लोगों को सुविधा देने में हम सक्षम हो पायेंगे.- हिमांशु शर्मा, नगर आयुक्त