ETV Bharat / state

TOP 10@ 9 PM: जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - TOP 10@ 9 PM

बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने फिर दोहराया कि आम बजट 2022 (Union Budget 2022) से सबसे अधिक लाभ बिहार को मिला है. वहीं, चेंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल (Chamber President PK Agarwal) ने कहा कि बिहार में किस तरह से उद्योग के मामले में और आगे बढ़ाया जाए इस पर पर चर्चा होनी चाहिए. उद्योग बढ़ेगा तो लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार भी मिलेगा.

अब तक की 10 बड़ी खबरें
अब तक की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 9:04 PM IST

सुशील मोदी का दावा- आम बजट 2022 से सबसे अधिक लाभ बिहार को मिलेगा
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने फिर दोहराया कि आम बजट 2022 (Union Budget 2022) से सबसे अधिक लाभ बिहार को मिला है. वहीं, चेंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल (Chamber President PK Agarwal) ने कहा कि बिहार में किस तरह से उद्योग के मामले में और आगे बढ़ाया जाए इस पर पर चर्चा होनी चाहिए. उद्योग बढ़ेगा तो लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार भी मिलेगा.

IGIMS में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया पशु भवन का शिलान्यास, ऑक्सीजन प्लांट सहित गर्ल्स हॉस्टल का भी उद्घाटन
आईजीआईएमएस में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि संस्थान में एक केंद्रीय पशु आवास भवन का शिलान्यास किया गया. इस केंद्रीय पशु आवास भवन में विभिन्न जानवरों पर शैक्षणिक शोध किया जाएगा.

'बुलेट प्रूफ गाड़ी के लिए नाटक कर रहे हैं ओवैसी, उन्होंने खुद ही अपने ऊपर हमला करवाया'
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला (Samrat Chaudhary attacked Asaduddin Owaisi) है. उन्होंने कहा कि जेड प्लस सुरक्षा के लिए ओवैसी ने खुद अपने ऊपर हमला करवाया है.

नीतीश के इन मंत्रियों को तेजप्रताप ने बताया मारीचि और सुबाहु, भकचोन्हर का भी किया जिक्र
राजद नेता तेजप्रताप यादव ने नीतीश के मंत्रियों को मारीचि और सुबाहु बता (Tejpratap Said Handicapped Politician To Nitish Ministers) दिया है. इतना ही नहीं उन्हें भकचोन्हर और दिव्यांग पॉलिटिशियन भी बता दिया है.

गायघाट बालिका गृह: पीड़िता ने हाईकोर्ट में दाखिल की इंटरवेनर एप्‍लीकेशन, कहा- उसकी बातों को भी सुना जाए
पीड़िता ने पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में इंटरवेनर एप्‍लीकेशन (Intervener Application) दाखिल कर मांग की है कि मामले में उसकी बात भी सुनी जाए. वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता मणि भूषण प्रताप सेंगर ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए भारत के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है.

बक्सर में यूरिया की किल्लत, खाद के लिए यूपी पर निर्भर हुए किसान
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के गृह जिले बक्सर में यूरिया की किल्लत (Shortage of Urea in Buxar) के कारण 266 रुपए की यूरिया रात के अंधेरे में 500-600 रु में एक बोरी बेची जा रही है. शिकायत के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आलम ये है कि किसान खाद के लिए यूपी पर निर्भर (Farmers Depend on UP for Fertilizer) हो गए हैं. वहीं, खाद को बॉर्डर क्रॉस कराने के लिए सिपाहियों को भी 50 रुपए कमीशन देना पड़ता है.

सिवान में छात्रों पर जानलेवा हमला, फायरिंग में 2 छात्रों को लगी गोली
बिहार के सिवान में दो छात्रों को गोली लगने (Two Students Shot in Siwan) की खबर है, जबकि एक छात्र को सिर में चोट आई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के सहायक सराय थाना क्षेत्र की है.

सहरसा में फसल को रौंद रहीं नीलगाय, किसानों ने भगवान भरोसे छोड़े खेत
सहरसा में नीलगाय (Nilgai Spoiled Crops in Saharsa) ने फसल को बर्बाद कर रखा है. नीलगाय के आतंक से किसान परेशान (Farmers Upset Due To Nilgai) हैं. खेतों में लगी फसल को आए दिन नीलगाय एक ही झटके में बर्बाद कर रही हैं. किसान की फसल को बचाने का उपाय सरकारी महकमे के पास भी नहीं है.

प्रेम विशेष : रूस की ततान्या को भा गया बिहार, नरेंद्र से शादी कर पटना में बनी स्वाबलंबी
वेलेंटाइन डे (Valentine Day) नजदीक है. प्रेमी युगल इस दिन को प्यार का प्रतीक मानते हैं. सफल प्रेम की मिसाल देकर अपने साथी से सात जन्मों तक साथ देने का वादा भी करते हैं. ऐसी ही एक मिसाल पटना के नरेंद्र अमन और रूस की तातन्या की मोहब्बत का भी है.

MMS के बाद त्रिशाकर मधु का नया वीडियो वायरल, 'कच्चा बादाम' पर हिलती कमर देख फैंस बेकाबू
'कच्चा बादाम' वायरल गाने के रिल्स की सोशल मीडिया पर बाढ़ आई हुई है. एमएमएस वायरल होने के बाद सुर्खियों में आईं त्रिशाकर मधु ने इस गाने पर डांस करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम (TrishaKar Madhu kachcha Badam Dance) पर शेयर किया है.

