पटना: बिहार में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. शुक्रवार को पटना एम्स में संक्रमण के कारण 3 और लोगों की मौत हो गई. जबकि 18 नए मामले सामने आए. जबकि, 18 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.
संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती
इस मामले पर एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि संक्रमण के कारण जिन लोगों की मौत हुई उनमें बेगुसराय निवासी अफ्तारा खातुन, पूर्वी चरम्पारण निवासी 75 वर्षीय मयंकेश्वर पांडेय और मुजफ्फरपुर निवासी 75 वर्षीय सावित्री देवी थीं.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एम्स में 18 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टी भी हुई. जिसके बाद सभी संकमितों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया. डॉ. संजीव कुमार ने आगे बताया कि एम्स में 16 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक भी हुए. बता दें कि अभी भी एम्स में 178 संक्रमित मरीज भर्ती हैं.
2 लाख के पार संक्रमितों की संख्या
गौरतलब है कि प्रदेश में बीते गुरूवार तक 1,058 नए मामले सामने आए थे. जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई. वहीं, पिछले 24 घंटे में 985 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर वापस भी जा चुके हैं.