ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह ने समझाया RSS का मतलब, देखें अबतक की बड़ी खबरें - Presidential Election 2022

बिहार के पटना से 6 संदिग्ध इस्लामिक आतंकियों को पकड़ा है, जबकि एनआईए को 20 की तलाश है. सबसे बड़ी और चौंकाने वाली बात है कि आतंकी मिशन 2047 (Terror Mission 2047) में प्रबुद्ध वर्ग के लोग लगे हुए हैं. टेरर का कारोबारी कनेक्शन भी सामने आया है. 10 पटना के संदिग्धों में बिजनेसमैम, कॉलेज कर्मचारी यहां तक की रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. देखें अबतक की बड़ी खबरें..

top ten news of bihar
top ten news of bihar
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 3:08 PM IST

1. Presidential Election 2022: पटना दौरे पर राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा, 3 बजे विपक्षी नेताओं से मिलेंगे
18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) को लेकर यशवंत सिन्हा आज पटना में हैं. वे राजधानी के मौर्या होटल में तीन बजे के करीब महागठबंधन के नेताओं से रूबरू होंगे. उन्हें संबोधित करेंगे और अपने पक्ष में माहौल बनाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

2. गिरिराज सिंह ने समझाया RSS का मतलब, कहा- एजेंडावादियों को समझ नहीं आएगी
पटना पुलिस द्वारा गुरुवार को प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (PFI) से कथित रूप से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद, SSP ने कट्टरपंथी संगठन की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से की थी. पटना एसएसपी के बयान के बाद बिहार में सियासत तेज है. पढ़ें पूरी खबर

3. सीतामढ़ी: घर में सोये युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या
सीतामढ़ी के सुप्पी खरहीया टोला बांध (Suppi Kharhiya Tola Dam of Sitamarhi) पर घर में सोए एक युवक की शुक्रवार तड़के अपराधियों ने गला काटकर हत्या (murder by slitting throat) कर दी. युवक किराने की दुकान चलाता था.

4. 'मिशन इस्लामिक स्टेट 2047' में अबतक 6 गिरफ्तार, 20 की NIA को तलाश
बिहार के पटना से 6 संदिग्ध इस्लामिक आतंकियों को पकड़ा है, जबकि एनआईए को 20 की तलाश है. सबसे बड़ी और चौंकाने वाली बात है कि आतंकी मिशन 2047 ( Terror Mission 2047) में प्रबुद्ध वर्ग के लोग लगे हुए हैं. टेरर का कारोबारी कनेक्शन भी सामने आया है. 10 पटना के संदिग्धों में बिजनेसमैम, कॉलेज कर्मचारी यहां तक की रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

5. 'स्कूलों में शिक्षक जींस और टी-शर्ट पहनकर ना आएं', वैशाली में शिक्षा विभाग का आदेश
हाल ही में कुर्ता पजामा पहने स्कूल में एक शिक्षक को डांटते हुए डीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कई जिलों में शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया. अब वैशाली के डीईओ वीरेंद्र नारायण शाही (DEO Virendra Narayan Shahi) ने तो एक पत्र जारी कर शिक्षकों के जींस टीशर्ट और कुर्ता पजामा पहनने पर रोक ही लगा दी.

6. इंग्लैंड से आए अतिथियों का जोरदार स्वागत, बोधगया में चलाते हैं 'मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट'
इंग्लैंड से बोधगया आये आगंतुक (Bodhgaya visitors from England) सीधे मम्मी जी चैरिटेबल ट्रस्ट पहुंचे. वहां जाकर उनलोगों ने सभी चीजों की जानकारी ली. उसके बाद और भी मदद करने के लिए खुद मेहनत करने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर...

7. पटना के मैथमेटिक्स कोचिंग संस्थान में तोड़फोड़, फ्री में एडमिशन नहीं करने पर संचालक को पीटा
पटना में कुछ छात्रों और दलालों ने मुसल्लेपुर हाट के पास स्थित मैथमेटिक्स की कोचिंग संस्थान में जमकर तोड़फोड़ की और संचालक को भी पीट डाला. इस पूरी घटना का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसके अधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

8. दहेज के लिए ले ली जान, नालंदा में दो विवाहिताओं की जहर से मौत
बिहार के नालंदा (Nalanda Crime News) में दहेज की वेदी में दो विवाहिताओं की बलि चढ़ा दी गई. दोनों ही मामलों में ससुराल वाले रुपयों के लिए महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट करते थे और डिमांड पूरी नहीं होने पर जहर देकर मार डाला. पढ़ें पूरा मामला

9. बक्सर में पिस्तौल और गोलियों के साथ दबोचा गया ट्रेन लूट का सरगना
बक्सर में आरपीएफ( Railway Protection Force) और जीआरपी (Government Railway Police) ने गुरुवार की रात एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. अशोक यादव नाम का यह अपराधी 35 वर्ष पूर्व हुई महानंदा एक्सप्रेस लूट कांड का मुख्य सरगना (kingpin of train robbery) रहा है. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल और तीन कारतूस भी जब्त हुए हैं.

10. नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, महदेईया स्टेशन पर चल रहा दोहरीकरण का काम
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार (CPRO of East Central Railway Virendra Kumar) ने बताया कि महदेईया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (non interlocking work at mahdeiya railway station) के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.

1. Presidential Election 2022: पटना दौरे पर राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा, 3 बजे विपक्षी नेताओं से मिलेंगे
18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) को लेकर यशवंत सिन्हा आज पटना में हैं. वे राजधानी के मौर्या होटल में तीन बजे के करीब महागठबंधन के नेताओं से रूबरू होंगे. उन्हें संबोधित करेंगे और अपने पक्ष में माहौल बनाएंगे. पढ़ें पूरी खबर...

2. गिरिराज सिंह ने समझाया RSS का मतलब, कहा- एजेंडावादियों को समझ नहीं आएगी
पटना पुलिस द्वारा गुरुवार को प्रतिबंधित संगठन पीएफआई (PFI) से कथित रूप से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार करने के बाद, SSP ने कट्टरपंथी संगठन की तुलना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से की थी. पटना एसएसपी के बयान के बाद बिहार में सियासत तेज है. पढ़ें पूरी खबर

3. सीतामढ़ी: घर में सोये युवक की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या
सीतामढ़ी के सुप्पी खरहीया टोला बांध (Suppi Kharhiya Tola Dam of Sitamarhi) पर घर में सोए एक युवक की शुक्रवार तड़के अपराधियों ने गला काटकर हत्या (murder by slitting throat) कर दी. युवक किराने की दुकान चलाता था.

4. 'मिशन इस्लामिक स्टेट 2047' में अबतक 6 गिरफ्तार, 20 की NIA को तलाश
बिहार के पटना से 6 संदिग्ध इस्लामिक आतंकियों को पकड़ा है, जबकि एनआईए को 20 की तलाश है. सबसे बड़ी और चौंकाने वाली बात है कि आतंकी मिशन 2047 ( Terror Mission 2047) में प्रबुद्ध वर्ग के लोग लगे हुए हैं. टेरर का कारोबारी कनेक्शन भी सामने आया है. 10 पटना के संदिग्धों में बिजनेसमैम, कॉलेज कर्मचारी यहां तक की रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर भी शामिल हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

5. 'स्कूलों में शिक्षक जींस और टी-शर्ट पहनकर ना आएं', वैशाली में शिक्षा विभाग का आदेश
हाल ही में कुर्ता पजामा पहने स्कूल में एक शिक्षक को डांटते हुए डीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद कई जिलों में शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लिया. अब वैशाली के डीईओ वीरेंद्र नारायण शाही (DEO Virendra Narayan Shahi) ने तो एक पत्र जारी कर शिक्षकों के जींस टीशर्ट और कुर्ता पजामा पहनने पर रोक ही लगा दी.

6. इंग्लैंड से आए अतिथियों का जोरदार स्वागत, बोधगया में चलाते हैं 'मम्मी जी एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट'
इंग्लैंड से बोधगया आये आगंतुक (Bodhgaya visitors from England) सीधे मम्मी जी चैरिटेबल ट्रस्ट पहुंचे. वहां जाकर उनलोगों ने सभी चीजों की जानकारी ली. उसके बाद और भी मदद करने के लिए खुद मेहनत करने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर...

7. पटना के मैथमेटिक्स कोचिंग संस्थान में तोड़फोड़, फ्री में एडमिशन नहीं करने पर संचालक को पीटा
पटना में कुछ छात्रों और दलालों ने मुसल्लेपुर हाट के पास स्थित मैथमेटिक्स की कोचिंग संस्थान में जमकर तोड़फोड़ की और संचालक को भी पीट डाला. इस पूरी घटना का एक वीडियो फुटेज भी सामने आया है, जिसके अधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

8. दहेज के लिए ले ली जान, नालंदा में दो विवाहिताओं की जहर से मौत
बिहार के नालंदा (Nalanda Crime News) में दहेज की वेदी में दो विवाहिताओं की बलि चढ़ा दी गई. दोनों ही मामलों में ससुराल वाले रुपयों के लिए महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट करते थे और डिमांड पूरी नहीं होने पर जहर देकर मार डाला. पढ़ें पूरा मामला

9. बक्सर में पिस्तौल और गोलियों के साथ दबोचा गया ट्रेन लूट का सरगना
बक्सर में आरपीएफ( Railway Protection Force) और जीआरपी (Government Railway Police) ने गुरुवार की रात एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. अशोक यादव नाम का यह अपराधी 35 वर्ष पूर्व हुई महानंदा एक्सप्रेस लूट कांड का मुख्य सरगना (kingpin of train robbery) रहा है. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल और तीन कारतूस भी जब्त हुए हैं.

10. नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें रद्द, महदेईया स्टेशन पर चल रहा दोहरीकरण का काम
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार (CPRO of East Central Railway Virendra Kumar) ने बताया कि महदेईया रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य (non interlocking work at mahdeiya railway station) के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.