ETV Bharat / state

हाजीपुर मजार पर तेज प्रताप ने की चादर पोशी, जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - Crime in Vaishali

तेज प्रताप यादव ने हाजीपुर मजार पर चादर पोशी की (Tej Pratap Yadav presented chadar at Hajipur Mazar). इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में पीके कि नहीं लालू की एंट्री होगी.

top ten News of Bihar
top ten News of Bihar
author img

By

Published : May 8, 2022, 5:12 PM IST

1-हाजीपुर मजार पर तेज प्रताप ने की चादर पोशी, कहा- 'बिहार में PK नहीं लालू की होगी एंट्री'
तेज प्रताप यादव ने हाजीपुर मजार पर चादर पोशी की (Tej Pratap Yadav presented chadar at Hajipur Mazar). इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में पीके कि नहीं लालू की एंट्री होगी.


2-VIEDO: एक हाथ में तमंचा और दूसरे हाथ से डांसर पर नोट लुटा रहा था नकाबपोश, वीडियो वायरल
गोपालगंज में शादी समारोह के जश्न में तमंचे पर डिस्को (Youth With Arms in Gopalganj) का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में हथियार के साथ नकाबपोश युवक बार बालाओं के हाथों में पैसा थमाता कैमरे में कैद हो गया. देखें पूरी खबर..


3-वैशाली में बदमाश छीन रहा था महिला की चेन, ASI ने रोका तो स्नेचर ने मारा चाकू
वैशाली में अपराधी की चेन छीनने (Crime in Vaishali) की कोशिश पुलिस ने नकाम कर दी. महिला से गले की चेन छीन रहे बदमाश को एएसआई ने रोका तो बदमाश ने एएसआई को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. रामशीष चौक की घटना बताई जा रही है. घायल एएसआई का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
4-शिकार समझकर खेल रहे बच्चों पर झपटा बाघ, सहमे बच्चों की चीख से भागा TIGER
बगहा में एक बाघ ने अचानक खेल रहे बच्चों पर हमला (Tiger Attack in Bagaha) कर दिया. जिसमें 17 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया है. पढ़ें परी खबर...


5-VIDEO: बेतिया की महिला चोर गिरोह का खुलासा, CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात
बेतिया में एक शातिर महिला चोर गिरोह (Women Thieves Gang in Bettiah) का खुलासा हुआ है. गिरोह के सदस्य रेडीमेड कपड़े के दुकान में शॉपिंग के नाम पर चोरी की घटना का अंजाम दे रहीं थी. लेकिन पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पढ़ें पूरी खबर...
6-वैशाली में नकली पेट्रोल डीजल बनाने का पर्दाफाश, अति संवेदनशील इलाके में मिला तेल का भंडार
वैशाली में नकली तेल फैक्ट्री का खुलासा (Fake oil factory exposed in Vaishali) हुआ है. गोदाम में नकली पेट्रोल डीजल बनाने का कारखाना चल रहा था. जहां से 40 ड्रम में रखा 8 हजार लीटर तरल पदार्थ बरामद किया गया है. ऐसे में गांव के सैकड़ों लोगों की जान खतरे में थी. पढ़ें पूरी खबर..


7-चक्रवाती तूफान 'असानी' के पहले बिहार के इन जिलों में यलो अलर्ट, बारिश के साथ गरज की चेतावनी
बिहार में मौसम विभाग का यलो अलर्ट (weather update of bihar) जारी हुआ है. चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2 से तीन घंटे में यहां हल्की बारिश और बेघ गर्जन के साथ आसमानी बिजली गिर सकती है. ऐसे में खुले में ना रहकर किसी पक्के मकान की शरण लें. पढ़ें पूरी खबर-
8-पूर्णिया में खेत से युवक का शव बरामद, बेटे के दोस्तों पर ही पीट पीटकर हत्या का लगा आरोप
पूर्णिया में खेत से युवक का शव बरामद (Youth Body Recovered From Purnia) होने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के पिता ने बेटे के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..


9-बेतिया में गुरुजी को ले भागी छात्रा, रचाई शादी, कहा- 'जिऊंगी तो इनके साथ मरूंगी तो इनके साथ '
बेतिया में अजब प्रेम की गजब कहानी (Unique Love Story of Bettiah) सामने आई है. यहां की एक छात्रा अपने शिक्षक को लेकर ही फरार हो गयी है. उल्टे छात्रा ने अपने घर वालों पर ही कई आरोप मढ़ें हैं. छात्रा ने वीडियो जारी कर अपनी बात कही है. उसने अपने प्रेमी शिक्षक को पूरी तरह से बेकसूर बताया है. पढ़ें पूरी खबर.
10- आज JDU कार्यकर्ताओं से मिलेंगे CM नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पिछले दिनों में यात्रा भी कर चुके हैं और अब पार्टी कार्यालय में मिलने जुलने का कार्यक्रम भी शुरू हो रहा है. पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी मुख्यालय के सभी नेता भी मौजूद रहेंगे.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

1-हाजीपुर मजार पर तेज प्रताप ने की चादर पोशी, कहा- 'बिहार में PK नहीं लालू की होगी एंट्री'
तेज प्रताप यादव ने हाजीपुर मजार पर चादर पोशी की (Tej Pratap Yadav presented chadar at Hajipur Mazar). इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में पीके कि नहीं लालू की एंट्री होगी.


