सिवान: बिहार के सिवान में इंटर के परीक्षा देने जा रहे जा रही परीक्षार्थियों के साथ एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मामला गुठनी थाना क्षेत्र का है.
सिवान में छात्राओं से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त : घटना के संबंध में बताया जाता है कि सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र से एक बोलेरो में एक दर्जन छात्राएं इंटर की परीक्षा देने वीएम इंटर कॉलेज सेंटर पर जा रही थी, तभी मैरवा के तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था, जिसने अनियंत्रित होकर छात्रों से भरी बोलेरो को टक्कर मार दी.
ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर: मौका देखकर ट्रक चालक फरार हो गया. जैसे ही बोलेरो में ट्रक ने टक्कर मारी अफरा तफरी मच गई और उसमें सवार छात्राएं चीखने, चिल्लाने लगीं. आसपास के लोगों की मदद से तमाम छात्राओ को पास के पीएचसी में इलाज के लिए एडमिट कराया गया ,जहां डॉक्टरों ने फर्स्ट एड के बाद तुरंत सिवान के सदर अस्पताल में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.
इंटर एग्जाम देने जा रही 10 छात्राएं जख्मी: सिवान सदर अस्पताल में 10 छात्राओं का इलाज चल रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर आसानी से फरार हो गया है.सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घायल छात्राओं में अनु कुमारी, सोनाली कुमारी, मौसम यादव, रागिनी कुमारी, नीतू कुमारी का नाम शामिल है.
"सभी छात्राओं को मामूली चोट लगी हैं. उनकी स्थिति अभी बिल्कुल सामान्य है. वही टक्कर मारने वाले ट्रक चालक को ढूंढा जा रहा है."-विकास कुमार सिंह, गुठनी थाना प्रभारी
इंटर की परीक्षा: बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 का आयोजन प्रदेश के 1677 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है. परीक्षा 1 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक चलेगी. पहली पाली का एग्जाम सुबह 9:30 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 2:00 बजे से आयोजित है.
ये भी पढ़ें
सिवान में कोचिंग जा रही तीन छात्राओं को स्कॉर्पियो ने कुचला, एक की मौत