ETV Bharat / state

दरभंगा और नालंदा समेत बिहार में कई जगहों पर NIA का छापा, जानें बिहार की बड़ी खबरें - ईटीवी न्यूज बिहार

Phulwari Sharif Terror Module: दरभंगा और नालंदा समेत बिहार में कई जगहों पर NIA का छापा, CID ऑफिसर बनकर लोगों से ऐंठते थे रुपये, मधुबनी में महिला समेत 7 शातिर गिरफ्तार, नीचे पढ़ें पूरी खबर...

c
c
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 10:58 AM IST

1. Phulwari Sharif Terror Module: दरभंगा और नालंदा समेत बिहार में कई जगहों पर NIA का छापा

पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif terror Module) मामले में एनआईए की टीम आज पटना, दरभंगा, मोतिहारी और नालंदा में एक साथ छापेमारी कर रही है. जहां कई आरोपियों के ठिकानों पर जांच जारी है. फुलवारीशरीफ थाने में दर्ज पीएफआई और गजवा-ए-हिंद (Ghazwa e Hind) जिहादी मॉड्यूल के दोनों मामले को एनआईए ने पूरी तरह से अपने हाथों में ले लिया है.

2.'तूहो लाईने में हो.. बूझी बहिन', CBI रेड पर भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी तो मांझी की बहू ने दी सलाह

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पुत्रवधू दीपा मांझी (Deepa Manjhi) ने हमला बोलते हुए कहा कि 'नरेन्द्र मोदी जी अईसन नेता हैं ना कि उनकर राज में भारत का पईसा मार के कहियो रहोगी ना.' पढ़ें पूरी खबर...

3.CID ऑफिसर बनकर लोगों से ऐंठते थे रुपये, मधुबनी में महिला समेत 7 शातिर गिरफ्तार

मधुबनी में सात फर्जी CID को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कई सामाग्रियां बरामद की गई है. इन सातों सीआईडी में एक महिला फर्जी सीआईडी भी शामिल थी. पढ़ें पूरी खबर...

4. बहू ने की शौचालय बनवाने की जिद तो ससुराल वालों ने घर से निकाला, पति ने कहा- 'जाओ अपने पापा से पैसे लेकर आओ'

बिहार के वैशाली में एक बहू ने घर में शौचालय बनवाने की जिद कर दी. उसकी इस जिद्द से तंग आकर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया, लेकिन शौचालय बनवाना जरूरी नहीं समझा. अब सवाल ये उठता है कि सरकार स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign In Bihar) को लेकर लोगों को बाहर में शौच के लिए मना तो करती है, लेकिन आज भी लोगों में इसे लेकर जागरूकता की कमी है.

5.जमीन विवाद में मां-बेटे को मारी गोली, आरोपी पिता-पुत्र फरार
भोजपुर में जमीन विवाद (Land Dispute In Bhojpur) के कारण गोलीबारी हुई है. आरोप के मुताबिक एक शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी भाभी और भतीजे को गोली मारकर जख्मी कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

6.'अग्निवीरों को केंद्रीय सुरक्षा बल में 10 फीसदी आरक्षण पर सैद्धांतिक सहमति'- सुशील मोदी
केन्द्र की अग्निपथ योजना ( Central Agnipath Scheme) को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि अग्निवीरों को केंद्रीय सुरक्षा बल में भर्ती में आरक्षण के प्रावधानों में छूट देने के मुद्दे पर सरकार ने बताया कि रक्षा बलों में चार साल की अवधि पूरी करने के बाद जब पूर्व अग्निवीरों का पहला बैच भर्ती के लिए उपलब्ध होगा, तो उन्हें (पूर्व अग्निवीरों को) आरक्षण के प्रावधान के अनुरूप 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है.

7.सरकारी स्कूलों में जुमे को छुट्टी पर बोले जेडीयू MLC- 'अगर लोग चाहते हैं तो हर्ज क्या है?'
झारखंड के बाद बिहार में भी सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार की छुट्टी होने का मामला विवादित हो चुका है. इस मामले पर जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर (JDU MLC Khalid Anwar) ने कहा कि लोग अगर चाहते हैं, तो इसमें हर्ज ही क्या है.

8.हो जाएं अलर्ट! बिहार में आज से तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश
इस बार उत्तर भारत का बड़ा क्षेत्र बारिश के लिए तरस रहा है. खेत में दरारें आ गई है. नदियां सूख गई है. किसान परेशान है. हालांकि इसी बीच मौसम विभाग ने राहत भरी भविष्यवाणी की है. IMD की मानें तो आज से तीन दिनों तक बिहार में झमाझम बारिश होगी. पढ़ें पूरी खबर

9.हर सावन में 1 क्विंटल लाल मिर्च से हवन, 12 साल से फूल-पत्ती खाकर जिंदा है ये बाबा
घर में अगर दाल छौंका जाए तो खांसते-खांसते हालत खराब हो जाती है लेकिन बिहार के छपरा में एक बाबा (Jairam Das Of Chapra) ऐसे हैं जो सावन के महीने में 1 क्विंटल सूखी लाल मिर्च से हवन करते हैं. इतना ही नहीं बाबा का दावा है कि उन्होंने 12 साल से भोजन नहीं किया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

10.Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत
बिहार में 5 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाहर निकलने से पहले आज आपके जिले में तेल की कीमत क्या है, यहां जान लें....

