ETV Bharat / state

बोले नीतीश कुमार- 'पीओगे तो मरोगे ही..', देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - बिहार में जहरीली शराब से मौत

बिहार में जहरीली शराब से मौत मामले में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में अपना जवाब दिया. सीएम ने कहा कि कह रहे थे मत पीओ.. मरोगे.. दारू पीकर मरेगा तो मुआवजा देने का सवाल ही नहीं उठता है. गड़बड़ पिएगा तो मरेगा. सीएम ने इस दौरान विपक्ष से अनुरोध किया और कहा कि कुछ भी कहने से पहले ध्यान रखिए. (CM Nitish Kumar ) (chhapra hooch tragedy)

देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 3:51 PM IST

1. 'पीओगे तो मरोगे ही..' : बोले नीतीश कुमार- 'दारु से मौत पर 1 पैसा भी मुआवजा नहीं'
बिहार में जहरीली शराब से मौत मामले में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में अपना जवाब दिया. सीएम ने कहा कि कह रहे थे मत पीओ.. मरोगे.. दारू पीकर मरेगा तो मुआवजा देने का सवाल ही नहीं उठता है. गड़बड़ पिएगा तो मरेगा. सीएम ने इस दौरान विपक्ष से अनुरोध किया और कहा कि कुछ भी कहने से पहले ध्यान रखिए. (CM Nitish Kumar ) (chhapra hooch tragedy)

2. छपरा जहरीली शराब कांड : अब तक 57 लोगों की मौत, बीजेपी ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन
बिहार में जहरीली शराबकांड (Chhapra Hooch Tragedy) की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. 48 घंटे के अंदर मौत का आंकड़ा 57 तक पहुंच गया है. फिलहाल गुरुवार तक जिला प्रशासन ने 26 मौतों की पुष्टि संदिग्ध पदार्थ पीने की वजह से की है. इधर इस मसले पर विधानसभा में भी खूब हंगामा हो रहा है. बीजेपी ने सदन का वॉकआउट कर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

3. शराब से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, इसमें शामिल सरकारी महकमा भी होगा बेनकाब: भाई बीरेंद्र
Bihar Poisonous Liquor Case बीजेपी के हंगामे पर राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि छपरा शराब कांड से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी.

4. छपरा शराब कांड: नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी BJP का राजभवन मार्च, हत्या का केस दर्ज करने की मांग
Bihar Poisonous Liquor Case शराबबंदी के मामले को लेकर बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है. उसके बाद सरकार के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने गए हैं. उस ज्ञापन में इस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई है. क्योंकि इस सरकार से शराबबंदी पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रही है. राज्य भर के कई जिलों से जहरीले शराब पीने से मौत की खबरें आ रही है. पढ़ें पूरी खबर...

5. मशरक थाने से चोरी हुई स्प्रिट बनी काल.. 57 मौतों का जिम्मेदार कौन ?
बिहार के छपरा में जहरीली शराब कांड के मामले में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिस जहरीली शराब ने लोगों को मौत की नींद सुला दी उसे बनाने के लिए मौत का सामान यानी स्प्रिट की चोरी थाने से की गई थी. मशरक थाने से कई ड्रमों में रखी स्प्रिट गायब है. पढ़ें पूरा मामला.. (bihar hooch tragedy )

6. छपरा के बाद सिवान में जहरीली शराब का कहर, 5 लोगों की मौत
छपरा के बाद सिवान से भी जहरीली शराब से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. यहां 5 लोगों की मौत हो गई है. आशंका जाहिर की जा रही है कि चारों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. (suspicious death in Siwan)

7. बेगूसराय में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका
बिहार के बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत का मामला (Death Due to Poisonous Liquor In Begusarai) सामने आया है. घटना जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. परिजनों ने मृतक का बिना पोस्टमार्टम के लिए दाह-संस्कार कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

8. भोजपुर में एक अनाथ बच्चे की चमकी किस्मत, इटली के दंपति ने लिया गोद
दांपत्य जीवन के 9 साल बीत जाने के बाद भी जब इटली के दंपत्ति को संतान की प्राप्ति नहीं हुई. तब दोनों ने केंद्रीय दत्तक ग्रहण में आवेदन दिया. जिसके बाद उसे यह बच्चा (Italian couple adopted orphaned child) सौंपा गया. पढ़ें पूरी खबर...

9. छपरा शराब कांड में एक्शन : 200 से ज्यादा आरोपियों को पेशी के लिए लाई पुलिस, देखें VIDEO
छपरा में 50 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब से मौत (More than 50 people died due to poisonous liquor) के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं इस मुद्दे को लेकर बिहार विधानसभा से लेकर संसद तक चर्चा हो रही है. सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर एसआईटी जांच की मांग की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

10. बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव की मांग- 'शराबबंदी में खर्च किए गए राशि का जवाब दे सरकार'
बिहार विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने राज्य सरकार से मांग किया है कि शराबबंदी के लिए राज्य सरकार ने कितने राशि खर्च किए हैं. इसकी जानकारी उपलब्ध कराए. अगर नहीं कर सकते तो मगनी के दांत घींसने से कोई फायदा नहीं है. पढ़ें पूरी खबर....

