ETV Bharat / state

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज है. वहीं, प्रदेश में कोरोना का कहर भी थमता नहीं दिख रहा है. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर हर ओर से सीबीआई जांच की मांग उठ रही हैं. एक क्लिक में पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें:

इमेज
इमेज
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 4:54 PM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विधान परिषद का चुनाव होना है. इसको लेकर पार्टियों में मंथन का दौर चल रहा है. एनडीए में भी प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा चल रही है.

  • शहीद अमन के नाम पर सड़क बनाने की घोषणा

भारत-चीन झड़प में शहीद 16वीं बटालियन के अमन कुमार सिंह को सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने शहीद अमन कुमार सिंह के नाम पर उनके पैतृक गांव में सड़क बनाने की घोषणा भी की.

  • हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

पटना हाईकोर्ट ने मामले में राज्य सरकार को जवाब तलब करते हुए प्रदेश में चल रहे ट्रिब्यूनल भवनों का विवरण मांगा है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी भवनों में चलने वाली ट्रिब्यूनल दफ्तरों की जानकारी मांगी है.

  • 'बाबाधाम मंदिर नहीं खुला तो जाएंगे HC'

अनलॉक वन के बाद देशभर के प्रसिद्ध मंदिर खुलने लगे हैं. लेकिन देवघर का बाबाधाम मंदिर अब तक बंद है. इस मुद्दे पर गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बाबाधाम मंदिर नहीं खुला तो वे हाईकोर्ट में अपील करेंगे.

  • चिराग ने लिखा उद्धव ठाकरे को पत्र

जमुई सांसद चिराग पासवान ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस बारे में पत्र लिखा था. उन्होंने सीएम से मांग की थी कि वो महाराष्ट्र सरकार से बात करें ताकि इस मामले की जांच ठीक से हो सके.

  • सुशांत के परिजनों से मिले पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार

सोमवार को केरल के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के पूर्व सांसद निखिल कुमार भी सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

  • वेतनमान में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन

फार्मासिस्ट और एएनएम ने वेतनमान के मांग के लेकर गांधी मैदीन के मुख्यद्वार पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

  • 'बिहार में शराबबंदी कानून से प्रताड़ित हुई महिलाएं'

बिहार में पिछले चार साल से शराबबंदी लागू है. एक तरफ नीतीश कुमार जहां इसे महिलाओं के लिए बेहतर फैसला बताते हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण ने इसे लेकर कहा है कि इस फैसले से महिलाएं सबसे ज्यादा प्रताड़ित हुईं हैं.

ये रही बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:

  • BJP विधायक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

सोमवार को मिले नए मामलों के बाद दरभंगा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 260 हो गया है. इसमें बीजेपी विधायक समेत उनका ड्राइवर भी शामिल है.

  • मांझी का RJD को अल्टीमेटम

हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी ने महागठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने चौथी बार कोर्डिनेशन कमेटी की मांग की है. बावजूद इसके,अभी तक कोर्डिनेशन कमेटी नहीं बनी. मैं 25 जून तक देख रहा हूं. इसके बाद मैं अपना निर्णय लूंगा.

  • विधान परिषद चुनाव से पहले NDA में मंथन

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विधान परिषद का चुनाव होना है. इसको लेकर पार्टियों में मंथन का दौर चल रहा है. एनडीए में भी प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा चल रही है.

  • शहीद अमन के नाम पर सड़क बनाने की घोषणा

भारत-चीन झड़प में शहीद 16वीं बटालियन के अमन कुमार सिंह को सोमवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने शहीद अमन कुमार सिंह के नाम पर उनके पैतृक गांव में सड़क बनाने की घोषणा भी की.

  • हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब

पटना हाईकोर्ट ने मामले में राज्य सरकार को जवाब तलब करते हुए प्रदेश में चल रहे ट्रिब्यूनल भवनों का विवरण मांगा है. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से प्रदेश में सरकारी और गैर सरकारी भवनों में चलने वाली ट्रिब्यूनल दफ्तरों की जानकारी मांगी है.

  • 'बाबाधाम मंदिर नहीं खुला तो जाएंगे HC'

अनलॉक वन के बाद देशभर के प्रसिद्ध मंदिर खुलने लगे हैं. लेकिन देवघर का बाबाधाम मंदिर अब तक बंद है. इस मुद्दे पर गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बाबाधाम मंदिर नहीं खुला तो वे हाईकोर्ट में अपील करेंगे.

  • चिराग ने लिखा उद्धव ठाकरे को पत्र

जमुई सांसद चिराग पासवान ने कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी इस बारे में पत्र लिखा था. उन्होंने सीएम से मांग की थी कि वो महाराष्ट्र सरकार से बात करें ताकि इस मामले की जांच ठीक से हो सके.

  • सुशांत के परिजनों से मिले पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार

सोमवार को केरल के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस के पूर्व सांसद निखिल कुमार भी सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की.

  • वेतनमान में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन

फार्मासिस्ट और एएनएम ने वेतनमान के मांग के लेकर गांधी मैदीन के मुख्यद्वार पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार पर दोहरी नीति का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

  • 'बिहार में शराबबंदी कानून से प्रताड़ित हुई महिलाएं'

बिहार में पिछले चार साल से शराबबंदी लागू है. एक तरफ नीतीश कुमार जहां इसे महिलाओं के लिए बेहतर फैसला बताते हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की महिला प्रदेश अध्यक्ष अमिता भूषण ने इसे लेकर कहा है कि इस फैसले से महिलाएं सबसे ज्यादा प्रताड़ित हुईं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.