ETV Bharat / state

TOP 10 @ 11 AM : बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें

बिहार के कई जिलों में नदियां उफान पर हैं. बाढ़ प्रभावितों तक हेलीकॉप्टर के जरिए फूड पैकेट पहुंचाए जा रहे हैं. पटना नगर निगम की मेयर अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ 31 जुलाई को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करेंगी. पढ़ें बड़ी खबरें.

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 11:05 AM IST

patna
TOP 10 @ 11 AM

ये हैं बिहार की 10 बड़ी खबरें

  • सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रत्यय अमृत से लगाई गुहार

गोपालगंज में गंडक नदी का तटबंध टूटने से सारण में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार राज्य आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से बातचीत की है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव का समुचित प्रबंध करने का आग्रह किया है. सांसद ने प्रधान सचिव को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है.

  • मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 31 जुलाई को फ्लोर टेस्ट

पटना नगर निगम के 75 वार्ड पार्षदों में से 41 वार्ड पार्षद ने मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. जिससे मेयर गुट की मुश्किलें बढ़ गई है. इस पर 31 जुलाई को फ्लोर टेस्ट होगा. हालांकि मेयर गुट का दावा है कि विपक्षी खेमें में उनके 20 पार्षद हैं, जिससे पिछले बार की तरह इस बार भी मेयर सीता साहू फ्लोर टेस्ट आसानी से पास कर जाएंगी.

  • लालू यादव के लिए रिम्स में खाली कराए गए 18 कमरे

रिम्स में लालू यादव की सुरक्षा को लेकर उनके फ्लोर के सभी कमरे में मरीजों के लिए बंद कर दिए गए हैं. अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि यदि कोई कोरोना संक्रमित मरीज उस फ्लोर पर रखा जाता है तो लालू यादव के स्वास्थ के साथ लापरवाही होगी. इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर उस फ्लोर के लगभग सभी कमरे को बंद रखा गया है.

  • चुनाव नहीं कराने के दावे के बीच विपक्ष की अंदरुनी तैयारी

बीजेपी एमएलसी संजय पासवान का कहना है कि विपक्ष चुनाव फिलहाल टालने की बात कह रही है. लेकिन हर पार्टी की अंदरुनी तैयारी चल रही है. राजद और कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल चुनाव का विरोध करने के साथ चुनाव की तैयारी में भी जोर शोर से जुटे हैं.

  • बिहार में रिकॉर्ड 2,803 नए कोरोना मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,803 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 36,314 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 232 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. अब तक कुल 24,520 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 11,561 है.

  • हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाया जा रहा फूड पैकेट

गंडक नदी के तटबंध टूटने से पूर्वी चंपारण में लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन राहत सामग्री का एअर ड्रॉपिंग करवा रहा है. सूखा फूड पैकेट्स संग्रामपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर से गिराये गए हैं. वहीं, कई इलाके में सामुदायिक रसोई भी चलाई जा रही है.

  • बाढ़ की वजह से भारत-नेपाल सीमा तक आवागमन बाधित

दरभंगा से भारत-नेपाल सीमा तक जाने वाली एनएच-527 बी के ऊपर से करीब 50 मीटर में बागमती नदी का पानी बह रहा है. हालांकि लोग जान जोखिम में डालकर सड़क से यात्रा कर रहे हैं. वहीं, एनएचएआई की ओर से कर्मी बहाल कर निगरानी की जा रही है. दूसरी तरफ लोगों ने जिला प्रशासन इस रास्ते से यातायात बंद करने की आग्रह की है.

  • खगड़िया में उफान पर कोसी और बागमती नदी

खगड़िया जिला में कोसी और बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, जिले की कई पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. दोनों नदियों के उफान पर होने की वजह से बाढ़ ग्रस्त इलाके से लोग अब ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. कई गांव से पलायन का सिलसिला शुरू हो गया है.

  • पूर्वी चंपारण में टूटा गंड़क का तटबंध

गंडक नदी पर बना चंपारण तटबंध टूट गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, ग्रामीण किसी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिलने के कारण काफी गुस्साए हुए हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

  • स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से नवजात की मौत

बक्सर सदर अस्पताल की एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में एक महिला ट्रे में अपने नवजात को ले रखी है और कांधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लिए एक व्यक्ति दिख रहा है. अफसोस ये कि बच्चे को बचाया नहीं जा सका.

