ETV Bharat / state

लालू के कहने पर मंत्री बना और इस्तीफा दिया, देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - Patna High Court On EBC Reservation

सुधाकर सिंह बिहार के कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा (Sudhakar Singh Controversy ) देने के बाद से लगातार बिहार के सिस्टम पर निशाना साध रहे हैं. कैमूर में भी उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए अपनी भड़ास निकाली. इस दौरान उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि 2025 तक एमएलए से कोई मुझे हटा नहीं सकता है. पढ़ें.

Top Ten News of Bihar
Top Ten News of Bihar
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 9:03 PM IST

1. बोले सुधाकर सिंह- 'लालू के कहने पर मंत्री बना और इस्तीफा दिया.. 2025 तक MLA से कोई नहीं हटा सकता'
सुधाकर सिंह बिहार के कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा (Sudhakar Singh Controversy ) देने के बाद से लगातार बिहार के सिस्टम पर निशाना साध रहे हैं. कैमूर में भी उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए अपनी भड़ास निकाली. इस दौरान उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि 2025 तक एमएलए से कोई मुझे हटा नहीं सकता है. पढ़ें.

2. देख लीजिए नीतीश जी.. आपके राज्य में आपकी ही पुलिस शराब पीकर है मस्त
बेगूसराय में शराब के नशे में ड्यूटी करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल (policeman doing duty while drunk in Begusarai) हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. पढ़ें पूरी खबर.

3. आस्था या अंधविश्वास: मसौढ़ी में नवरात्रि के नवमी को लगता है भूतों का मेला, देखें VIDEO
पटना के मसौढ़ी में नवरात्र के नवमी को भूतों का जमघट (Ghost Fair during Navratri in Masaurhi) लगता है. इस मौके पर यहां पर दूर-दूर से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

4. अनोखी मिसाल : पूजा करने वाले सभी हिंदू पर आयोजन समिति में मुस्लिम होते हैं अध्यक्ष
बिहार के बोधगया में मुस्लिम व्यक्ति मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ फेकू मियां की अध्यक्षता में इस वर्ष की दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. गया के लोग इसे अनोखी मिसाल के रूप में भी देख रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5. बिहार की लड़की.. यूपी का लड़का.. लूडो खेलते हुआ प्यार.. शादी में मजहब भी नहीं बनी दीवार
जनपद में ऑनलाइन लूडो गेम (online ludo game) खेलने के दौरान प्रतापगढ़ के लड़के को बिहार की लड़की से प्यार हो गया. सोमवार को प्रेमी युगल ने प्रतापगढ़ के एक मंदिर में शादी कर ली.

6. बिहार नगर निकाय चुनाव को लेकर भिड़ी BJP और JDU, सुमो बोले- 'SC के आदेश को पढ़कर करें टिप्पणी'
बिहार नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत तेज (Politics Over Bihar Municipal Election) है. जबसे नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election 2022) को लेकर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court On EBC Reservation) ने बड़ा फैसला सुनाया. तबसे बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने है. जेडीयू के नेता इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी बता रहे हैं तो वहीं बीजेपी सीएम नीतीश कुमार और महागठबंधन सरकार पर तीखी बयानबाजी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

7. सिवान में कार और स्कोर्पियो की भिड़ंत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
बिहार के सिवान में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. जामो थाना क्षेत्र के गेंहुआ मोड़ के पास कार और स्कोर्पियो की भीषण टक्कर हो गई. सभी घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

8. ईटीवी भारत पर छोटू छलिया ने मां भगवती का गाना गाकर बांधा समा, आप भी देखिए
नवरात्रि के समय में जगह-जगह लोग जगराता का आयोजन करवाते हैं. माता का जागरण के साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में पटना के ऐतिहासिक अखंड वासिनी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे छोटू छलिया ने ईटीवी भारत के माध्यम से कुछ गाने दर्शकों के लिए गाया. बातचीत के दौरान गायक छोटू छलिया ने कहा कि मैं विवादों में नहीं रहता हूं और मेरा कोई विवादों से नाता नहीं है. मैं साफ तौर से भोजपुरी इंडस्ट्री में गंदे गाने गाने वालों से कहूंगा कि दर्शक जब बहिष्कार करने लगेंगे तो अपने आप लोग गंदे गाना छोड़ देंगे.

9. कैमूर में मर्डर: मां ने कहा संपत्ति बंटवारे की बात कल करेंगे, बेटे ने निकाली पिस्टल.. मार दी गोली
बिहार के कैमूर ( Son Killed His Mother In Kaimur) से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. शराब के नशे में एक बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

10. दोस्त की जान बचाने के लिए दे दी अपनी जान, नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
अपने दोस्त को पानी में डूबता देख दूसरा दोस्त उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा. फिर जो हुआ उसने सभी की आंखें नम कर दी. दोनों दोस्तों को बचाया नहीं ( Death by drowning in Vaishali) जा सका. मामला वैशाली के राघोपुर का है. पढ़ें.


