पटना: रामनवमी के दौरान बिहार के सासाराम और नालंदा में काफी हिंसा भड़क गई थी, जिसे अब नियंत्रण में कर लिया गया है. घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार अलर्ट मोड में है. अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए है. गड़बड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. वहां प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.
ये भी पढ़ेंः Sasaram Violence: अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, बोले सम्राट चौधरी- 'सरकार 144 लगाएगी तो कार्यक्रम कैसे होगा'
'अधिकारियों को जांच के दिए गए आदेश' : वहीं, एक सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि, ये लॉ एंड ऑर्डर का नहीं बल्कि आपस का मामला है. अब स्थिति काबू में है, पुलिस और प्रशासन वहां कार्रवाई कर रहा है, गड़बड़ी क्यों और कैसे हुई इसकी जांच हो रही है. ये जानबूझ कर शरारात की गई है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. हमने कह दिया है कि पूरी जांच कर पता लगाया जाए.
'लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं': वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बिहार दौरा रद्द किए जाने पर भी नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी. नीतीश ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह क्यों पटना आ रहे थे वह जाने और अब क्यों नहीं आ रहे हैं यह भी वही जाने. उन्होंने कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है. केंद्र के किसी भी मंत्री को हम लोग पर्याप्त सुरक्षा देते हैं अमित शाह के दौरे को लेकर भी राज्य सरकार ने पर्याप्त सुरक्षा दी हुई थी. पूरे घटनाक्रम पर सरकार की नजर है.
''ये लॉ एंड ऑर्डर का नहीं बल्कि जानबूझ कर किया गया है. कोई भी केंद्र के मंत्री बिहार आते हैं तो उनको सुरक्षा दी जाती है. राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाती है. हम इन चीजों का ध्यान रखते हैं, वे (भाजपा) लोग ध्यान न रखें वो अलग बात है.'' - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
रामनवमी के बाद भड़की हिंसाः दरअसल बिहार के दो जिलों नालंदा और सासाराम में रामनवमी के बाद शुक्रवार को हिंसा भड़क गई थी. जिसके बाद कई वाहनों, दुकानों और घरों को आग के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद हरकत में आई पुलिस और आला अधिकारियों ने दोनों जगहों पर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. हालांकि माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. धारा 144 अभी भी लागू है और इंटरनेट सेवा बहाल नहीं की गई है. सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. दोनों जिलों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. इस मामले में नालंदा और रोहतास में दो-दो प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नालंदा में 27 और रोहतास में 18 गिरफ्तारियां हुई हैं.