2-VIEDO: एक हाथ में तमंचा और दूसरे हाथ से डांसर पर नोट लुटा रहा था नकाबपोश, वीडियो वायरल
गोपालगंज में शादी समारोह के जश्न में तमंचे पर डिस्को (Youth With Arms in Gopalganj) का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में हथियार के साथ नकाबपोश युवक बार बालाओं के हाथों में पैसा थमाता कैमरे में कैद हो गया. देखें पूरी खबर..


3-वैशाली में बदमाश छीन रहा था महिला की चेन, ASI ने रोका तो स्नेचर ने मारा चाकू
वैशाली में अपराधी की चेन छीनने (Crime in Vaishali) की कोशिश पुलिस ने नकाम कर दी. महिला से गले की चेन छीन रहे बदमाश को एएसआई ने रोका तो बदमाश ने एएसआई को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. रामशीष चौक की घटना बताई जा रही है. घायल एएसआई का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...
4-शिकार समझकर खेल रहे बच्चों पर झपटा बाघ, सहमे बच्चों की चीख से भागा TIGER
बगहा में एक बाघ ने अचानक खेल रहे बच्चों पर हमला (Tiger Attack in Bagaha) कर दिया. जिसमें 17 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर भेजा गया है. पढ़ें परी खबर...


5-VIDEO: बेतिया की महिला चोर गिरोह का खुलासा, CCTV में कैद हुई चोरी की पूरी वारदात
बेतिया में एक शातिर महिला चोर गिरोह (Women Thieves Gang in Bettiah) का खुलासा हुआ है. गिरोह के सदस्य रेडीमेड कपड़े के दुकान में शॉपिंग के नाम पर चोरी की घटना का अंजाम दे रहीं थी. लेकिन पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पढ़ें पूरी खबर...
6-वैशाली में नकली पेट्रोल डीजल बनाने का पर्दाफाश, अति संवेदनशील इलाके में मिला तेल का भंडार
वैशाली में नकली तेल फैक्ट्री का खुलासा (Fake oil factory exposed in Vaishali) हुआ है. गोदाम में नकली पेट्रोल डीजल बनाने का कारखाना चल रहा था. जहां से 40 ड्रम में रखा 8 हजार लीटर तरल पदार्थ बरामद किया गया है. ऐसे में गांव के सैकड़ों लोगों की जान खतरे में थी. पढ़ें पूरी खबर..


7-चक्रवाती तूफान 'असानी' के पहले बिहार के इन जिलों में यलो अलर्ट, बारिश के साथ गरज की चेतावनी
बिहार में मौसम विभाग का यलो अलर्ट (weather update of bihar) जारी हुआ है. चेतावनी जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा कि अगले 2 से तीन घंटे में यहां हल्की बारिश और बेघ गर्जन के साथ आसमानी बिजली गिर सकती है. ऐसे में खुले में ना रहकर किसी पक्के मकान की शरण लें. पढ़ें पूरी खबर-
8-पूर्णिया में खेत से युवक का शव बरामद, बेटे के दोस्तों पर ही पीट पीटकर हत्या का लगा आरोप
पूर्णिया में खेत से युवक का शव बरामद (Youth Body Recovered From Purnia) होने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के पिता ने बेटे के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर..


9-बेतिया में गुरुजी को ले भागी छात्रा, रचाई शादी, कहा- 'जिऊंगी तो इनके साथ मरूंगी तो इनके साथ '
बेतिया में अजब प्रेम की गजब कहानी (Unique Love Story of Bettiah) सामने आई है. यहां की एक छात्रा अपने शिक्षक को लेकर ही फरार हो गयी है. उल्टे छात्रा ने अपने घर वालों पर ही कई आरोप मढ़ें हैं. छात्रा ने वीडियो जारी कर अपनी बात कही है. उसने अपने प्रेमी शिक्षक को पूरी तरह से बेकसूर बताया है. पढ़ें पूरी खबर.
10- आज JDU कार्यकर्ताओं से मिलेंगे CM नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पिछले दिनों में यात्रा भी कर चुके हैं और अब पार्टी कार्यालय में मिलने जुलने का कार्यक्रम भी शुरू हो रहा है. पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी मुख्यालय के सभी नेता भी मौजूद रहेंगे.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.