ये रही बिहार की बड़ी खबरें-
- बिहार के बगहा में बड़ा हादसा, गंडक नदी में डूबी 20 यात्रियों से भरी नाव, कई लोग लापता
बिहार के बगहा में बड़ा हादसा हो गया है. यहां गंडक नदी में यात्रियों से भरी नाव डूब गई है. कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. हादसे की वजह ओवरलोडिंग बताई जा रही है. रेस्कयू ऑपरेशन जारी है. 5 लोगों को बचाया जा चुका है. - देखिए नीतीश जी! छापेमारी के लिए आबकारी विभाग की गाड़ियों में नहीं है पेट्रोल, ऐसे में लागू होगी शराबबंदी?
ईंधन की अनुपलब्धता के कारण, आबकारी विभाग ने छापेमारी करना बंद कर दिया है, क्योंकि जिला पुलिस की मदद से शराबबंदी को लागू करने की पूरी जिम्मेदारी उसी की है. पिछले 15 दिनों से छापेमारी पूरी तरह ठप है. - UNLOCK-6: बिहार में शर्तों के साथ आज से कोचिंग, मॉल, धार्मिक स्थल खुले, लेकिन इस पर पाबंदी बरकरार
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में अनलॉक-6 की घोषणा कर दी है. अनलॉक के इस चरण में कोचिंग, मॉल, धार्मिक स्थल, स्वीमिंग पुल सहित अन्य प्रतिष्ठानों को शर्तों के साथ खोलने की मंजूरी दी है. यह आदेश आज से प्रभावी है. - 'नीतीश कुमार को महागठबंधन में आना है तो स्वीकार करना होगा तेजस्वी का नेतृत्व'
नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच बढ़ती नजदीकियों को लेकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अबकी बार नीतीश कुमार की महागठबंधन में एंट्री तभी संभव है, जब वे तेजस्वी यादव का नेतृत्व स्वीकार करें, नहीं तो 'नो एंट्री...' - बेतिया: गर्भवती महिला कैदी की इलाज के दौरान मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (Bettiah Government Medical College) में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला कैदी की मौत (Death Of Female Prisoner) हो गई. महिला अपने पति के साथ ढाई महीने से बगहा जेल में अपनी ननद की हत्या के आरोप में जेल में बंद थी. - प्राथमिक शिक्षक नियोजन काउंसलिंग: छठे चरण के दूसरे राउंड के बाद भी 48 हजार पद खाली
बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियोजन (Primary Teacher Planning) के छठे चरण के दो दौर की काउंसलिंग के बाद भी 48 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं. इस बात का खुलासा शिक्षा विभाग (Education Department) की समीक्षा में हुआ है. बता दें कि कक्षा 1 से 5 में 36,428 जबकि कक्षा 6 से 8 में 11,478 पद खाली हैं. - चोरी का 40 लाख का सरसों तेल खरीदने वालों से लुटेरों की हो चुकी थी डील, तभी पहुंची पुलिस
40 लाख के सरसों तेल लूट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ से पता चला है कि ट्रक और सरसों तेल को झारखंड में खपाने की तैयारी चल रही थी. इसके लिए चोरी के माल खरीदने वालों से लुटेरों की डील तक हो चुकी थी. - Bhojpur Crime: प्रेमी को बुलाकर महिला ने करवाई पति की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
भोजपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी से अपने पति की हत्या करवा दी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर इसका खुलासा किया. पढ़ें पूरी खबर.. - जमुई में नक्सलियों ने पिता-पुत्र को उतारा मौत के घाट, मुखबिरी के शक में हत्या की आशंका
जमुई में नक्सलियों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी है. नक्सलियों ने शवों के साथ पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें आम लोगों से अपील की है. मुखबिरी को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. - VIDEO: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया प्रेमी, पकड़े जाने पर कुछ ऐसा हुआ हाल
भोजपुर के देवरिया में अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की घरवालों ने जमकर पिटाई कर दी. प्रेमिका अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए मायके पहुंची थी, जहां उसके घर में प्रेमी घुस गया. फिर पकड़े जाने पर परिजनों ने उसकी जमकर खातिरदारी की.