ETV Bharat / state

पति की दूसरी शादी से नाराज बीवी ने पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - etv bihar

नालंदा में एक बच्चे ने सीएम नीतीश के सामने सच बोलने की हिम्मत दिखाई है. दरअसल, मुख्यमंत्री नालंदा में जनसंवाद कार्यक्रम (Jan Samvad Program In Nalanda) में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे. इसी दौरान एक बच्चे ने शिक्षा और शराबबंदी पर सरकार के दावे की पोल खोलकर रख दी. आगे पढ़ें पूरी खबर..

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : May 14, 2022, 5:25 PM IST

1. CM नीतीश से बच्चे की गुहार- 'हमको पढ़ना है सर! सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती, मेरे पापा शराब पी जाते हैं'नालंदा:
कहते हैं कि बच्चों में भगवान बसते हैं. बच्चे कभी झूठ नहीं बोलते. नालंदा के एक बच्चे ने इसी कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है. नालंदा का हरनौत प्रखंड (Harnaut Block of Nalanda) के अंतर्गत नीमा कौल गांव के क्लास 6 में पढ़ने वाले छोटे से बच्चे सोनू कुमार ने सच कर दिखाया है. दरअसल, कल्याण विगहा गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Kalyan Bigha village) अपनी पत्नी स्वर्गीय मंजू सिन्हा की 16वीं पुण्यतिथि के मौके पर पहुंचे थे.

2. पति की दूसरी शादी से नाराज बीवी ने पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, परिवार के सभी 4 सदस्य जिंदा जले
पति ने बच्चे की ख्वाहिश में दूसरी शादी कर ली. यह बात पहली पत्नी को नागवार गुजरी. पत्नी ने पेट्रोल छिड़कर पूरे घर को आग के हवाले कर दिया. अब इस घर का कोई भी सदस्य जीवित नहीं है. मामला बिहार के दरभंगा (Four Burnt Alive In Darbhanga) का है.

3. पत्नी की मौत के गम में बन गया था देवदास, संदिग्ध हालत में हुई उसकी मौत, अनाथ हो गया 12 साल का बेटा
सिवान में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Person Died in Siwan) हो गयी है. पत्नी की मौत के बाद वह शराब पीने लगा था. अब उसकी मौत हो गयी है. हालांकि उसकी मौत की असली वजह की पुष्टि नहीं अभी नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

4. तेजस्वी उड़न खटोला में मनाते हैं बर्थडे, पहनते हैं डेढ़ लाख की चप्पल, मजाक थी पदयात्रा की बात: BJP
तेजस्वी यादव के पदयात्रा की घोषणा मजाक थी. वह चाहते थे कि यात्रा किसी तरह से टल जाए. सीएम नीतीश ने मुलाकात कर उनकी प्रतिष्ठा बचा ली. उड़न खटोला में जन्मदिन मानाने वाले और डेढ़ लाख की चप्पल पहनने वाले क्या पदयात्रा करेंगे? भाजपा ने तेजस्वी पर जातीय जनगणना (Caste Census In Bihar) को लेकर निशाना साधा है.


5. वैशाली में उपमुखिया के पति की हत्या के बाद बवाल, सड़क जाम से आवागमन ठप
वैशाली में अगल-अलग हुई ऐआपराधिक घटानाओं में दो लोगों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने तीन जगहों पर सड़क को जाम (Road Jam After Murder In Vaishali) कर दिया. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे महनार एसडीपीओ नें लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.

6. यात्रीगण कृपया ध्यान दें : ट्रेन के जनरल टिकटों की बिक्री अब प्राइवेट कर्मचारी करेंगे
प्राइवेट ट्रेनों के संचालन के बाद अब रेलवे जनरल टिकटों की बिक्री का काम भी प्राइवेट कर्मचारियों को सौंपने जा रही है (general tickets in railway). इसके लिए बाकायदा टेंडर निकाल कर टिकट बुकिंग एजेंट रखने का काम भी शुरू हो गया है.

7. 'व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धि के लिए की गई राजनीति खतरनाक', किस ओर तेजप्रताप का निशाना?
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि समाज हित ही राजनीति का उद्देश्य (interest of society is purpose of politics) होना चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धि के लिए की गई राजनीति हमेशा खतरनाक होती है. पढ़ें पूरी खबर...

8. BPSC पेपर लीक मामला: IAS अधिकारी समेत करीब 3 दर्जन लोगों से पूछताछ, दो और गिरफ्तार!
बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में ईओयू की जांच (EOU probe in BPSC exam paper leak case) काफी तेजी से चल रही है. इस मामले में अब तक एक आईएएस अधिकारी समेत तीन दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है. दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

9. बिहार में समय पर आएगा मॉनसून! इन जिलों में 15 मई तक आंधी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Centre Patna) के अनुसार बिहार में बारिश का सिस्टम सक्रिय है. कई जिलों को 15 मई तक के लिए चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में एक दो जगहों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन की भी संभावना है.

