ETV Bharat / state

Top 10 @ 5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार के कई जिलों में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इसे देखते हुए एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती की गई है. साथ ही कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव कराने को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमले कर रहा है.

Bihar
Bihar
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 5:03 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 17,421

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 125 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,421 पहुंच गया है.

JDU की वर्चुअल रैली पर RJD का निशाना
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच लोगों को भगवान भरोसे उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. सरकार और प्रशासन केवल वीआईपी लोगों की सेवा में जुटी हुई है.

'बिहार के सभी जिलों में भेजा गया 40,000 रैपिड किट'

बिहार में हर रोज 9,500 कोरोना सैम्पल की जांच की जा रही है. सरकार ने इसे 10,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार के अलग-अलग जिलों में 40,000 रैपिड किट भिजवा दी गई है. जिसके जरिए आधे घंटे में जांच रिपोर्ट मिल जाएगा.

मौसम विभाग ने बिहार के तराई इलाके के लिए जारी किया हाई अलर्ट

मौसम विभाग बिहार ने अगले 24 घंटे तराई इलाके के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून की अक्षीय रेखा पहले पटना और भागलपुर से गुजर रही थी. जो बदलकर तराई क्षेत्र के दक्षिण से गुजर रही है.

पटना AIIMS के गेट पर पूरी रात भर्ती करने की गुहार लगाता रहा संक्रमित मरीज

संक्रमित मरीज गृह विभाग के रिटायर्ड अवर सचिव हैं. मरीज के परिजनों ने बताया कि एम्स प्रशासन अस्पताल में एडमिट नहीं ले रहा है. जिस वजह से उन्होंने पूरी रात अस्पताल के गेट पर बिता दिए.

बाढ़ से निपटने के लिए NDRF तैयार

बिहार में बाढ़ से बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम तैयार है. इसको लेकर 16 टीमों की तैनाती की गई है. वहीं कोरोना को ध्यान में रखते हुए कर्मियों को पीपीई किट और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं.

मक्के की न्यूनतम समर्थन मूल्य मामले पर सुनवाई पूरी

कोर्ट को सुनवाई के दौरान बताया गया कि कोसी क्षेत्र समेत बिहार के कई हिस्सों में मक्का उगाने वाले किसान बेहाल हैं. लेकिन राज्य सरकार ने मक्के का तय न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी फसल की खरीददारी के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.

अरवल में सुमो और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत

किंजर थाने की पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया है. हालांकि घायल व्यक्ति की हालत भी चिंताजनक बतायी जा रही है. स्टेट हाईवे-69 पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है. पुलिस ने सभी मृतकों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

बागमती नदी पर बने चचरी पुल टूटने से कई गांवों का बाजार से संपर्क टूटा

उप मुखिया ने बताया कि सरकार की तरफ से नाव की व्यवस्था नहीं की गई है. टूटे चचरी पुल की जगह पर नदी में नाव चलाने की मांग की गई है. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सके.

सीतामढ़ी में बाढ़ के पानी में डूबा छात्र

प्रत्यक्षदर्शी महादेव मंडल ने कहा कि मेरे शोर मचाने के बाद गांव के कुछ युवकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर उफनती बागमती की धारा में चले गए. सभी ने मिलकर डूब रहे छात्र सचिन को सहारा देकर जामुन के पेड़ पर चढ़ा दिया. इसके बाद सचिन को ट्यूब पर बिठा कर नदी से बाहर निकाला गया.

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 17,421

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 125 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,421 पहुंच गया है.

JDU की वर्चुअल रैली पर RJD का निशाना
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच लोगों को भगवान भरोसे उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. सरकार और प्रशासन केवल वीआईपी लोगों की सेवा में जुटी हुई है.

'बिहार के सभी जिलों में भेजा गया 40,000 रैपिड किट'

बिहार में हर रोज 9,500 कोरोना सैम्पल की जांच की जा रही है. सरकार ने इसे 10,000 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार के अलग-अलग जिलों में 40,000 रैपिड किट भिजवा दी गई है. जिसके जरिए आधे घंटे में जांच रिपोर्ट मिल जाएगा.

मौसम विभाग ने बिहार के तराई इलाके के लिए जारी किया हाई अलर्ट

मौसम विभाग बिहार ने अगले 24 घंटे तराई इलाके के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून की अक्षीय रेखा पहले पटना और भागलपुर से गुजर रही थी. जो बदलकर तराई क्षेत्र के दक्षिण से गुजर रही है.

पटना AIIMS के गेट पर पूरी रात भर्ती करने की गुहार लगाता रहा संक्रमित मरीज

संक्रमित मरीज गृह विभाग के रिटायर्ड अवर सचिव हैं. मरीज के परिजनों ने बताया कि एम्स प्रशासन अस्पताल में एडमिट नहीं ले रहा है. जिस वजह से उन्होंने पूरी रात अस्पताल के गेट पर बिता दिए.

बाढ़ से निपटने के लिए NDRF तैयार

बिहार में बाढ़ से बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीम तैयार है. इसको लेकर 16 टीमों की तैनाती की गई है. वहीं कोरोना को ध्यान में रखते हुए कर्मियों को पीपीई किट और अन्य संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं.

मक्के की न्यूनतम समर्थन मूल्य मामले पर सुनवाई पूरी

कोर्ट को सुनवाई के दौरान बताया गया कि कोसी क्षेत्र समेत बिहार के कई हिस्सों में मक्का उगाने वाले किसान बेहाल हैं. लेकिन राज्य सरकार ने मक्के का तय न्यूनतम समर्थन मूल्य पर भी फसल की खरीददारी के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है.

अरवल में सुमो और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौत

किंजर थाने की पुलिस ने घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल अरवल पहुंचाया है. हालांकि घायल व्यक्ति की हालत भी चिंताजनक बतायी जा रही है. स्टेट हाईवे-69 पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है. पुलिस ने सभी मृतकों के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

बागमती नदी पर बने चचरी पुल टूटने से कई गांवों का बाजार से संपर्क टूटा

उप मुखिया ने बताया कि सरकार की तरफ से नाव की व्यवस्था नहीं की गई है. टूटे चचरी पुल की जगह पर नदी में नाव चलाने की मांग की गई है. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सके.

सीतामढ़ी में बाढ़ के पानी में डूबा छात्र

प्रत्यक्षदर्शी महादेव मंडल ने कहा कि मेरे शोर मचाने के बाद गांव के कुछ युवकों ने अपनी जान की बाजी लगाकर उफनती बागमती की धारा में चले गए. सभी ने मिलकर डूब रहे छात्र सचिन को सहारा देकर जामुन के पेड़ पर चढ़ा दिया. इसके बाद सचिन को ट्यूब पर बिठा कर नदी से बाहर निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.