बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:
12 एजेंडों पर नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर, छठे वित्त आयोग की अवधि का एक्सटेंशन
नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगी है. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बालू घाटों की बंदोबस्ती के लिए समय को बढ़ाया गया है
बिहार में आज BJP से JDU के संबंध ठीक, कल क्या होगा कोई नहीं जानता : वशिष्ठ नारायण सिंह
वशिष्ठ नारायण सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए स्पष्ट कर दिया कि बिहार में अरुणाचल प्रदेश की घटना का प्रभाव पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से रिश्ता मजबूत करने में लगे हैं. आने वाला समय बताएगा कि क्या होगा.
RJD विधायक का कुछ ऐसे हुआ स्वागत, भरभरा के गिर गया मंच
पूर्वी चंपारण में सुगौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक शशि भूषण सिंह के नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान मंच टूटने से अफरा-तफरी मच गई. हादसे में मंच पर बैठे लोग गिर पड़े, जिन्हें हल्की चोटें आई है.
चालान काटने पर युवक ने की ट्रैफिक जवान की पिटाई, पुलिस हिरासत में आरोपी
पटना में चालान काटने पर एक युवक ने ट्रैफिक जवान की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल उसे हिरासत में लेकर गांधी मैदान थाना भेज दिया गया है.
साइबर फ्रॉड से नए साल पर रहें सतर्क, जूते के मोजे जैसे बदले फोन का पासवर्ड
करोना काल के दौरान वर्क फ्रॉम होम का प्रचलन बढ़ गया है. स्टूडेंट्स घर से पढ़ाई कर रहे हैं. परीक्षा के लिए फॉर्म फिल अप आदि पेंमेंट भी डिजिटल तरीके से की जा रही है. साथ ही इन दिनों ज्यादातर लोग घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं. इस वजह से लोग साइबर अपराधियों के शिकार हो रहे हैं.
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामला : दोषी ब्रजेश ठाकुर की सजा को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती
वकील एपी सिंह ने साकेत कोर्ट द्वारा मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के एक दोषी को सुनाई गई सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की. एपी सिंह ने कहा है कि मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में साकेत कोर्ट ने जल्दबाजी में सुनवाई की है, इसलिए निर्दोष को भी दोषी ठहरा दिया गया.
कहां है मिट्टी जांचने वाली प्रयोगशाला, कैसे बढ़ती है उर्वरकता?
गोपालगंज के अधिकांश किसान ऐसे हैं, जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि वो अपने खेतों की सेहत का ख्याल कैसे रखें. लिहाजा, वो वर्षों से देसी खाद का इस्तेमाल और मन मुताबिक खेती कर रहे हैं. इससे उनकी फसल प्रभावित हो रही है.
महिला कॉलेज डालमियानगर में होगी साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई
रोहतास में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. दरअसल जिले के डेहरी में स्थित महिला कॉलेज डालमियानगर में पिछले एक साल से साइंस और कॉमर्स की पढ़ाई बंद थी. इस बाबत ईटीवी भारत ने कॉलेज की छात्राओं की आवाज बन खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया.
धर्मनगरी में बनाया गया कचरा पार्क, खूबसूरती देख हो जाएंगे हैरान
गया नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्तम स्थान प्राप्त नहीं कर सका है और अब निगम शहर को स्वच्छ बनाने में जुटा हुआ है. छोटे छोट कचरों से नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने दो साल की कड़ी मेहनत से पार्क बना डाला है. जिसे देख कोई भी दांतों तले अंगुली दबा ले. पुनर्चक्रण की ये प्रक्रिया शहरवासियों को भी अपनाने को कहा जा रहा है.
किसानों के 'राजभवन मार्च' के दौरान झड़प, पुलिस ने किया बल प्रयोग
किसानों ने मंगलवार को राजभवन मार्च किया. जैसे ही किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़कर राजभवन की ओर कूच किया, पुलिस ने आगे बढ़ने से रोक दिया. उसी दौरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प शुरू हो गई. यही नहीं, पथराव की भी खबर है.