पटना: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए लगातार मुख्यमंत्री के साथ-साथ पटना पुलिस के आला अधिकारी जुटे हुए हैं. बावजूद इसके शराब माफिया लगातार राजधानी पटना में अवैध देसी शराब की खेप पहुंचाने और उसे बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं. कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र स्टेडियम के पास से छह ब्राउन शुगर (Brown Sugar And Liquor Seized) की पुड़िया के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में 25 लाख का स्मैक बरामद, 28 लाख रुपए कैश और भारी मात्रा में हथियार के साथ 3 तस्कर भी दबोचे
शराबबंदी के बाद एक बार फिर राजधानी पटना में सूखे नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. दो ब्राउन शुगर तस्कर के साथ ही पुलिस ने 15 लीटर देसी शराब और 40 फीट देसी शराब की पाउच के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. तीनों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- OMG! किराने की दुकान में बेच रहा था स्मैक, पूर्णिया की पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा
दरअसल यह पूरा मामला पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र (Arresting from Kankarbagh police station area) का है. गुप्त सूचना के आधार पर कंकड़बाग थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पाटलिपुत्र स्टेडियम के पश्चिम इलाके में स्थित स्लम बस्ती के रहने वाले राहुल पासवान और सोनू महतो को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को छह पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद इन लोगों ने बताया है कि उनके इलाके के ही तारा देवी और पार्वती कुमारी नाम की महिलाओं ने उन्हें सुद पर पैसा देकर ब्राउन शुगर बेचने का काम शुरू करने को कहा था.
ये भी पढ़ें- देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस
350 रु में इन महिलाओं से खरीदी हुई ब्राउन शुगर की पुड़िया दोनों युवक इलाके में 500 रुपये में बेचा करते थे और रोजाना 5 से 7 पुड़िया ब्राउन शुगर की बिक जाती थी. गौरतलब है कि शुक्रवार को ब्राउन शुगर की पांच पुड़िया के साथ गिरफ्तार सोनू पासवान की मां को भी कंकड़बाग थाने की पुलिस ने जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें- दारू के नाम पर दुल्हन के रूम में घुस रही मर्दाना पुलिस? CM नीतीश बोले- पुलिस-प्रशासन कर रहा अपना काम
तो वहीं दूसरी ओर पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पाटलिपुत्र स्टेडियम के पास मौजूद मुसहरी से कुल 15 लीटर देसी शराब की खेप के साथ साथ 40 पीस देसी शराब के पाउच के साथ एक महिला को भी कंकड़बाग थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस महिला को भी जेल भेजने की कवायद कंकड़बाग थाने की पुलिस ने शुरू कर दी है.
बिहार में जारी शराबबंदी को और प्रभावी बनाने के लिए लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आला अधिकारी लगे हुए हैं. बावजूद इसके बिहार की राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में अभी भी शराब की खेप पहुंचने का सिलसिला जारी है. शराब पीने और पिलाने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि पुलिस शराब पीने और पिलाने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई करती नजर आ रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP