ETV Bharat / state

Top 10 @ 7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - patna

आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बिहार में चीन के खिलाफ लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, राजनेताओं ने भी चाइनीज सामानों को नहीं खरीदने-बेचने की अपील की है. वहीं, विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 2015 की तुलना में अधिक सीटों पर दावेदारी जताई है.

patna
Top 10 @ 7 PM
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 7:00 PM IST

पटना से सटे बिहटा के तारानगर के जवान सुनील कुमार भारत-चीन सेनाओं के झड़प में शहीद हो गए. सुनील बिहार रेजिमेंट के जवान थे. लद्दाख के एलएएसी पर चीनी सैनिक से झड़प में उन्होंने अपनी शहादत दी. इसकी सूचना से गांव में मातम का माहौल है.

  • चीन पर पाकिस्तान की तरह स्ट्राइक करने की मांग

पटना में लोजपा कार्यकर्ता औऱ आम लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चीन का झंडा जलाया. साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंक कर गुस्सा जताया. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तरह ही सर्जिकल स्ट्राइक कर सबक सिखाने की मांग की.

  • बीजेपी सांसद की अपील, चाइनीज सामानों का करें बहिष्कार

भारती सैनिकों की शहादत के बाद देश में गुस्से का माहौल है. वहीं, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि चाइनीज सामान का बहिष्कार कर चीन को आर्थिक चोट पहुंचाने की अपील की है. सांसद ने कहा कि चीन को हम आर्थिक चोट देकर ही सुधार सकते हैं

  • पप्पू यादव की दुकानदारों से अपील, मत बेचिए चाइनीज सामान

भारतीय सैनिकों के शहादत के बाद चाइनीज सामानों का वहिष्कार होना शुरू हो गया है. पुर्व सांसद पप्पू यादव ने चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की है. जाप संरक्षक पप्पू यादव ने दुकानदारों को गुलाब देकर चाइनीज सामानों को नहीं बेचने की अपील की.

  • कुशवाहा का बयान, हम टिकट मांगने वाले नहीं, बांटने वाले हैं

बिहार में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी है. वहीं, आरएलएसपी उपेंद्र कुशवाहा भी जमीनी स्तर पर काम में जुटे हैं. सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि हमें किसी से सीट मांगने की जरूरत नहीं है. हम सीट देने वालों में से हैं.

  • कायस्थ समाज ने विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस से मांगी उम्मीदवारी

कायस्थ महासभा ने कांग्रेस से बिहार विधान परिषद चुनाव में एक सीट की मांग की है. पटना महानगर के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सचिव सुजीत कुमार सिन्हा उर्फ दीपू को दावेदार बताया गया है. वर्तमान सदस्यों के आधार पर कांग्रेस पार्टी से एक पार्षद का कोटा तय है.

  • 2015 चुनाव के मुकाबले अधिक सीटों पर कांग्रेस का दावा

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के मुताबिक 2015 के मुकाबले इस बार पार्टी अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महागठबंधन में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावा करेगी. कांग्रेस बेरोजगार युवा, शिक्षकों, छात्रों और प्रवासी मजदूरों से जुड़ी परेशानियों के मुद्दों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

  • बीजेपी ने आधे सीटों पर ठोका दावा

विधान परिषद की आधी सीटों पर बीजेपी ने अपना दावा ठोका है. पार्टी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोजपा को देने के बाद आधी-आधी सीटों पर बीजेपी जेडीयू ने चुनाव लड़ा था. इसलिए विधान परिषद में भी आधी सीटों पर दावेदारी बीजेपी की बनती है.

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • रघुवंश प्रसाद सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना के चपेट में आ गए हैं. उन्हें सांस लेने में तकलीफ और निमोनिया की शिकायत थी. आरजेडी नेता मंगलवार से पटना एम्स में भर्ती हैं.

  • अशोक चौधरी के स्पष्टीकरण मांगने पर तेजस्वी की चुप्पी

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को मानहानि का नोटिस भेजा है. इस मामले पर तेजस्वी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है.

  • ईंडो-चाइना बॉर्डर पर पटना के लाल शहीद

पटना से सटे बिहटा के तारानगर के जवान सुनील कुमार भारत-चीन सेनाओं के झड़प में शहीद हो गए. सुनील बिहार रेजिमेंट के जवान थे. लद्दाख के एलएएसी पर चीनी सैनिक से झड़प में उन्होंने अपनी शहादत दी. इसकी सूचना से गांव में मातम का माहौल है.

  • चीन पर पाकिस्तान की तरह स्ट्राइक करने की मांग

पटना में लोजपा कार्यकर्ता औऱ आम लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चीन का झंडा जलाया. साथ ही चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंक कर गुस्सा जताया. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की तरह ही सर्जिकल स्ट्राइक कर सबक सिखाने की मांग की.

  • बीजेपी सांसद की अपील, चाइनीज सामानों का करें बहिष्कार

भारती सैनिकों की शहादत के बाद देश में गुस्से का माहौल है. वहीं, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि चाइनीज सामान का बहिष्कार कर चीन को आर्थिक चोट पहुंचाने की अपील की है. सांसद ने कहा कि चीन को हम आर्थिक चोट देकर ही सुधार सकते हैं

  • पप्पू यादव की दुकानदारों से अपील, मत बेचिए चाइनीज सामान

भारतीय सैनिकों के शहादत के बाद चाइनीज सामानों का वहिष्कार होना शुरू हो गया है. पुर्व सांसद पप्पू यादव ने चाइनीज सामानों का बहिष्कार करने की अपील की है. जाप संरक्षक पप्पू यादव ने दुकानदारों को गुलाब देकर चाइनीज सामानों को नहीं बेचने की अपील की.

  • कुशवाहा का बयान, हम टिकट मांगने वाले नहीं, बांटने वाले हैं

बिहार में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी है. वहीं, आरएलएसपी उपेंद्र कुशवाहा भी जमीनी स्तर पर काम में जुटे हैं. सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि हमें किसी से सीट मांगने की जरूरत नहीं है. हम सीट देने वालों में से हैं.

  • कायस्थ समाज ने विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस से मांगी उम्मीदवारी

कायस्थ महासभा ने कांग्रेस से बिहार विधान परिषद चुनाव में एक सीट की मांग की है. पटना महानगर के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान सचिव सुजीत कुमार सिन्हा उर्फ दीपू को दावेदार बताया गया है. वर्तमान सदस्यों के आधार पर कांग्रेस पार्टी से एक पार्षद का कोटा तय है.

  • 2015 चुनाव के मुकाबले अधिक सीटों पर कांग्रेस का दावा

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा के मुताबिक 2015 के मुकाबले इस बार पार्टी अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महागठबंधन में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावा करेगी. कांग्रेस बेरोजगार युवा, शिक्षकों, छात्रों और प्रवासी मजदूरों से जुड़ी परेशानियों के मुद्दों पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

  • बीजेपी ने आधे सीटों पर ठोका दावा

विधान परिषद की आधी सीटों पर बीजेपी ने अपना दावा ठोका है. पार्टी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में लोजपा को देने के बाद आधी-आधी सीटों पर बीजेपी जेडीयू ने चुनाव लड़ा था. इसलिए विधान परिषद में भी आधी सीटों पर दावेदारी बीजेपी की बनती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.