- जामिया मदनिया मदरसा के प्राचार्य की गिरफ्तारी, लाखों रुपये गबन करने का आरोप
पटना के सबलपुर जामिया मदनिया मदरसे के प्रिंसिपल मो.नाजिम को नदी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रिंसिपल पर मदरसे कोष में रखे पैसों को गबन करने का आरोप है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. . गिरफ्तार माे.नाजिम इस मदरसे के संस्थापक स्व. माे. कासिम के सगे भाई भी हैं. इस मदरसा काे संचालित करने के लिए मदनी एजुकेशनल ट्रस्ट बनाया गया था. - बिहार पुलिस दारोगा भर्ती की मुख्य परीक्षा आज, 12 जिलों में 102 केंद्रों पर एग्जाम
आज BPSSC भर्ती लिखित परीक्षा 12 जिलों में है . परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी. राज्य के 12 जिलों में 102 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. 2446 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. गौरतलब है कि मुख्य परीक्षा के लिए करीब 50 हजार 76 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गए थे. - दरभंगा: AAI के अधिकारियों के साथ कैबिनेट सचिव की बैठक, स्थायी टर्मिनल समेत कई मुद्दों पर चर्चा
दरभंगा हवाई अड्डा के सभागार में बिहार सरकार के कैबिनेट सचिव व प्रधान सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक की गई. दरभंगा हवाई अड्डा की सुविधाओं में विस्तार एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर ये मीटिंग बुलाई गई थी. - मगध के सबसे बड़े अस्पताल में ठंड से ठिठुर रहे मरीज, अधिकारी बेपरवाह
गया: मगध क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में कड़ाके की ठंड में मरीज ठिठुरने को मजबूर हैं. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्डों की खिड़कियां वर्षों से टूटी हुई हैं. जिसकी वजह से शीतलहर से मरीज रात में कांपने लगते हैं. और अस्पताल के उपाधीक्षक कह रहे हैं कि मरीजों को ठंड से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है. - चिराग के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- तेजस्वी से कर रहे हैं कंपटीशन, नहीं संभल रही LJP की कमान
लोक जनशक्ति पार्टी के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सरकार कभी भी गिर सकती है. लिहाजा, बिहार में फिर से चुनाव होंगे इसलिए सभी कार्यकर्ता तैयारी शुरू कर दें. चिराग के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम दिवंगत रामविलास पासवान जी का सम्मान करते हैं. लेकिन उनकी विरासत, लोकजनशक्ति पार्टी को आगे बढ़ाने में चिराग असमर्थ नजर आ रहे हैं. - बेगूसराय: दबंगों के डर से घर छोड़ दर-दर भटक रहा परिवार, SP से न्याय की गुहार
भतीजे के प्रेम विवाह की सजा एक चाचा और उसके परिवार को उठानी पर रही है. इस घटना में लड़की के परिजनों ने पीड़ित के घर में आग लगा दी. परिवार के सदस्यों की जमकर पिटाई भी की गई. लेकिन दबंगों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई. लिहाजा अब डर की वजह से परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है और वरीय पुलिस अधिकारी से मदद की गुहार लगा रहा है. - सहरसा: 4 दिनों बाद अपहृत जेई की सकुशल रिहाई, एक अपहरणकर्ता गिरफ्तार
सहरसा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के सौरबाजार से पिछले मंगलावर को एक इंजीनियर का अपहरण कर लिया गया था. चार दिनों बाद पुलिस ने अपह्रत इंजीनियर को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही एक शातिर अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. - भोजपुर: कबाड़ दुकान में लगी आग, मिनटों में लाखों का सामान राख
भोजपुर के नवादा थाना क्षेत्र के आरा सदर अस्पताल रोड में कबाड़ी दुकान में अचानक आग लग गई. मिनटों में आग की लपटों ने भयावह रुप धारण कर लिया.और देखते देखते पूरी दुकान जल कर खाक हो गयी. - मगध के सबसे बड़े अस्पताल में ठंड से ठिठुर रहे मरीज, अधिकारी बेपरवाह
मगध क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में कड़ाके की ठंड में मरीज ठिठुरने को मजबूर हैं. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्डों की खिड़कियां वर्षों से टूटी हुई हैं. जिसकी वजह से शीतलहर से मरीज रात में कांपने लगते हैं. और अस्पताल के उपाधीक्षक कह रहे हैं कि मरीजों को ठंड से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त - कोरोना पसार रहा पांव! : पटना में मिले 267 नए मामले, बनाए जा रहे छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन
प्रदेश में कोरोना के सेकेंड वेब की आशंका प्रबल होती जा रही है. राजधानी पटना से हर रोज कोरोना के 150 से ज्यादा मामले मिल रहे हैं. ऐसे में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फिर से कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू होने जा रही है.
Top 10 @ 11 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
पटना के सबलपुर जामिया मदनिया मदरसे के प्रिंसिपल मो.नाजिम को नदी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रिंसिपल पर मदरसे कोष में रखे पैसों को गबन करने का आरोप है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. नीचे पढ़ें पूरी खबर...
