ETV Bharat / state

पटना में 16 दिनों से गायब बच्ची हुई बरामद, जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

पटना (Kidnapping In Patna) में 16 दिन पूर्व अचानक गायब हुई बच्ची सकुशल बरामद हो गई है. पुलिस ने बच्ची के बरामदगी के साथ ही मुख्य सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पढे़ं पूरी खबर..

Top Ten News of Bihar
Top Ten News of Bihar
author img

By

Published : Jul 8, 2022, 9:11 PM IST

1. पटना में 16 दिनों से गायब बच्ची हुई बरामद, मुख्य सरगना समेत 6 गिरफ्तार
पटना (Kidnapping In Patna) में 16 दिन पूर्व अचानक गायब हुई बच्ची सकुशल बरामद हो गई है. पुलिस ने बच्ची के बरामदगी के साथ ही मुख्य सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पढे़ं पूरी खबर..

2. राहुल गांधी ने लालू यादव से की मुलाकात, जाना हाल
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (lalu health update) की तबीयत पहले से बेहतर हुई है. वहीं आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स में लालू से मुलाकात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पढ़ें पूरी खबर..

3. गोलापगंज में JDU विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय सहित 65 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जदयू विधायक व उनके भाई सतीश पाण्डेय सहित 65 समर्थकों पर जमीन कब्जा करने का आरोप (land grab allegation) लगा है. मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वरीय अधिकारियों के निगरानी में जांच जारी है. वहीं विधायक ने शिकायत को बेबुनियाद बताया है. पढ़ें पूरी खबर..

4. एक ही सड़क निर्माण का कभी विधायक तो कभी सांसद ने किया शिलान्यास, उलझन में जनता
एक ही सड़क के निर्माण का शिलान्यास ( foundation stone of road)दो बार होने से जनता उलझन में पड़ गई है. ठेकेदार ने चार माह के अंतराल पर एक सांसद और एक विधायक का दो शिलापट्ट (MLA and MP board )लगा दिया है. एक ही ग्रामीण सड़क का विधायक चेतन आनंद ने 12 फरवरी 2022 को शिलान्यास किया था. उसी सड़क का सांसद रमा देवी ने 6 जुलाई 2022 को शिलान्यास किया.

5. बगहा: मिड डे मील की खिचड़ी कम पड़ी तो आपस में मारपीट करने लगे दो शिक्षक
पश्चिम चंपारण के एक स्कूल में खिचड़ी को लेकर दो शिक्षक आपस में भिड़ गये (Fight Over Mid-Day Meal In Bagaha). विवाद इतना बढ़ गया की दोनों मारपीट पर उतारू हो गये. विवाद को बढ़ता देख स्कूल के अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग किया. घटना की जानकारी बीईओ को दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

6. पटना के जैन परिवार ने पेश की मिसाल, अब तक 4 लोग कर चुके हैं नेत्रदान
बिहार के पटना का जैन परिवार (Paras Jain family of Patna) लोगों के लिए मिसाल बन गया है. परिवार के चार लोगों ने अबतक नेत्रदान किया है. चार लोगों के अंधेरी जिंदगी में रंग भरने वाला यह परिवार दूसरों को भी जागरुक कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

7. मोतिहारी : मिठाई बनाने के दौरान सिलेंडर पाइप में लगी आग, चार लोग झुलसे
मोतिहारी में मिठाई बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के लिकेज से पाइप में आग लग गई. दुकान में काम करने वाले चार कारीगर सिलेंडर में लगी आग को बुझाने में गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनमें से दो कारीगरों की स्थिति नाजूक बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

8. बिहटा में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई, बालू लदे आठ ट्रैक्टर जब्त
बिहटा में जिला खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध बालू लदे आठ ट्रैक्टर और तीन लोडर वाहन (Action Against Land Mafia) जब्त किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. सूचना मिली थी कि सोनतटीय इलाके में अवैध बालू खनन किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

9. नवादा में अवैध बालू खनन में 32 ट्रैक्टर जब्त, 4 चालक गिरफ्तार, कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप
नवादा में बालू माफियाओं (Sand Mafia In Nawada) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है. इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है. पुलिस-प्रशासन की ओर की जा रही कार्रवाई से जिले में बालू माफियाओं में हड़कंप है.

10. आजादी का 'अमृत महोत्सव' : आरपीएफ ने किया एकता दौड़ का आयोजन
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 'अमृत महोत्सव' के तहत शुक्रवार को छपरा जंक्शन रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) की ओर से छपरा शहर में करीब 8 किलोमीटर की एकता दौड़ का आयोजन (RPF Organized Unity Race At Chapra) किया गया. इस एकता दौड़ में आरपीएफ और आरपीएसएफ के 55 अधिकारी और जवान शामिल थे.