1. 'पीओगे तो मरोगे ही..' : बोले नीतीश कुमार- 'दारु से मौत पर 1 पैसा भी मुआवजा नहीं'
बिहार में जहरीली शराब से मौत मामले में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में अपना जवाब दिया. सीएम ने कहा कि कह रहे थे मत पीओ.. मरोगे.. दारू पीकर मरेगा तो मुआवजा देने का सवाल ही नहीं उठता है. गड़बड़ पिएगा तो मरेगा. सीएम ने इस दौरान विपक्ष से अनुरोध किया और कहा कि कुछ भी कहने से पहले ध्यान रखिए. (CM Nitish Kumar ) (chhapra hooch tragedy)

2. छपरा जहरीली शराब कांड : अब तक 57 लोगों की मौत, बीजेपी ने राज्यपाल को दिया ज्ञापन
बिहार में जहरीली शराबकांड (Chhapra Hooch Tragedy) की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. 48 घंटे के अंदर मौत का आंकड़ा 57 तक पहुंच गया है. फिलहाल गुरुवार तक जिला प्रशासन ने 26 मौतों की पुष्टि संदिग्ध पदार्थ पीने की वजह से की है. इधर इस मसले पर विधानसभा में भी खूब हंगामा हो रहा है. बीजेपी ने सदन का वॉकआउट कर राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा.

3. शराब से जुड़े लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, इसमें शामिल सरकारी महकमा भी होगा बेनकाब: भाई बीरेंद्र
Bihar Poisonous Liquor Case बीजेपी के हंगामे पर राजद के वरिष्ठ नेता भाई बिरेंद्र ने निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने कहा कि छपरा शराब कांड से जुड़े किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी.

4. छपरा शराब कांड: नीतीश के इस्तीफे पर अड़ी BJP का राजभवन मार्च, हत्या का केस दर्ज करने की मांग
Bihar Poisonous Liquor Case शराबबंदी के मामले को लेकर बीजेपी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है. उसके बाद सरकार के विरोध में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने गए हैं. उस ज्ञापन में इस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई है. क्योंकि इस सरकार से शराबबंदी पूरी तरह से सफल नहीं हो पा रही है. राज्य भर के कई जिलों से जहरीले शराब पीने से मौत की खबरें आ रही है. पढ़ें पूरी खबर...

5. मशरक थाने से चोरी हुई स्प्रिट बनी काल.. 57 मौतों का जिम्मेदार कौन ?
बिहार के छपरा में जहरीली शराब कांड के मामले में बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जिस जहरीली शराब ने लोगों को मौत की नींद सुला दी उसे बनाने के लिए मौत का सामान यानी स्प्रिट की चोरी थाने से की गई थी. मशरक थाने से कई ड्रमों में रखी स्प्रिट गायब है. पढ़ें पूरा मामला.. (bihar hooch tragedy )

6. छपरा के बाद सिवान में जहरीली शराब का कहर, 5 लोगों की मौत
छपरा के बाद सिवान से भी जहरीली शराब से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. यहां 5 लोगों की मौत हो गई है. आशंका जाहिर की जा रही है कि चारों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. (suspicious death in Siwan)

7. बेगूसराय में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका
बिहार के बेगूसराय में जहरीली शराब से मौत का मामला (Death Due to Poisonous Liquor In Begusarai) सामने आया है. घटना जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. परिजनों ने मृतक का बिना पोस्टमार्टम के लिए दाह-संस्कार कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

8. भोजपुर में एक अनाथ बच्चे की चमकी किस्मत, इटली के दंपति ने लिया गोद
दांपत्य जीवन के 9 साल बीत जाने के बाद भी जब इटली के दंपत्ति को संतान की प्राप्ति नहीं हुई. तब दोनों ने केंद्रीय दत्तक ग्रहण में आवेदन दिया. जिसके बाद उसे यह बच्चा (Italian couple adopted orphaned child) सौंपा गया. पढ़ें पूरी खबर...

9. छपरा शराब कांड में एक्शन : 200 से ज्यादा आरोपियों को पेशी के लिए लाई पुलिस, देखें VIDEO
छपरा में 50 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब से मौत (More than 50 people died due to poisonous liquor) के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं इस मुद्दे को लेकर बिहार विधानसभा से लेकर संसद तक चर्चा हो रही है. सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर एसआईटी जांच की मांग की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

10. बीजेपी विधान पार्षद नवल किशोर यादव की मांग- 'शराबबंदी में खर्च किए गए राशि का जवाब दे सरकार'
बिहार विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने राज्य सरकार से मांग किया है कि शराबबंदी के लिए राज्य सरकार ने कितने राशि खर्च किए हैं. इसकी जानकारी उपलब्ध कराए. अगर नहीं कर सकते तो मगनी के दांत घींसने से कोई फायदा नहीं है. पढ़ें पूरी खबर....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.