ETV Bharat / state

Six Lane Bridge on Ganges: गंगा नदी पर बनेगी तीन मेगा पुल, बिहार की बदल देगी तस्वीर

गंगा नदी पर दक्षिण बिहार से उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए 6 लेन का 3 पुल पर काम शुरू होने की तैयारी हो रही है. छह लेन के एक पुल पर काम (bridge construction in patna) पहले से चल रहा है. यह पटना के कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक बनाई जा रही है. वहीं दो और पुल पर इसी साल काम शुरू हो जाएगा. इन दोनों पुल का निर्माण 2026 तक पूरा कर लेना है. ऐसे में दक्षिण बिहार से उत्तर बिहार की व्यवसायिक गतिविधियों को एक नई उड़ान मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर..

गंगा नदी पर बन रही तीन मेगा पुल
गंगा नदी पर बन रही तीन मेगा पुल
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 7:54 PM IST

पटना में बनेंगे तीन मेगा पुल

पटनाः बिहार की राजधानी पटना और उससे सटे इलाके में गंगा नदी पर तीन मेगा पुल बनने (Three mega bridges being built on river Ganga) वाली है. इन पुलों के निर्माण से पूरे बिहार की तस्वीर बदल जाएगी. कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक पहले से एक का निर्माण हो रहा है. और 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी. इसके अलावा जेपी सेतु के समानांतर दीघा से सोनपुर तक बनने वाले 6 पुल का टेंडर जारी हो गया है. वहीं पटना के दानापुर शेरपुर से दिघवारा तक बनने वाले 6 लेन पुल के निर्माण एजेंसी का फैसला जल्द होने वाला है.

ये भी पढ़ेंः बिदुपुर-कच्ची दरगाह 6 लेन पुल से खुलेगा बिहार में विकास का नया द्वार, जानिए इसकी खास बातें..

कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक पुल
कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक पुल

दक्षिण बिहार से होगी सीधी कनेक्टिविटी: पटना में गंगा नदी पर अभी चार लेन का गांधी सेतु है, जबकि दो लेन के जेपी सेतु पर आवागमन हो रहा है. इससे दक्षिण बिहार को उत्तर बिहार से कनेक्टिविटी मिल रही है, लेकिन इसी साल दो 6 लेन पुल पर काम शुरू हो जाएगा. एक 6 लेन पुल पर काम पहले से चल रहा है, यानी कुल 3 छह लेन पुल पटना में गंगा नदी पर बनाने की तैयारी हो रही है. इससे उत्तर बिहार से लेकर नेपाल तक जाना आसान हो जाएगा और व्यवसायिक गतिविधियों को तेज किया जाएगा.

दीघा से सोनपुर तक पुल
दीघा से सोनपुर तक पुल
नए सिक्स लेन पुल का भी हो टेंडर हो चुका है जारीः एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार नए सिक्स लेन पुल का टेंडर जारी हो गया है और एक से 2 महीने में ही एजेंसी के चयन करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. जमीन अधिग्रहण में भी बहुत परेशानी नहीं होगी. सिक्स मेगा लेन पुल के लिए राशि की कमी नहीं है. वहीं अर्थशास्त्री एन के चौधरी का कहना है व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आवागमन की आधुनिक सुविधा होना जरूरी है. बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण अभी भी काफी कम है, लेकिन सिक्स लेन पुल के बन जाने के बाद जरूर व्यावसायिक गतिविधियों में काफी तेजी आएगी.

"व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आवागमन की आधुनिक सुविधा होना जरूरी है. बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण अभी भी काफी कम है, लेकिन सिक्स लेन पुल के बन जाने के बाद जरूर व्यावसायिक गतिविधियों में काफी तेजी आएगी" - एनके चौधरी, अर्थशास्त्री

दानापुर से दिघवारा तक पुल
दानापुर से दिघवारा तक पुल

पटना के अलावा गंगा नदी पर और भी कई पुल बन रहेः गंगा नदी पर अभी एक भी सिक्स लेन पुल नहीं है. बड़े वाहनों के आवागमन में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन मेगा पुल बन जाने के बाद न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि पटना से सटे दक्षिण बिहार के कई जिले और उत्तर बिहार के कई जिलों में व्यवसायिक गतिविधियों में काफी तेजी आएगी. ऐसे गंगा नदी पर भागलपुर में विक्रमशिला के समानांतर भी पुल का निर्माण हो रहा है. बख्तियारपुर से ताजपुर पुल का भी निर्माण हो रहा है. मोकामा में राजेंद्र पुल के समानांतर भी पुल का निर्माण किया जा रहा है. गंगा नदी पर कई पुल और बनाए जा रहे हैं और पहले से भी कई पुल हैं.

पटना रिंगरोड से होगी सिक्स लेन पुल की कनेक्टिविटीः गांधी सेतु का दोनों लेन पिछले साल ही चालू हुआ है. जेपी सेतु पर भी आवागमन हो रहा है. जेपी सेतु पर रेल और सड़क दोनों के आवागमन की सुविधा है, लेकिन 6 लेन मेगा पुल सीधे पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है. पटना में रिंग रोड का भी निर्माण किया जा रहा है. इससे इस 6 लेन पुल की कनेक्टिविटी होगी. वहीं बिहार में जो एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. उससे भी छह लेन पुल को जोड़ा जाएगा. जमीन अधिग्रहण और कई कारणों से कच्ची दरगाह बिदुपुर पुल के निर्माण में काफी समय लग रहा है.

