ये रही बिहार की बड़ी खबरें-
- जानें बिहार में कब से खुल सकते हैं शिक्षण संस्थान, शिक्षा मंत्री ने दी ये अहम जानकारी
बिहार (Bihar) में अप्रैल के पहले हफ्ते से बंद शिक्षण संस्थान 6 जुलाई के बाद खुल सकते हैं. बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Minister Vijay Kumar Choudhary) ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. - 'सिर्फ मोदी नहीं नीतीश का भी करेंगे विरोध', दिल्ली जाने के बाद ऐसा क्यों कह रहे हैं मांझी?
हम सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने दिल्ली में कहा है कि वे केवल भाजपा ही नहीं, बल्कि नीतीश का भी विरोध करते हैं. वहीं इसके बाद उन्होंने कहा कि मोदी-नीतीश अच्छा काम कर रहे हैं. जानें क्या है मांझी के बयान के मायने... - अब ये दर्द सहा नहीं जाता... रोजी-रोटी के लिए परदेस जा रहे मजदूरों ने बयां की मजबूरी
कोरोना के खौफ से अपने राज्य बिहार लौटे मजदूरों को सरकार ने रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद जब परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया, तो फिर से काम की तलाश में बड़ी संख्या में मजदूर परदेस पलायन करने को मजबूर हैं. देखें रिपोर्ट... - तेजस्वी की बयानबाजी से झांसे में नहीं आएगी जनता, पूरे 5 साल चलेगी सरकार: BJP
राधोपुर विधानसभा क्षेत्र की यात्रा के दौरान नेता प्रतिपक्ष के दो महीने में नीतीश सरकार के गिरने वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई है. सत्ता पक्ष की ओर से लगातार तेजस्वी यादव पर पलटवार किया जा रहा है. इसी कड़ी में भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने तेजस्वी पर हमला बोला है. - अजीत शर्मा बोले- 'काम नहीं करने वाले होंगे संगठन से बाहर', BJP-JDU के विधायकों को दिया ये ऑफर
बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा (Ajit Sharma) ने भाजपा और जदयू (BJP-JDU) के विधायकों को महागठबंधन में शामिल होने का खुला निमंत्रण दिया है. वहीं उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस (Congress) में कोई टूट नहीं है. - Patna Crime News: प्रेमी युगल चाकूबाजी मामले में आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुपौल के रहनेवाले एक प्रेमी युगल पटना के कुर्जी के रिसोर्ट में जख्मी हालत में पाए गए थे. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत में सुधार होने पर दोनों के अलग-अलग बयान लिए गए. जिसमें प्रेमिका के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. - Bihar Weather Update: बिहार में वज्रपात और भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने की सावधानी बरतने की अपील
बिहार में मौसम विभाग (Weather Department) ने वज्रपात और भारी बारिश की संभावना जताई है. जून महीने के अंतिम सप्ताह में भी मानसून (Monsoon) सक्रिय रहेगा. मौसम वैज्ञानिक ने वज्रपात को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. - अमेरिका की पूरी आबादी के बराबर हुआ भारत में टीकाकरण, फिर भी खुश नहीं विपक्ष: सुशील मोदी
कोरोना टीकाकरण को लेकर बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होने वैक्सीनेशन अभियान को सफल करार दिया है. बीजेपी नेता ने कहा है कि विपक्ष कोरोना टीकाकरण को लेकर भ्रम पैदा करना चाहती है. - डुमरिया में खतरे के निशान से उपर बह रही है गंडक, बूढ़ी गंडक का जलस्तर भी चिंताजनक
बिहार में लगातार हो रही बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंडक और बूढ़ी गंडक नदी को छोड़कर सभी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही है. जानें अन्य नदियों का हाल.. - मिसाल! 100 फीसदी वैक्सीनेशन करने वाला पहला प्रखंड बना बनकटवा, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई
पूर्वी चंपारण का बनकटवा पहला प्रखंड बन गया है जहां शत प्रतिशत लोगों ने कोरोना का टीका लगवा लिया है. खुद बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वहीं, डीएम ने कहा कि अब हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक टेस्टिंग करना है.