पटना: महागठबन्धन में लोकसभा चुनाव के लिए फाइनल सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर मोहर लग गई है. लेकिन वामदल को इसमें जगह नहीं मिली है. वामदल को महागठबन्धन का हिस्सा नहीं बनाये जाने से वामदल के नेता सख्ते में है.
वामदल के नेताओं ने महागठबन्धन का हिस्सा नहीं बनाये जाने पर दुख व्यक्त किया है. सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह महागठबन्धन का हिस्सा नहीं बनाये जाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि इसको लेकर लालू यादव से कई बातें हुई और उन्होंने भरोसा भी दिया था कि हमलोग साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन पता नही क्यों हमलोगों को महागठबन्धन का हिस्सा नहीं बनाया गया, इसका हमें बहुत दुख है. उन्होंने कहा कि बिहार में वामदल की ताकत के बिना कोई मजबूत गठबन्धन नही बना सकता है.
वहीं, इस पूरे मामले में राजद साफ तौर से जबाब देने से कतराते हुए, अब भी दावा कर रही है कि वामदल हमारे साथ हैं और आने वाले दिनों में सब कुछ साफ हो जाएगा.