1. बोले सुधाकर सिंह- 'लालू के कहने पर मंत्री बना और इस्तीफा दिया.. 2025 तक MLA से कोई नहीं हटा सकता'
सुधाकर सिंह बिहार के कृषि मंत्री के पद से इस्तीफा (Sudhakar Singh Controversy ) देने के बाद से लगातार बिहार के सिस्टम पर निशाना साध रहे हैं. कैमूर में भी उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए अपनी भड़ास निकाली. इस दौरान उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि 2025 तक एमएलए से कोई मुझे हटा नहीं सकता है. पढ़ें.

2. देख लीजिए नीतीश जी.. आपके राज्य में आपकी ही पुलिस शराब पीकर है मस्त
बेगूसराय में शराब के नशे में ड्यूटी करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल (policeman doing duty while drunk in Begusarai) हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. पढ़ें पूरी खबर.

3. आस्था या अंधविश्वास: मसौढ़ी में नवरात्रि के नवमी को लगता है भूतों का मेला, देखें VIDEO
पटना के मसौढ़ी में नवरात्र के नवमी को भूतों का जमघट (Ghost Fair during Navratri in Masaurhi) लगता है. इस मौके पर यहां पर दूर-दूर से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

4. अनोखी मिसाल : पूजा करने वाले सभी हिंदू पर आयोजन समिति में मुस्लिम होते हैं अध्यक्ष
बिहार के बोधगया में मुस्लिम व्यक्ति मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ फेकू मियां की अध्यक्षता में इस वर्ष की दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. गया के लोग इसे अनोखी मिसाल के रूप में भी देख रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5. बिहार की लड़की.. यूपी का लड़का.. लूडो खेलते हुआ प्यार.. शादी में मजहब भी नहीं बनी दीवार
जनपद में ऑनलाइन लूडो गेम (online ludo game) खेलने के दौरान प्रतापगढ़ के लड़के को बिहार की लड़की से प्यार हो गया. सोमवार को प्रेमी युगल ने प्रतापगढ़ के एक मंदिर में शादी कर ली.

6. बिहार नगर निकाय चुनाव को लेकर भिड़ी BJP और JDU, सुमो बोले- 'SC के आदेश को पढ़कर करें टिप्पणी'
बिहार नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासत तेज (Politics Over Bihar Municipal Election) है. जबसे नगर निकाय चुनाव (Bihar Municipal Election 2022) को लेकर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court On EBC Reservation) ने बड़ा फैसला सुनाया. तबसे बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने है. जेडीयू के नेता इसके लिए केंद्र सरकार को दोषी बता रहे हैं तो वहीं बीजेपी सीएम नीतीश कुमार और महागठबंधन सरकार पर तीखी बयानबाजी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

7. सिवान में कार और स्कोर्पियो की भिड़ंत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल
बिहार के सिवान में सड़क हादसा हुआ है, जिसमें आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. जामो थाना क्षेत्र के गेंहुआ मोड़ के पास कार और स्कोर्पियो की भीषण टक्कर हो गई. सभी घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

8. ईटीवी भारत पर छोटू छलिया ने मां भगवती का गाना गाकर बांधा समा, आप भी देखिए
नवरात्रि के समय में जगह-जगह लोग जगराता का आयोजन करवाते हैं. माता का जागरण के साथ भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में पटना के ऐतिहासिक अखंड वासिनी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे छोटू छलिया ने ईटीवी भारत के माध्यम से कुछ गाने दर्शकों के लिए गाया. बातचीत के दौरान गायक छोटू छलिया ने कहा कि मैं विवादों में नहीं रहता हूं और मेरा कोई विवादों से नाता नहीं है. मैं साफ तौर से भोजपुरी इंडस्ट्री में गंदे गाने गाने वालों से कहूंगा कि दर्शक जब बहिष्कार करने लगेंगे तो अपने आप लोग गंदे गाना छोड़ देंगे.

9. कैमूर में मर्डर: मां ने कहा संपत्ति बंटवारे की बात कल करेंगे, बेटे ने निकाली पिस्टल.. मार दी गोली
बिहार के कैमूर ( Son Killed His Mother In Kaimur) से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. शराब के नशे में एक बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

10. दोस्त की जान बचाने के लिए दे दी अपनी जान, नदी में डूबने से दो युवकों की मौत
अपने दोस्त को पानी में डूबता देख दूसरा दोस्त उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा. फिर जो हुआ उसने सभी की आंखें नम कर दी. दोनों दोस्तों को बचाया नहीं ( Death by drowning in Vaishali) जा सका. मामला वैशाली के राघोपुर का है. पढ़ें.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.