पटना : बिहार के दानापुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. अपराधी खुलेआम चोरी, लूट, छिनतई जैसी घटनाओं को खुलेआम अंजाम देने में लगे हैं. ताजा मामला दानापुर बस स्टैंड का है. जहां चोरों ने ती दुकान में चोरी की घटना (Shop theft incident in Danapur) को अंजाम दिया है. दानापुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. चोर घने कोहरे का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. पीड़ित दुकानदारों ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. दानापुर थाना अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें : दो आभूषण दुकान से लाखों की चोरी, CCTV का डीवीआर भी साथ ले गए चोर
दुकानदार ने थाने में की शिकायत : घटना के संबंद में पीड़ित दुकानदारों द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत की है. पहली जनवरी की शाम मोबाइल, फोटो डील्स और रितिक इलेक्ट्रीक दुकानदार अपनी दुकान बंद घर चले गये थे. सोमवार की जब दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे अज्ञात चोर दुकान में प्रवेश कर गल्ले में रखे लगभग 6 हजार नगद रुपये एवं ग्राहकों का 7 मोबाइल चोरी कर ले गये. वहीं फोटो डील्स दुकान से फोटो फ्रेम एवं रितिक इलेक्ट्रीक दुकान से कीमती सामान की चोरी हुई है.
"पहली जनवरी की शाम वे और उनके बगल में मौजूद फोटो डील्स एवं रितिक इलेक्ट्रीक दुकानदार अपनी दुकान बंद घर चले गये थे. सोमवार को जब वो अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान के पीछे अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है." -महमूद आलम, मोबाइल दुकानदार
तीन दुकानों में चोरी की घटना : अज्ञात चोरों ने एक ही रात में तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देकर दानापुर पुलिस के सामने बहुत बड़ी चुनौती दे दी है. चोरों ने बीती रात दानापुर बस स्टैंड के मोबाइल सेंटर, फोटो डील्स एवं रितिक इलेक्ट्रीक में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने कीमती सामान व नगद समान लेकर कर भाग गये.