पटना: बिहटा थाना क्षेत्र के अमहारा निवासी शंकर माली की दुकान में असामाजिक तत्वों ने किरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा दी. इस घटना में हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि किसी तरह से आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- बिहार में नियंत्रण में है कोरोना, फिलहाल खुले रहेंगे स्कूल-कॉलेज
बताया जा रहा है कि शंकर माली का पान और स्टेशनरी का दुकान है. वो बीते रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे. फिर करीब 2 बजे रात में उसे फोन पर सूचना मिली कि उसके दुकान में आग लग गई है. घटना की सूचना पर जबतक आसपास के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाते, तबतक करीब 90 हजार रुपये का सामान जलकर राख हो गया.
दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
आग लगने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के तरफ से अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. फिलहाल लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.