ये हैं बिहार की 10 बड़ी खबरें

  • सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रत्यय अमृत से लगाई गुहार

गोपालगंज में गंडक नदी का तटबंध टूटने से सारण में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार राज्य आपदा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से बातचीत की है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव का समुचित प्रबंध करने का आग्रह किया है. सांसद ने प्रधान सचिव को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है.

  • मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 31 जुलाई को फ्लोर टेस्ट

पटना नगर निगम के 75 वार्ड पार्षदों में से 41 वार्ड पार्षद ने मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है. जिससे मेयर गुट की मुश्किलें बढ़ गई है. इस पर 31 जुलाई को फ्लोर टेस्ट होगा. हालांकि मेयर गुट का दावा है कि विपक्षी खेमें में उनके 20 पार्षद हैं, जिससे पिछले बार की तरह इस बार भी मेयर सीता साहू फ्लोर टेस्ट आसानी से पास कर जाएंगी.

  • लालू यादव के लिए रिम्स में खाली कराए गए 18 कमरे

रिम्स में लालू यादव की सुरक्षा को लेकर उनके फ्लोर के सभी कमरे में मरीजों के लिए बंद कर दिए गए हैं. अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि यदि कोई कोरोना संक्रमित मरीज उस फ्लोर पर रखा जाता है तो लालू यादव के स्वास्थ के साथ लापरवाही होगी. इसलिए सुरक्षा के मद्देनजर उस फ्लोर के लगभग सभी कमरे को बंद रखा गया है.

  • चुनाव नहीं कराने के दावे के बीच विपक्ष की अंदरुनी तैयारी

बीजेपी एमएलसी संजय पासवान का कहना है कि विपक्ष चुनाव फिलहाल टालने की बात कह रही है. लेकिन हर पार्टी की अंदरुनी तैयारी चल रही है. राजद और कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल चुनाव का विरोध करने के साथ चुनाव की तैयारी में भी जोर शोर से जुटे हैं.

  • बिहार में रिकॉर्ड 2,803 नए कोरोना मरीज

स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,803 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 36,314 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 232 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं. अब तक कुल 24,520 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गये हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 11,561 है.

  • हेलीकॉप्टर के जरिए बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाया जा रहा फूड पैकेट

गंडक नदी के तटबंध टूटने से पूर्वी चंपारण में लोग प्रभावित हुए हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन राहत सामग्री का एअर ड्रॉपिंग करवा रहा है. सूखा फूड पैकेट्स संग्रामपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर से गिराये गए हैं. वहीं, कई इलाके में सामुदायिक रसोई भी चलाई जा रही है.

  • बाढ़ की वजह से भारत-नेपाल सीमा तक आवागमन बाधित

दरभंगा से भारत-नेपाल सीमा तक जाने वाली एनएच-527 बी के ऊपर से करीब 50 मीटर में बागमती नदी का पानी बह रहा है. हालांकि लोग जान जोखिम में डालकर सड़क से यात्रा कर रहे हैं. वहीं, एनएचएआई की ओर से कर्मी बहाल कर निगरानी की जा रही है. दूसरी तरफ लोगों ने जिला प्रशासन इस रास्ते से यातायात बंद करने की आग्रह की है.

  • खगड़िया में उफान पर कोसी और बागमती नदी

खगड़िया जिला में कोसी और बागमती का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, जिले की कई पंचायतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. दोनों नदियों के उफान पर होने की वजह से बाढ़ ग्रस्त इलाके से लोग अब ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं. कई गांव से पलायन का सिलसिला शुरू हो गया है.

  • पूर्वी चंपारण में टूटा गंड़क का तटबंध

गंडक नदी पर बना चंपारण तटबंध टूट गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, ग्रामीण किसी तरह की सरकारी सहायता नहीं मिलने के कारण काफी गुस्साए हुए हैं. ग्रामीणों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

  • स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से नवजात की मौत

बक्सर सदर अस्पताल की एक तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में एक महिला ट्रे में अपने नवजात को ले रखी है और कांधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लिए एक व्यक्ति दिख रहा है. अफसोस ये कि बच्चे को बचाया नहीं जा सका.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.