ETV Bharat / state

Patna News: राजेंद्र नगर टर्मिनल की महिला टिकट स्टाफ का हंगामा, अधिकारी पर गंभीर आरोप - पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन

बिहार के पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल की महिला टिकट स्टाफ ने अधिकारी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. महिला स्टाफ ने कहा कि अधिकारी की ओर से बेवजह परेशान किया जाता है. ड्यूडी में भी एबसेंट लगा दिया जाता है. महिला स्टाफ ने अधिकारी के हड़कत के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 9:43 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन की महिला टिकट स्टाफ (Protest of female ticket staff in patna) ने अपने अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है. उसने कहा कि अधिकारी उसके साथ मनमानी करते हैं और बेवजह परेशान किया जाता है. शनिवार को उसने धक्का देने का आरोप लगाते हुए अधिकारी के खिलाफ खूब हंगामा किया. इस दौरान उसके परिजन भी पहुंचकर हंगामा किए और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. मामला सामने आने के बाद जीआरपी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Rohtas News: बीएमपी के दो सिपाहियों ने डॉक्टर को पीटा, सिक रिपोर्ट बनाने से किया था इंकार

एक घंटे तक हंगामाः मामला राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन का है. जहां एक महिला टिकट स्टाफ ने सीनियर सुपरवाइजर धीरेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. धीरेंद्र कुमार पर बेवजह परेशान कर धक्का देने का आरोप लगाया है. इस दौरान बुकिंग सुपरवाइजर कार्यालय में लगभग एक घंटे तक हंगामा होते रहा. मामले की जानकारी प्राप्त होते ही बुकिंग स्टाफ के परिजनों ने भी राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पहुंचकर के हंगामा किया. महिला स्टाफ ने आरोप लगाया कि जीआरपी और आरपीएफ को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.

ड्यूटी में लगाया एबसेंटः महिला स्टाफ का आरोप है कि जीआरपी और आरपीएफ थाना प्रभारी ने कंप्लेन नहीं लिया गया. महिला ने बताया कि वह 3 दिनों से सस्पेंड थी. जब वह अपने अटेंडेंस चेक करने गई तो आने वाले दिन में भी अबसेंट लगा दिया गया है. उसने अधिकारी से पूछा तो कोई जानकारी नहीं दी गई. इसके बाद महिला स्टाफ ने विरोध शुरू किया तो धीरेंद्र कुमार ने उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया. महिला ने कहा कि उसे धमकी भी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि पासवान के साथ जो हुआ था तुमको भी वही करेंगे. जीआरपी के एएसआई छोटेलाल कहा की जिस अधिकारी ने भी गलती होगी, उससे माफी मंगवाया जाएगा. साथ ही जांच कर कार्रवाई होगी.

पटनाः बिहार के पटना में राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन की महिला टिकट स्टाफ (Protest of female ticket staff in patna) ने अपने अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है. उसने कहा कि अधिकारी उसके साथ मनमानी करते हैं और बेवजह परेशान किया जाता है. शनिवार को उसने धक्का देने का आरोप लगाते हुए अधिकारी के खिलाफ खूब हंगामा किया. इस दौरान उसके परिजन भी पहुंचकर हंगामा किए और पुलिस से कार्रवाई की मांग की. मामला सामने आने के बाद जीआरपी पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः Rohtas News: बीएमपी के दो सिपाहियों ने डॉक्टर को पीटा, सिक रिपोर्ट बनाने से किया था इंकार

एक घंटे तक हंगामाः मामला राजेंद्र नगर टर्मिनल स्टेशन का है. जहां एक महिला टिकट स्टाफ ने सीनियर सुपरवाइजर धीरेंद्र कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. धीरेंद्र कुमार पर बेवजह परेशान कर धक्का देने का आरोप लगाया है. इस दौरान बुकिंग सुपरवाइजर कार्यालय में लगभग एक घंटे तक हंगामा होते रहा. मामले की जानकारी प्राप्त होते ही बुकिंग स्टाफ के परिजनों ने भी राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पहुंचकर के हंगामा किया. महिला स्टाफ ने आरोप लगाया कि जीआरपी और आरपीएफ को शिकायत करने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है.

ड्यूटी में लगाया एबसेंटः महिला स्टाफ का आरोप है कि जीआरपी और आरपीएफ थाना प्रभारी ने कंप्लेन नहीं लिया गया. महिला ने बताया कि वह 3 दिनों से सस्पेंड थी. जब वह अपने अटेंडेंस चेक करने गई तो आने वाले दिन में भी अबसेंट लगा दिया गया है. उसने अधिकारी से पूछा तो कोई जानकारी नहीं दी गई. इसके बाद महिला स्टाफ ने विरोध शुरू किया तो धीरेंद्र कुमार ने उसे धक्का देकर बाहर निकाल दिया. महिला ने कहा कि उसे धमकी भी दी जा रही है. कहा जा रहा है कि पासवान के साथ जो हुआ था तुमको भी वही करेंगे. जीआरपी के एएसआई छोटेलाल कहा की जिस अधिकारी ने भी गलती होगी, उससे माफी मंगवाया जाएगा. साथ ही जांच कर कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.