बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना रिंग रोड के छह लेन के निर्माण का करेंगे निरीक्षण
पटना रिंग रोड मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है. 2014 के मास्टर प्लान में रिंग रोड का प्रस्ताव लाया गया था. लंबी प्रक्रिया के बाद स्वीकृति दी गई. लेकिन इसके निर्माण शुरू करने में भी लंबा समय लगा.
सुशांत केस: आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है CBI
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई आज रिया चक्रवर्ती और उनकी फैमिली को समन भेजकर पूछताछ कर सकती है. वहीं जल्द जांच टीम सुशांत की साइकोलॉजिकल अटॉप्सी भी कराएगी.
बिहार के इस गरीब परिवार की सोनू सूद करेंगे मदद, बाढ़ में डूब रही भैंस को बचाने में हुई थी बेटे की मौत
शेख भोला के 13 साल के बेटे मो. मुकर्रम की मौत बाढ़ के पानी में डूब रही भैंस को बचाने के दौरान हो गई थी. घर में बेटा तो लौटकर नहीं आया, लेकिन जीविका चलाने के लिए कर्ज लेकर खरीदी गई भैंस की रकम चुकाने का भरोसा सोनू सूद ने इस परिवार को दिया.
बिहार में आज से चलने लगीं यात्री बस, ड्राइवर-कंडक्टर को इन नियमों का करना होगा पालन
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए निर्णय के तहत 25 अगस्त से राज्य में बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन के वाहनों का परिचालन शुरू किया जाएगा. हालांकि कोरोना के कारण इसमें कई प्रावधानों का पालन करना अनिवार्य किया गया है.
बक्सर: हल्की बारिश में खुली पोल, गंगा में बह गई मिट्टी भरी बोरी
हल्की बारिश में बाढ़ नियंत्रण को लेकर की गई तैयारियों का पोल खुल गया है. बांध की सुरक्षा के लिए बनाए गए स्पर पर रखी बालू की बोरी बह गई. इससे कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीण दहशत में हैं. वहीं, प्रशासनिक अधिकारी सब कुछ नियंत्रण में होने की बात कह रहे हैं.
लॉकडाउन के बाद फिर बढ़ा बिहार में अपराध, बाहर निकलने से डरते हैं लोग
25 मार्च से लॉकडाउन होने के बाद पुलिस काफी कड़ाई के साथ चौक चौराहों पर मुस्तैद नजर आ रही थी. लॉकडाउन-4 के बाद धीरे-धीरे आम लोगों की सुरक्षा में पुलिसकर्मी नदारद दिखे. ऐसे में अपराधियों का मनोबल धीरे-धीरे बढ़ता गया.
रैना ने सुशांत को फिर किया याद, लिखा- भाई आप हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे
सुरेश रैना ने एक बार फिर ट्वीट कर सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मुझे हमारी सरकार पर पूरा भरोसा है, आपको न्याय दिलाने में हम सब कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
वैशालीः दुकान खोलने को लेकर जिला प्रशासन ने किया समय में बदलाव
वैशाली में लॉकडाउन को लेकर दुकान खोलने के समय में कुछ बदलाव किया गया है. जिसमे फल सब्जी की दुकान और मंडी तथा मीट मछली की दुकानें सुबह 6 बजे से 10 बजे तक और बाकी सभी दुकानें पूर्व की तरह 10 बजे से 6 बजे साम तक खुली रहेंगी.
लखीसराय: जमीन देखने गए व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली, मौके पर ही मौत
व्यवसायी गौतम साहू को अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हालांकि घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
'महागठबंधन में कोई मतभेद नहीं, सम्मानजनक सीट चाहती है कांग्रेस'
बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को भागलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गठबंधन में कोई मतभेद नहीं है. कांग्रेस सम्मानजनक सीट चाहती है. आगामी चुनाव में कांग्रेस बिहार में एक नया बदलाव लाएगा. उस बदलाव में भागलपुर की भी अहम भूमिका रहेगी.