ETV Bharat / state

दाह संस्कार में गया था परिवार, चोरों ने घर में लगा दी सेंध.. 2 लाख कैश और 35 लाख की ज्वैलरी ले उड़े चोर - etv live

राजधानी पटना के दानापुर थाना क्षेत्रों में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. जहां चोरों ने सेवानिवृत इंस्पेक्टर के घर का ताला तोड़कर 35 लाख के जेवरात और दो लाख की नकदी उड़ा दिये.

घर का ताला तोड़कर चोरी
घर का ताला तोड़कर चोरी
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 10:37 PM IST

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ी है. ताजा मामला दानापुर थाना क्षेत्र (Danapur Police Station Area) के लेखानगर का है. जहां सेवानिवृत इंस्पेक्टर (Theft at Retired Inspector House) सुरेश राय घर का ताला तोड़कर दो लाख की नकदी व 35 लाख के जेवरात चोर उड़ा दिये. इस संबंध में गृहस्वामी के पुत्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि नगर में लगातार हो रही चोरी, छिनतई, लूट की घटनाओं से पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: चोरी के आरोप में दबंगों ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, जुर्म कबूलने के लिए किया विवश

इस संबंध में गृहस्वामी के बेटे संजय प्रकाश सिंह ने बताया कि 14 अक्टूबर को महानवमी के दिन उनकी मां प्रभावती देवी का निधन हो गया था. घर में ताला बंद करके पूरे परिवार अपने गांव अरवल के सम्हरिया गांव दाह संस्कार में शामिल होने गया था. रविवार को सुबह साढ़े दस बजे पड़ोसी ने फोन पर सूचना दिया कि घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने पर जब घर आया तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि चोरों ने दो कमरे में रखी गोदरेज, दो बॉक्स, पांच सूटकेस के ताले को तोड़ दिया और गोदरेज व बॉक्स में रखे गये करीब दो लाख रुपये और करीब 35 लाख के सोने व चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये. मेरी पत्नी ने अपने दो पुत्रों की शादी के लिए सोने के जेवरात खरीद कर बॉक्स में रखी थी. मां के श्राद्ध कार्य के लिए गोदरेज में नकदी रखा था. चोर उसे भी उठा ले गये. चोरों ने पड़ोसी मनोज शर्मा के सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिया.

वहीं, मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पुलिस कभी भी गश्ती करने नही आती. चोर आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस केवल मामला दर्ज कर खानापूर्ति करने में जुटी रहती हैं.

'गृहस्वामी संजय प्रकाश सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की शिनाख्त हो सके. जल्द ही चोरों के इस गिरोह का सुराग लगा लिया जाएगा.' -अजीत कुमार साहा, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- घर में चोरी की मास्टरमाइंड निकली बहू, एक करोड़ की चोरी का ऐसे हुआ खुलासा

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ी है. ताजा मामला दानापुर थाना क्षेत्र (Danapur Police Station Area) के लेखानगर का है. जहां सेवानिवृत इंस्पेक्टर (Theft at Retired Inspector House) सुरेश राय घर का ताला तोड़कर दो लाख की नकदी व 35 लाख के जेवरात चोर उड़ा दिये. इस संबंध में गृहस्वामी के पुत्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि नगर में लगातार हो रही चोरी, छिनतई, लूट की घटनाओं से पुलिस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: चोरी के आरोप में दबंगों ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, जुर्म कबूलने के लिए किया विवश

इस संबंध में गृहस्वामी के बेटे संजय प्रकाश सिंह ने बताया कि 14 अक्टूबर को महानवमी के दिन उनकी मां प्रभावती देवी का निधन हो गया था. घर में ताला बंद करके पूरे परिवार अपने गांव अरवल के सम्हरिया गांव दाह संस्कार में शामिल होने गया था. रविवार को सुबह साढ़े दस बजे पड़ोसी ने फोन पर सूचना दिया कि घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलने पर जब घर आया तो देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि चोरों ने दो कमरे में रखी गोदरेज, दो बॉक्स, पांच सूटकेस के ताले को तोड़ दिया और गोदरेज व बॉक्स में रखे गये करीब दो लाख रुपये और करीब 35 लाख के सोने व चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान चोरी कर ले गये. मेरी पत्नी ने अपने दो पुत्रों की शादी के लिए सोने के जेवरात खरीद कर बॉक्स में रखी थी. मां के श्राद्ध कार्य के लिए गोदरेज में नकदी रखा था. चोर उसे भी उठा ले गये. चोरों ने पड़ोसी मनोज शर्मा के सीसीटीवी कैमरे के तार काट दिया.

वहीं, मोहल्ले के लोगों ने बताया कि पुलिस कभी भी गश्ती करने नही आती. चोर आये दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस केवल मामला दर्ज कर खानापूर्ति करने में जुटी रहती हैं.

'गृहस्वामी संजय प्रकाश सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों की शिनाख्त हो सके. जल्द ही चोरों के इस गिरोह का सुराग लगा लिया जाएगा.' -अजीत कुमार साहा, थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- घर में चोरी की मास्टरमाइंड निकली बहू, एक करोड़ की चोरी का ऐसे हुआ खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.