पटनाः जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के गौरहट्टा स्तिथ धोबिया गली में बिती रात ज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. चोर दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर घर में घुसे और चोरी की घटना के अंजाम दिया. पीड़ित मुन्ना ने बताया कि परिवार के सभी लोग एक रिश्तेदार के घर गये थे. घर में कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाकर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ेंः गांव में एक साथ 3 घरों में हुई थी चोरी, रामकृपाल यादव ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात
दरवारे का ताला तोड़ घर में घुसे चोर
उन्होंने बताया कि दरवाजे में लगे ताले को तोड़कर चोर आसानी से घर में घुस गये. अलमारी में रखे कीमती सामानों की चोरी कर फरार हो गये. जब मैं घर पहुंचा तो देखा की सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. सभी कीमती समान गायब हैं.
चोरी की घटना की सूचना पुलिस को मिली है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित के बयान पर चोरी का मामला दर्ज किया है. पीड़ित के मुताबिक चोरों ने कम से कम पांच लाख रुपये के सामान और नकदी की चोरी की है.
इसे भी पढ़ेंः पटनाः हथियारबंद अपराधियों ने शिक्षक से लूटे मोबाइल और 8 हजार रुपये