ये हैं अब तक की दस बड़ी खबरें
सुपौलः घर में घुसकर महिला के सिर में मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत
त्रिवेणीगंज मेला ग्राउंड के पास घर में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटन के समय उसका पति शौचालय में था. पति बाहर निकल कर देखा तो अपराधी फरार हो चुका था और पत्नी बेड पर खून से लथपथ तड़प रही थी.
भागलपुरः टूटे एक्सल बॉक्स के साथ 200 KM तक पटरी पर दौड़ती रही ब्रह्मपुत्र मेल, गार्ड की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
एक्सल फेस बॉक्स के टूटने की आवाज गार्ड ए.के. गुप्ता को भी सुनाई दी. उन्होंने फौरन लोको पायलट से संपर्क किया, जिसके बाद ये सूचना भागलपुर स्टेशन और कैरेज एंड वैगन को दी गई.
JDU में का दामन थामने वाले विधायकों पर RJD ने साधा निशाना, 'स्वार्थी लोग छोड़ रहे पार्टी
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं का दलबदल जारी है. इससे राज्य में सियासत गर्म है. आरजेडी के कई विधायक जेडीयू का दामन थाम रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को 3 और आरजेडी के विधायक जेडीयू में शामिल होंगे. इस पर आरजेडी ने तंज कसते हुए कहा कि स्वार्थी लोग ही पार्टी छोड़ रहे हैं.
24 घंटे में बिहार में मिले 2884 कोरोना केस, पटना से मिले 422 पॉजिटिव मरीज
स्वास्थ्य विभाग की माने तो राज्य में कोरोना संक्रमण की वजह से और 10 लोगों की मौत हुई है. अकेले पटना में 7 लोगों की मौत हुई है. जबकि खगड़िया, गया और दरभंगा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 568 हो गई है.
पटना: मोहम्मद तमन्ना करते हैं शिव और हनुमान की पूजा, खुद के पैसे से बनवाई मंदिर
मोहम्मद तमन्ना रोजाना ऑफिस जाने से पहले सर पेंटाइन रोड स्थित हनुमान और शिव मंदिर में साफ सफाई और पूजा पाठ करते हैं. इस मंदिर की स्थापना उन्होंने ने खुद के पैसे और चंदे से 1987 में की थी.
मोतिहारी: ट्रक से कुचलकर शख्स की मौत, आक्रोशित लोगों ने कई वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर चौक के पास अनियंत्रित ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर हंगामा किया.
बांकाः नल जल योजना में कमीशन नहीं मिलने पर परिवार सहित वार्ड सदस्य की पिटाई
अमरपुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर पंचायत के वार्ड सदस्य से वार्ड सचिव ने नल जल योजना के तहत डेढ़ लाख रुपए कमीशन मांगा. पैसे देने से मना करने पर वार्ड सदस्य के घर पर जाकर परिवार सहित उसकी पिटाई कर दी.
वैशालीः दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, पिता के साथ पति गिरफ्तार
औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी यूसुफपुर में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
सुशांत सिंह राजपूत मामला: जांच के लिए मुंबई जाएगी CBI की टीम
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन की टीम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए मुंबई जाएगी. सीन को रिक्रिएट कर एक बार फिर से जांच शुरू की जाएगी. इस बीच महाराष्ट्र बीएमसी ने एक बार फिर से क्वारेंटीन की बात उठा दी है.
मांझी की पार्टी HAM का चुनाव चिन्ह लिया गया वापस, नए सिम्बॉल के लिए किया गया आवेदन
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा का चुनाव चिन्ह वापस ले लिया गया है. जल्द ही पार्टी को नया सिम्बॉल मिलेगा. इसके लिए जीतन राम मांझी ने चुनाव आयोग के पास आवेदन दिया है. नए चुनाव चिन्ह को लेकर मांझी ने कहा कि इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.