ETV Bharat / state

बिहार में भी रुकेंगी वंदे भारत ट्रेन, देखें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - etv news

Bihar News बिहार के लोग अब वंदे भारत ट्रेन (Indian Railway) में सफर कर सकेंगे. हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत बिहार के कई स्टेशनों पर रूकेगी. प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को कोलकाता में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 29, 2022, 5:15 PM IST

1. cancel bssc CGL3 all shift : BSSC अभ्यर्थियों का महाअभियान, तीनों पालियों की परीक्षा रद्द करने की मांग
BSSC Paper Leak बीएसएससी ने पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थियों से साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा है. ताकि, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके. वहीं अभ्यर्थियों का ट्वीटर पर आज महा आंदोलन चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

2. बोधगया में चीनी जासूस? : 'चीनी महिला जासूस' के लिए अलर्ट, दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ाई गई
दलाई लामा की जासूसी करने वाली चीनी महिला की तलाश (Chinese spy in Bodh Gaya) जारी है. जारी स्केच में महिला का नाम पासपोर्ट नंबर और वीजा को लेकर जानकारी साझा की गई है. चीनी जासूस का नाम शोंग जियोलान (Song Xiaolan) है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी को इस चीनी जासूस की कोई जानकारी प्राप्त हो तो पुलिस को फौरन इसकी जानकारी दें. इसके लिए बोधगया पुलिस ने नंबर (9431822208) भी जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.. (Alert in Bodh Gaya).

3. बिहार में वंदे भारत ट्रेन चलेंगी,30 को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए किन-किन स्टेशनों पर रूकेगी...
Bihar News बिहार के लोग अब वंदे भारत ट्रेन (Indian Railway) में सफर कर सकेंगे. हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत बिहार के कई स्टेशनों पर रूकेगी. प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को कोलकाता में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

4. अस्पताल में ठेले पर हुई मरीज की जांच, मौत के बाद भी नहीं मिला एंबुलेंस.. शव को वापस ठेले से ले गए परिजन
वैशाली में एंबुलेंस नहीं मिलने पर ठेले पर मरीज को लेकर परिजन महनार स्वस्थ्य केंद्र (patient reached hospital on handcart in Vaishali) पहुंचे. ठेले पर ही डॉक्टर ने उसकी जांच की और मृत घोषित किया. इसके बाद फिर एंबुलेंस नहीं मिला तो ठेले पर ही शव को घर ले जाया गया. यह हाल वैशाली में स्वास्थ्य महकमे का है. पढ़ें पूरी खबर..

5. जमुईः शिक्षक परिवार से लेवी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख नकद और 200 कंबल की थी मांग
जमुई पुलिस ने शिक्षक से लेवी मांगने के आरोप में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार (Extortion In Jamui) कर लिया है. पुलिस की कार्रवाई के बाद पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली. पढ़ें पूरी खबर..

6. शराबबंदी के समर्थन में RJD महिला कार्यकर्ताओं का पैदल मार्च, CM जिंदाबाद के लगाए नारे
पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के समर्थन में लगाए नारे. उन्होंने बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू करने के समर्थन में सड़कों पर उतर कर पैदल मार्च किया और बिहार के मुखिया सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाए. पढ़ें पूरी खबर...

7. दूध देने के बहाने दरवाजा खुलवाया.. फिर बनाया बंधक.. और उसके बाद लूट लिए 15 लाख
नालंदा के एक घर में डकैतों (crime in Nalanda) ने 15 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर की है. सिलाव प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित मनरेगा कर्मी रंजू देवी के घर नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी है, पढ़ें पूरी खबर...

8. नवादा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने किया हमला, दो जवान जख्मी
नवादा में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया (Liquor Mafia Attacked Police In Nawada). इस घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हो गये. जिसके बाद पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

9. दलाई लामा ने 50 हजार अनुयायियों को दी दीक्षा, कहा..'सेवा भाव से होती है बुद्धत्व की प्राप्ति '
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने बोधगया में 50 हजार बौद्ध श्रद्धालुओं को बोधचित की दीक्षा (Dalai Lama Give Diksha to Buddhist devotees) दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे ज्ञान और सेवा भाव से बुद्धत्व की प्राप्ति होती है. आत्मा नाम की वस्तु सत्य नहीं है.

