ये है बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:
पटना: 'पर्सन ऑफ द ईयर‘ से सम्मानित किये जायेंगे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय को कैट 'पर्सन ऑफ द ईयर‘ सम्मान से सम्मानित करेगा. इस दौरान डीजीपी व्यापारियों से चर्चा भी करेंगे.
JLNMCH की बड़ी लापरवाही, ऑक्सीजन आपूर्ति ठप होने से कोरोना संक्रमित 2 मरीजों की मौत
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन आपूर्ति ठप होने से कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों की मौत हो गई. वहीं, अस्पताल प्रशासन ने सीधा पल्ला झाड़ लिया है.
पटना में जर्जर मकान ढहा, 3 बच्चे बुरी तरह जख्मी
इस वक्त की बड़ी खबर पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के अल्बर्ट एक्का से आ रही है, जहां एक जर्जर मकान ढह गया है. मकान में तकरीबन 5 बच्चों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
पटना में 12 थानेदारों का तबादला, जक्कनपुर थाने में नहीं हुआ बदलाव
सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए पटना के एसएसपी ने 12 थानेदारों को इधर से उधर कर दिया है. वहीं, जक्कनपुर थाना क्षेत्र में हुए घटना के बाद भी जक्कनपुर थानाध्यक्ष बने हुए हैं.
छपरा में मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश, 29 वार्ड पार्षदों ने सौंपा ज्ञापन
सारण में वार्ड पार्षदों ने शुक्रवार को नगर निगम मेयर प्रिया सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. इसमें आरोप लगाया गया है कि नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह के जनविरोधी कार्यों के चलते शहर का विकास पूरी तरह बंद है.
मोतिहारी: 7 सितंबर की वर्चुअल रैली को लेकर हुई कांग्रेस की समीक्षात्मक बैठक, 100 सीटों पर दावा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों का चुनावी प्रचार शुरु है. सात सितंबर को जिले में होने वाली इस वर्चुअल रैली को दिल्ली से कांग्रेस के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के नेता संबोधित करेंगे.
टिकट की मांग पर धरने पर बैठा मुजफ्फरपुर से आया कार्यकर्ता, तेजस्वी यादव से मुलाकात की मांग
मुजफ्फरपुर से आए कार्यकर्ता गोरख ठाकुर ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करने और टिकट की मांग की. उनका कहना था कि जब तक पार्टी के वरिष्ठ नेता हमसे मुलाकात नहीं करेंगे, टिकट देने का आश्वासन नहीं देंगे, तब तक हम इसी तरह कार्यालय के सामने भूखे प्यासे धरने पर बैठे रहेंगे.
पटना: CM नीतीश की पहली वर्चुअल रैली के लिए पोस्टरों से पटा शहर, चुनाव प्रचार का होगा शंखनाद
सीएम नीतीश कुमार की पहली वर्चुअल रैली में पार्टी की ओर से लाखों लोगों को जोड़ने की तैयारी है. मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली के लिए पार्टी ने लाइव प्लेटफार्म भी तैयार किया गया है.
मुजफ्फरपुर: DRDO कोविड अस्पताल में सोमवार से शुरु होगा कोरोना पीड़ितों का मुफ्त इलाज
डीआरडीओ के इस विशेष कोविड अस्पताल में मरीजों को अपने इलाज के लिए सिर्फ पहचान पत्र लेकर आना होगा. मरीजो के रहने, खाने, इलाज और जांच की सारी व्यवस्था भारत सरकार की तरफ से निशुल्क उपलब्ध होगी.
BJP ने गैर नीतीश खेमा के नेताओं पर जताया भरोसा, सुशील मोदी और नंदकिशोर यादव को अहम जिम्मेदारी नहीं
केंद्रीय नेतृत्व ने मंगल पांडे और नित्यानंद राय के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले सुशील मोदी और नंदकिशोर यादव को इससे दूर रखा है. सुमो और नंदकिशोर यादव को नित्यानंद राय की टीम में रखा गया है. ये संचालन समिति के सदस्य बनाए गए हैं.