1. Phulwari Sharif Terror Module: दरभंगा और नालंदा समेत बिहार में कई जगहों पर NIA का छापा

पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल (Phulwari Sharif terror Module) मामले में एनआईए की टीम आज पटना, दरभंगा, मोतिहारी और नालंदा में एक साथ छापेमारी कर रही है. जहां कई आरोपियों के ठिकानों पर जांच जारी है. फुलवारीशरीफ थाने में दर्ज पीएफआई और गजवा-ए-हिंद (Ghazwa e Hind) जिहादी मॉड्यूल के दोनों मामले को एनआईए ने पूरी तरह से अपने हाथों में ले लिया है.

2.'तूहो लाईने में हो.. बूझी बहिन', CBI रेड पर भड़कीं लालू की बेटी रोहिणी तो मांझी की बहू ने दी सलाह

लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पुत्रवधू दीपा मांझी (Deepa Manjhi) ने हमला बोलते हुए कहा कि 'नरेन्द्र मोदी जी अईसन नेता हैं ना कि उनकर राज में भारत का पईसा मार के कहियो रहोगी ना.' पढ़ें पूरी खबर...

3.CID ऑफिसर बनकर लोगों से ऐंठते थे रुपये, मधुबनी में महिला समेत 7 शातिर गिरफ्तार

मधुबनी में सात फर्जी CID को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कई सामाग्रियां बरामद की गई है. इन सातों सीआईडी में एक महिला फर्जी सीआईडी भी शामिल थी. पढ़ें पूरी खबर...

4. बहू ने की शौचालय बनवाने की जिद तो ससुराल वालों ने घर से निकाला, पति ने कहा- 'जाओ अपने पापा से पैसे लेकर आओ'

बिहार के वैशाली में एक बहू ने घर में शौचालय बनवाने की जिद कर दी. उसकी इस जिद्द से तंग आकर ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया, लेकिन शौचालय बनवाना जरूरी नहीं समझा. अब सवाल ये उठता है कि सरकार स्वच्छता अभियान (Cleanliness campaign In Bihar) को लेकर लोगों को बाहर में शौच के लिए मना तो करती है, लेकिन आज भी लोगों में इसे लेकर जागरूकता की कमी है.

5.जमीन विवाद में मां-बेटे को मारी गोली, आरोपी पिता-पुत्र फरार
भोजपुर में जमीन विवाद (Land Dispute In Bhojpur) के कारण गोलीबारी हुई है. आरोप के मुताबिक एक शख्स ने अपने बेटे के साथ मिलकर अपनी भाभी और भतीजे को गोली मारकर जख्मी कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

6.'अग्निवीरों को केंद्रीय सुरक्षा बल में 10 फीसदी आरक्षण पर सैद्धांतिक सहमति'- सुशील मोदी
केन्द्र की अग्निपथ योजना ( Central Agnipath Scheme) को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि अग्निवीरों को केंद्रीय सुरक्षा बल में भर्ती में आरक्षण के प्रावधानों में छूट देने के मुद्दे पर सरकार ने बताया कि रक्षा बलों में चार साल की अवधि पूरी करने के बाद जब पूर्व अग्निवीरों का पहला बैच भर्ती के लिए उपलब्ध होगा, तो उन्हें (पूर्व अग्निवीरों को) आरक्षण के प्रावधान के अनुरूप 10 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया गया है.

7.सरकारी स्कूलों में जुमे को छुट्टी पर बोले जेडीयू MLC- 'अगर लोग चाहते हैं तो हर्ज क्या है?'
झारखंड के बाद बिहार में भी सरकारी स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार की छुट्टी होने का मामला विवादित हो चुका है. इस मामले पर जदयू विधान पार्षद खालिद अनवर (JDU MLC Khalid Anwar) ने कहा कि लोग अगर चाहते हैं, तो इसमें हर्ज ही क्या है.

8.हो जाएं अलर्ट! बिहार में आज से तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश
इस बार उत्तर भारत का बड़ा क्षेत्र बारिश के लिए तरस रहा है. खेत में दरारें आ गई है. नदियां सूख गई है. किसान परेशान है. हालांकि इसी बीच मौसम विभाग ने राहत भरी भविष्यवाणी की है. IMD की मानें तो आज से तीन दिनों तक बिहार में झमाझम बारिश होगी. पढ़ें पूरी खबर

9.हर सावन में 1 क्विंटल लाल मिर्च से हवन, 12 साल से फूल-पत्ती खाकर जिंदा है ये बाबा
घर में अगर दाल छौंका जाए तो खांसते-खांसते हालत खराब हो जाती है लेकिन बिहार के छपरा में एक बाबा (Jairam Das Of Chapra) ऐसे हैं जो सावन के महीने में 1 क्विंटल सूखी लाल मिर्च से हवन करते हैं. इतना ही नहीं बाबा का दावा है कि उन्होंने 12 साल से भोजन नहीं किया है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट

10.Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, यहां चेक करें बिहार में तेल की कीमत
बिहार में 5 दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाहर निकलने से पहले आज आपके जिले में तेल की कीमत क्या है, यहां जान लें....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.