सुशील मोदी का दावा- आम बजट 2022 से सबसे अधिक लाभ बिहार को मिलेगा
बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी (BJP MP Sushil Kumar Modi) ने फिर दोहराया कि आम बजट 2022 (Union Budget 2022) से सबसे अधिक लाभ बिहार को मिला है. वहीं, चेंबर अध्यक्ष पीके अग्रवाल (Chamber President PK Agarwal) ने कहा कि बिहार में किस तरह से उद्योग के मामले में और आगे बढ़ाया जाए इस पर पर चर्चा होनी चाहिए. उद्योग बढ़ेगा तो लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार भी मिलेगा.

IGIMS में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया पशु भवन का शिलान्यास, ऑक्सीजन प्लांट सहित गर्ल्स हॉस्टल का भी उद्घाटन
आईजीआईएमएस में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि संस्थान में एक केंद्रीय पशु आवास भवन का शिलान्यास किया गया. इस केंद्रीय पशु आवास भवन में विभिन्न जानवरों पर शैक्षणिक शोध किया जाएगा.

'बुलेट प्रूफ गाड़ी के लिए नाटक कर रहे हैं ओवैसी, उन्होंने खुद ही अपने ऊपर हमला करवाया'
बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला (Samrat Chaudhary attacked Asaduddin Owaisi) है. उन्होंने कहा कि जेड प्लस सुरक्षा के लिए ओवैसी ने खुद अपने ऊपर हमला करवाया है.

नीतीश के इन मंत्रियों को तेजप्रताप ने बताया मारीचि और सुबाहु, भकचोन्हर का भी किया जिक्र
राजद नेता तेजप्रताप यादव ने नीतीश के मंत्रियों को मारीचि और सुबाहु बता (Tejpratap Said Handicapped Politician To Nitish Ministers) दिया है. इतना ही नहीं उन्हें भकचोन्हर और दिव्यांग पॉलिटिशियन भी बता दिया है.

गायघाट बालिका गृह: पीड़िता ने हाईकोर्ट में दाखिल की इंटरवेनर एप्‍लीकेशन, कहा- उसकी बातों को भी सुना जाए
पीड़िता ने पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में इंटरवेनर एप्‍लीकेशन (Intervener Application) दाखिल कर मांग की है कि मामले में उसकी बात भी सुनी जाए. वहीं दूसरी ओर अधिवक्ता मणि भूषण प्रताप सेंगर ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए भारत के चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है.

बक्सर में यूरिया की किल्लत, खाद के लिए यूपी पर निर्भर हुए किसान
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह के गृह जिले बक्सर में यूरिया की किल्लत (Shortage of Urea in Buxar) के कारण 266 रुपए की यूरिया रात के अंधेरे में 500-600 रु में एक बोरी बेची जा रही है. शिकायत के बावजूद इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. आलम ये है कि किसान खाद के लिए यूपी पर निर्भर (Farmers Depend on UP for Fertilizer) हो गए हैं. वहीं, खाद को बॉर्डर क्रॉस कराने के लिए सिपाहियों को भी 50 रुपए कमीशन देना पड़ता है.

सिवान में छात्रों पर जानलेवा हमला, फायरिंग में 2 छात्रों को लगी गोली
बिहार के सिवान में दो छात्रों को गोली लगने (Two Students Shot in Siwan) की खबर है, जबकि एक छात्र को सिर में चोट आई है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जिले के सहायक सराय थाना क्षेत्र की है.

सहरसा में फसल को रौंद रहीं नीलगाय, किसानों ने भगवान भरोसे छोड़े खेत
सहरसा में नीलगाय (Nilgai Spoiled Crops in Saharsa) ने फसल को बर्बाद कर रखा है. नीलगाय के आतंक से किसान परेशान (Farmers Upset Due To Nilgai) हैं. खेतों में लगी फसल को आए दिन नीलगाय एक ही झटके में बर्बाद कर रही हैं. किसान की फसल को बचाने का उपाय सरकारी महकमे के पास भी नहीं है.

प्रेम विशेष : रूस की ततान्या को भा गया बिहार, नरेंद्र से शादी कर पटना में बनी स्वाबलंबी
वेलेंटाइन डे (Valentine Day) नजदीक है. प्रेमी युगल इस दिन को प्यार का प्रतीक मानते हैं. सफल प्रेम की मिसाल देकर अपने साथी से सात जन्मों तक साथ देने का वादा भी करते हैं. ऐसी ही एक मिसाल पटना के नरेंद्र अमन और रूस की तातन्या की मोहब्बत का भी है.

MMS के बाद त्रिशाकर मधु का नया वीडियो वायरल, 'कच्चा बादाम' पर हिलती कमर देख फैंस बेकाबू
'कच्चा बादाम' वायरल गाने के रिल्स की सोशल मीडिया पर बाढ़ आई हुई है. एमएमएस वायरल होने के बाद सुर्खियों में आईं त्रिशाकर मधु ने इस गाने पर डांस करते हुए वीडियो इंस्टाग्राम (TrishaKar Madhu kachcha Badam Dance) पर शेयर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.