10. VIDEO: 'सहारा श्री' के इंतजार में खड़े निवेशकों का भड़का गुस्सा, एजेंट की कर दी जमकर कुटाई
शुक्रवार को सहारा प्रमुख सुब्रत राय (Sahara Chief Subrata Roy) की पटना हाई कोर्ट में पेशी होनी थी लेकिन वे नहीं पहुंचे. इस दौरान सहारा के कुछ एजेंट वहां पहुंच गए थे. इसी बीच सहारा के निवेशकों की भीड़ ने एक एजेंट को ही पीट दिया. पढ़ें पूरी खबर.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


1. CM नीतीश से बच्चे की गुहार- 'हमको पढ़ना है सर! सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं होती, मेरे पापा शराब पी जाते हैं'नालंदा:
कहते हैं कि बच्चों में भगवान बसते हैं. बच्चे कभी झूठ नहीं बोलते. नालंदा के एक बच्चे ने इसी कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है. नालंदा का हरनौत प्रखंड (Harnaut Block of Nalanda) के अंतर्गत नीमा कौल गांव के क्लास 6 में पढ़ने वाले छोटे से बच्चे सोनू कुमार ने सच कर दिखाया है. दरअसल, कल्याण विगहा गांव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar in Kalyan Bigha village) अपनी पत्नी स्वर्गीय मंजू सिन्हा की 16वीं पुण्यतिथि के मौके पर पहुंचे थे.

2. पति की दूसरी शादी से नाराज बीवी ने पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, परिवार के सभी 4 सदस्य जिंदा जले
पति ने बच्चे की ख्वाहिश में दूसरी शादी कर ली. यह बात पहली पत्नी को नागवार गुजरी. पत्नी ने पेट्रोल छिड़कर पूरे घर को आग के हवाले कर दिया. अब इस घर का कोई भी सदस्य जीवित नहीं है. मामला बिहार के दरभंगा (Four Burnt Alive In Darbhanga) का है.

3. पत्नी की मौत के गम में बन गया था देवदास, संदिग्ध हालत में हुई उसकी मौत, अनाथ हो गया 12 साल का बेटा
सिवान में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Person Died in Siwan) हो गयी है. पत्नी की मौत के बाद वह शराब पीने लगा था. अब उसकी मौत हो गयी है. हालांकि उसकी मौत की असली वजह की पुष्टि नहीं अभी नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर.

4. तेजस्वी उड़न खटोला में मनाते हैं बर्थडे, पहनते हैं डेढ़ लाख की चप्पल, मजाक थी पदयात्रा की बात: BJP
तेजस्वी यादव के पदयात्रा की घोषणा मजाक थी. वह चाहते थे कि यात्रा किसी तरह से टल जाए. सीएम नीतीश ने मुलाकात कर उनकी प्रतिष्ठा बचा ली. उड़न खटोला में जन्मदिन मानाने वाले और डेढ़ लाख की चप्पल पहनने वाले क्या पदयात्रा करेंगे? भाजपा ने तेजस्वी पर जातीय जनगणना (Caste Census In Bihar) को लेकर निशाना साधा है.


5. वैशाली में उपमुखिया के पति की हत्या के बाद बवाल, सड़क जाम से आवागमन ठप
वैशाली में अगल-अलग हुई ऐआपराधिक घटानाओं में दो लोगों की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने तीन जगहों पर सड़क को जाम (Road Jam After Murder In Vaishali) कर दिया. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे महनार एसडीपीओ नें लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.

6. यात्रीगण कृपया ध्यान दें : ट्रेन के जनरल टिकटों की बिक्री अब प्राइवेट कर्मचारी करेंगे
प्राइवेट ट्रेनों के संचालन के बाद अब रेलवे जनरल टिकटों की बिक्री का काम भी प्राइवेट कर्मचारियों को सौंपने जा रही है (general tickets in railway). इसके लिए बाकायदा टेंडर निकाल कर टिकट बुकिंग एजेंट रखने का काम भी शुरू हो गया है.

7. 'व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धि के लिए की गई राजनीति खतरनाक', किस ओर तेजप्रताप का निशाना?
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) ने ट्वीट कर कहा कि समाज हित ही राजनीति का उद्देश्य (interest of society is purpose of politics) होना चाहिए. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वार्थ सिद्धि के लिए की गई राजनीति हमेशा खतरनाक होती है. पढ़ें पूरी खबर...

8. BPSC पेपर लीक मामला: IAS अधिकारी समेत करीब 3 दर्जन लोगों से पूछताछ, दो और गिरफ्तार!
बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में ईओयू की जांच (EOU probe in BPSC exam paper leak case) काफी तेजी से चल रही है. इस मामले में अब तक एक आईएएस अधिकारी समेत तीन दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है. दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

9. बिहार में समय पर आएगा मॉनसून! इन जिलों में 15 मई तक आंधी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Centre Patna) के अनुसार बिहार में बारिश का सिस्टम सक्रिय है. कई जिलों को 15 मई तक के लिए चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों में एक दो जगहों पर बिजली के साथ मेघ गर्जन की भी संभावना है.

10. VIDEO: 'सहारा श्री' के इंतजार में खड़े निवेशकों का भड़का गुस्सा, एजेंट की कर दी जमकर कुटाई
शुक्रवार को सहारा प्रमुख सुब्रत राय (Sahara Chief Subrata Roy) की पटना हाई कोर्ट में पेशी होनी थी लेकिन वे नहीं पहुंचे. इस दौरान सहारा के कुछ एजेंट वहां पहुंच गए थे. इसी बीच सहारा के निवेशकों की भीड़ ने एक एजेंट को ही पीट दिया. पढ़ें पूरी खबर.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.