1. पटना में 16 दिनों से गायब बच्ची हुई बरामद, मुख्य सरगना समेत 6 गिरफ्तार
पटना (Kidnapping In Patna) में 16 दिन पूर्व अचानक गायब हुई बच्ची सकुशल बरामद हो गई है. पुलिस ने बच्ची के बरामदगी के साथ ही मुख्य सरगना समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पढे़ं पूरी खबर..

2. राहुल गांधी ने लालू यादव से की मुलाकात, जाना हाल
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (lalu health update) की तबीयत पहले से बेहतर हुई है. वहीं आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स में लालू से मुलाकात कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. पढ़ें पूरी खबर..

3. गोलापगंज में JDU विधायक अमरेन्द्र कुमार पांडेय सहित 65 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
जदयू विधायक व उनके भाई सतीश पाण्डेय सहित 65 समर्थकों पर जमीन कब्जा करने का आरोप (land grab allegation) लगा है. मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वरीय अधिकारियों के निगरानी में जांच जारी है. वहीं विधायक ने शिकायत को बेबुनियाद बताया है. पढ़ें पूरी खबर..

4. एक ही सड़क निर्माण का कभी विधायक तो कभी सांसद ने किया शिलान्यास, उलझन में जनता
एक ही सड़क के निर्माण का शिलान्यास ( foundation stone of road)दो बार होने से जनता उलझन में पड़ गई है. ठेकेदार ने चार माह के अंतराल पर एक सांसद और एक विधायक का दो शिलापट्ट (MLA and MP board )लगा दिया है. एक ही ग्रामीण सड़क का विधायक चेतन आनंद ने 12 फरवरी 2022 को शिलान्यास किया था. उसी सड़क का सांसद रमा देवी ने 6 जुलाई 2022 को शिलान्यास किया.

5. बगहा: मिड डे मील की खिचड़ी कम पड़ी तो आपस में मारपीट करने लगे दो शिक्षक
पश्चिम चंपारण के एक स्कूल में खिचड़ी को लेकर दो शिक्षक आपस में भिड़ गये (Fight Over Mid-Day Meal In Bagaha). विवाद इतना बढ़ गया की दोनों मारपीट पर उतारू हो गये. विवाद को बढ़ता देख स्कूल के अन्य शिक्षकों ने बीच बचाव करते हुए दोनों को अलग किया. घटना की जानकारी बीईओ को दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

6. पटना के जैन परिवार ने पेश की मिसाल, अब तक 4 लोग कर चुके हैं नेत्रदान
बिहार के पटना का जैन परिवार (Paras Jain family of Patna) लोगों के लिए मिसाल बन गया है. परिवार के चार लोगों ने अबतक नेत्रदान किया है. चार लोगों के अंधेरी जिंदगी में रंग भरने वाला यह परिवार दूसरों को भी जागरुक कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

7. मोतिहारी : मिठाई बनाने के दौरान सिलेंडर पाइप में लगी आग, चार लोग झुलसे
मोतिहारी में मिठाई बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के लिकेज से पाइप में आग लग गई. दुकान में काम करने वाले चार कारीगर सिलेंडर में लगी आग को बुझाने में गंभीर रूप से झुलस गए हैं, जिनमें से दो कारीगरों की स्थिति नाजूक बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

8. बिहटा में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई, बालू लदे आठ ट्रैक्टर जब्त
बिहटा में जिला खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध बालू लदे आठ ट्रैक्टर और तीन लोडर वाहन (Action Against Land Mafia) जब्त किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. सूचना मिली थी कि सोनतटीय इलाके में अवैध बालू खनन किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

9. नवादा में अवैध बालू खनन में 32 ट्रैक्टर जब्त, 4 चालक गिरफ्तार, कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप
नवादा में बालू माफियाओं (Sand Mafia In Nawada) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है. इस दौरान बड़ी संख्या में अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ा गया है. पुलिस-प्रशासन की ओर की जा रही कार्रवाई से जिले में बालू माफियाओं में हड़कंप है.

10. आजादी का 'अमृत महोत्सव' : आरपीएफ ने किया एकता दौड़ का आयोजन
आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 'अमृत महोत्सव' के तहत शुक्रवार को छपरा जंक्शन रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) की ओर से छपरा शहर में करीब 8 किलोमीटर की एकता दौड़ का आयोजन (RPF Organized Unity Race At Chapra) किया गया. इस एकता दौड़ में आरपीएफ और आरपीएसएफ के 55 अधिकारी और जवान शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.