पटना में बनेंगे तीन मेगा पुल

पटनाः बिहार की राजधानी पटना और उससे सटे इलाके में गंगा नदी पर तीन मेगा पुल बनने (Three mega bridges being built on river Ganga) वाली है. इन पुलों के निर्माण से पूरे बिहार की तस्वीर बदल जाएगी. कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक पहले से एक का निर्माण हो रहा है. और 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगी. इसके अलावा जेपी सेतु के समानांतर दीघा से सोनपुर तक बनने वाले 6 पुल का टेंडर जारी हो गया है. वहीं पटना के दानापुर शेरपुर से दिघवारा तक बनने वाले 6 लेन पुल के निर्माण एजेंसी का फैसला जल्द होने वाला है.

ये भी पढ़ेंः बिदुपुर-कच्ची दरगाह 6 लेन पुल से खुलेगा बिहार में विकास का नया द्वार, जानिए इसकी खास बातें..

कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक पुल
कच्ची दरगाह से बिदुपुर तक पुल

दक्षिण बिहार से होगी सीधी कनेक्टिविटी: पटना में गंगा नदी पर अभी चार लेन का गांधी सेतु है, जबकि दो लेन के जेपी सेतु पर आवागमन हो रहा है. इससे दक्षिण बिहार को उत्तर बिहार से कनेक्टिविटी मिल रही है, लेकिन इसी साल दो 6 लेन पुल पर काम शुरू हो जाएगा. एक 6 लेन पुल पर काम पहले से चल रहा है, यानी कुल 3 छह लेन पुल पटना में गंगा नदी पर बनाने की तैयारी हो रही है. इससे उत्तर बिहार से लेकर नेपाल तक जाना आसान हो जाएगा और व्यवसायिक गतिविधियों को तेज किया जाएगा.

दीघा से सोनपुर तक पुल
दीघा से सोनपुर तक पुल
नए सिक्स लेन पुल का भी हो टेंडर हो चुका है जारीः एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार नए सिक्स लेन पुल का टेंडर जारी हो गया है और एक से 2 महीने में ही एजेंसी के चयन करने का काम शुरू कर दिया जाएगा. जमीन अधिग्रहण में भी बहुत परेशानी नहीं होगी. सिक्स मेगा लेन पुल के लिए राशि की कमी नहीं है. वहीं अर्थशास्त्री एन के चौधरी का कहना है व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आवागमन की आधुनिक सुविधा होना जरूरी है. बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण अभी भी काफी कम है, लेकिन सिक्स लेन पुल के बन जाने के बाद जरूर व्यावसायिक गतिविधियों में काफी तेजी आएगी.

"व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ाने के लिए आवागमन की आधुनिक सुविधा होना जरूरी है. बिहार में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण अभी भी काफी कम है, लेकिन सिक्स लेन पुल के बन जाने के बाद जरूर व्यावसायिक गतिविधियों में काफी तेजी आएगी" - एनके चौधरी, अर्थशास्त्री

दानापुर से दिघवारा तक पुल
दानापुर से दिघवारा तक पुल

पटना के अलावा गंगा नदी पर और भी कई पुल बन रहेः गंगा नदी पर अभी एक भी सिक्स लेन पुल नहीं है. बड़े वाहनों के आवागमन में भी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन मेगा पुल बन जाने के बाद न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि पटना से सटे दक्षिण बिहार के कई जिले और उत्तर बिहार के कई जिलों में व्यवसायिक गतिविधियों में काफी तेजी आएगी. ऐसे गंगा नदी पर भागलपुर में विक्रमशिला के समानांतर भी पुल का निर्माण हो रहा है. बख्तियारपुर से ताजपुर पुल का भी निर्माण हो रहा है. मोकामा में राजेंद्र पुल के समानांतर भी पुल का निर्माण किया जा रहा है. गंगा नदी पर कई पुल और बनाए जा रहे हैं और पहले से भी कई पुल हैं.

पटना रिंगरोड से होगी सिक्स लेन पुल की कनेक्टिविटीः गांधी सेतु का दोनों लेन पिछले साल ही चालू हुआ है. जेपी सेतु पर भी आवागमन हो रहा है. जेपी सेतु पर रेल और सड़क दोनों के आवागमन की सुविधा है, लेकिन 6 लेन मेगा पुल सीधे पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने के लिए तैयार किया जा रहा है. पटना में रिंग रोड का भी निर्माण किया जा रहा है. इससे इस 6 लेन पुल की कनेक्टिविटी होगी. वहीं बिहार में जो एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. उससे भी छह लेन पुल को जोड़ा जाएगा. जमीन अधिग्रहण और कई कारणों से कच्ची दरगाह बिदुपुर पुल के निर्माण में काफी समय लग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.