10. बेतिया में घर में लगी भीषण आग, बेटे की शादी का सारा सामान जलकर राख
बेतिया में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. पूरा परिवार बेटे की शादी की तैयारी कर रहा था इसी बीच घर में अचानक आग लग गई और सबकुछ जलकर राख हो गया है. (Fire in house in Bettiah)

1. cancel bssc CGL3 all shift : BSSC अभ्यर्थियों का महाअभियान, तीनों पालियों की परीक्षा रद्द करने की मांग
BSSC Paper Leak बीएसएससी ने पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थियों से साक्ष्य उपलब्ध कराने को कहा है. ताकि, दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके. वहीं अभ्यर्थियों का ट्वीटर पर आज महा आंदोलन चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

2. बोधगया में चीनी जासूस? : 'चीनी महिला जासूस' के लिए अलर्ट, दलाई लामा की सुरक्षा बढ़ाई गई
दलाई लामा की जासूसी करने वाली चीनी महिला की तलाश (Chinese spy in Bodh Gaya) जारी है. जारी स्केच में महिला का नाम पासपोर्ट नंबर और वीजा को लेकर जानकारी साझा की गई है. चीनी जासूस का नाम शोंग जियोलान (Song Xiaolan) है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी को इस चीनी जासूस की कोई जानकारी प्राप्त हो तो पुलिस को फौरन इसकी जानकारी दें. इसके लिए बोधगया पुलिस ने नंबर (9431822208) भी जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर.. (Alert in Bodh Gaya).

3. बिहार में वंदे भारत ट्रेन चलेंगी,30 को प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी, जानिए किन-किन स्टेशनों पर रूकेगी...
Bihar News बिहार के लोग अब वंदे भारत ट्रेन (Indian Railway) में सफर कर सकेंगे. हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलने वाली वंदे भारत बिहार के कई स्टेशनों पर रूकेगी. प्रधानमंत्री 30 दिसंबर को कोलकाता में इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

4. अस्पताल में ठेले पर हुई मरीज की जांच, मौत के बाद भी नहीं मिला एंबुलेंस.. शव को वापस ठेले से ले गए परिजन
वैशाली में एंबुलेंस नहीं मिलने पर ठेले पर मरीज को लेकर परिजन महनार स्वस्थ्य केंद्र (patient reached hospital on handcart in Vaishali) पहुंचे. ठेले पर ही डॉक्टर ने उसकी जांच की और मृत घोषित किया. इसके बाद फिर एंबुलेंस नहीं मिला तो ठेले पर ही शव को घर ले जाया गया. यह हाल वैशाली में स्वास्थ्य महकमे का है. पढ़ें पूरी खबर..

5. जमुईः शिक्षक परिवार से लेवी मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 11 लाख नकद और 200 कंबल की थी मांग
जमुई पुलिस ने शिक्षक से लेवी मांगने के आरोप में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार (Extortion In Jamui) कर लिया है. पुलिस की कार्रवाई के बाद पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली. पढ़ें पूरी खबर..

6. शराबबंदी के समर्थन में RJD महिला कार्यकर्ताओं का पैदल मार्च, CM जिंदाबाद के लगाए नारे
पटना में राजद कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के समर्थन में लगाए नारे. उन्होंने बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू करने के समर्थन में सड़कों पर उतर कर पैदल मार्च किया और बिहार के मुखिया सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाए. पढ़ें पूरी खबर...

7. दूध देने के बहाने दरवाजा खुलवाया.. फिर बनाया बंधक.. और उसके बाद लूट लिए 15 लाख
नालंदा के एक घर में डकैतों (crime in Nalanda) ने 15 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर की है. सिलाव प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित मनरेगा कर्मी रंजू देवी के घर नकाबपोश अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया. सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी है, पढ़ें पूरी खबर...

8. नवादा में शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम पर माफियाओं ने किया हमला, दो जवान जख्मी
नवादा में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया (Liquor Mafia Attacked Police In Nawada). इस घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हो गये. जिसके बाद पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दस लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

9. दलाई लामा ने 50 हजार अनुयायियों को दी दीक्षा, कहा..'सेवा भाव से होती है बुद्धत्व की प्राप्ति '
बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा ने बोधगया में 50 हजार बौद्ध श्रद्धालुओं को बोधचित की दीक्षा (Dalai Lama Give Diksha to Buddhist devotees) दी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इससे ज्ञान और सेवा भाव से बुद्धत्व की प्राप्ति होती है. आत्मा नाम की वस्तु सत्य नहीं है.

10. बेतिया में घर में लगी भीषण आग, बेटे की शादी का सारा सामान जलकर राख
बेतिया में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. पूरा परिवार बेटे की शादी की तैयारी कर रहा था इसी बीच घर में अचानक आग लग गई और सबकुछ जलकर राख हो गया है. (Fire in house in Bettiah)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.