टॉप 10
- जामिया मदनिया मदरसा के प्राचार्य की गिरफ्तारी, लाखों रुपये गबन करने का आरोप
पटना के सबलपुर जामिया मदनिया मदरसे के प्रिंसिपल मो.नाजिम को नदी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. प्रिंसिपल पर मदरसे कोष में रखे पैसों को गबन करने का आरोप है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. . गिरफ्तार माे.नाजिम इस मदरसे के संस्थापक स्व. माे. कासिम के सगे भाई भी हैं. इस मदरसा काे संचालित करने के लिए मदनी एजुकेशनल ट्रस्ट बनाया गया था. - बिहार पुलिस दारोगा भर्ती की मुख्य परीक्षा आज, 12 जिलों में 102 केंद्रों पर एग्जाम
आज BPSSC भर्ती लिखित परीक्षा 12 जिलों में है . परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी. राज्य के 12 जिलों में 102 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. 2446 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. गौरतलब है कि मुख्य परीक्षा के लिए करीब 50 हजार 76 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गए थे. - दरभंगा: AAI के अधिकारियों के साथ कैबिनेट सचिव की बैठक, स्थायी टर्मिनल समेत कई मुद्दों पर चर्चा
दरभंगा हवाई अड्डा के सभागार में बिहार सरकार के कैबिनेट सचिव व प्रधान सचिव संजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को एक बैठक की गई. दरभंगा हवाई अड्डा की सुविधाओं में विस्तार एवं समस्याओं के निराकरण को लेकर ये मीटिंग बुलाई गई थी. - मगध के सबसे बड़े अस्पताल में ठंड से ठिठुर रहे मरीज, अधिकारी बेपरवाह
गया: मगध क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में कड़ाके की ठंड में मरीज ठिठुरने को मजबूर हैं. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्डों की खिड़कियां वर्षों से टूटी हुई हैं. जिसकी वजह से शीतलहर से मरीज रात में कांपने लगते हैं. और अस्पताल के उपाधीक्षक कह रहे हैं कि मरीजों को ठंड से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त है. - चिराग के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- तेजस्वी से कर रहे हैं कंपटीशन, नहीं संभल रही LJP की कमान
लोक जनशक्ति पार्टी के 20वें स्थापना दिवस के मौके पर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपने कार्यकर्ताओं के संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में सरकार कभी भी गिर सकती है. लिहाजा, बिहार में फिर से चुनाव होंगे इसलिए सभी कार्यकर्ता तैयारी शुरू कर दें. चिराग के इस बयान पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम दिवंगत रामविलास पासवान जी का सम्मान करते हैं. लेकिन उनकी विरासत, लोकजनशक्ति पार्टी को आगे बढ़ाने में चिराग असमर्थ नजर आ रहे हैं. - बेगूसराय: दबंगों के डर से घर छोड़ दर-दर भटक रहा परिवार, SP से न्याय की गुहार
भतीजे के प्रेम विवाह की सजा एक चाचा और उसके परिवार को उठानी पर रही है. इस घटना में लड़की के परिजनों ने पीड़ित के घर में आग लगा दी. परिवार के सदस्यों की जमकर पिटाई भी की गई. लेकिन दबंगों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई. लिहाजा अब डर की वजह से परिवार दर-दर की ठोकरें खा रहा है और वरीय पुलिस अधिकारी से मदद की गुहार लगा रहा है. - सहरसा: 4 दिनों बाद अपहृत जेई की सकुशल रिहाई, एक अपहरणकर्ता गिरफ्तार
सहरसा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. जिले के सौरबाजार से पिछले मंगलावर को एक इंजीनियर का अपहरण कर लिया गया था. चार दिनों बाद पुलिस ने अपह्रत इंजीनियर को सकुशल बरामद कर लिया है. साथ ही एक शातिर अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है. - भोजपुर: कबाड़ दुकान में लगी आग, मिनटों में लाखों का सामान राख
भोजपुर के नवादा थाना क्षेत्र के आरा सदर अस्पताल रोड में कबाड़ी दुकान में अचानक आग लग गई. मिनटों में आग की लपटों ने भयावह रुप धारण कर लिया.और देखते देखते पूरी दुकान जल कर खाक हो गयी. - मगध के सबसे बड़े अस्पताल में ठंड से ठिठुर रहे मरीज, अधिकारी बेपरवाह
मगध क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में कड़ाके की ठंड में मरीज ठिठुरने को मजबूर हैं. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वार्डों की खिड़कियां वर्षों से टूटी हुई हैं. जिसकी वजह से शीतलहर से मरीज रात में कांपने लगते हैं. और अस्पताल के उपाधीक्षक कह रहे हैं कि मरीजों को ठंड से बचाव के लिए पूरी व्यवस्था चुस्त दुरुस्त - कोरोना पसार रहा पांव! : पटना में मिले 267 नए मामले, बनाए जा रहे छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन
प्रदेश में कोरोना के सेकेंड वेब की आशंका प्रबल होती जा रही है. राजधानी पटना से हर रोज कोरोना के 150 से ज्यादा मामले मिल रहे हैं. ऐसे में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फिर से कंटेनमेंट जोन बनाने की कवायद शुरू होने जा रही है.