ETV Bharat / state

महागठबन्धन में शामिल नहीं किए जाने पर वामदल को हो रहा है दुख - Loksabha election

वामदल के नेताओं ने महागठबन्धन का हिस्सा नहीं बनाये जाने पर दुख व्यक्त किया है.उन्होंने कहा कि बिहार में वामदल की ताकत के बिना कोई मजबूत गठबन्धन नही बना सकता है.

सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 3:20 AM IST

पटना: महागठबन्धन में लोकसभा चुनाव के लिए फाइनल सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर मोहर लग गई है. लेकिन वामदल को इसमें जगह नहीं मिली है. वामदल को महागठबन्धन का हिस्सा नहीं बनाये जाने से वामदल के नेता सख्ते में है.

वामदल के नेताओं ने महागठबन्धन का हिस्सा नहीं बनाये जाने पर दुख व्यक्त किया है. सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह महागठबन्धन का हिस्सा नहीं बनाये जाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि इसको लेकर लालू यादव से कई बातें हुई और उन्होंने भरोसा भी दिया था कि हमलोग साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन पता नही क्यों हमलोगों को महागठबन्धन का हिस्सा नहीं बनाया गया, इसका हमें बहुत दुख है. उन्होंने कहा कि बिहार में वामदल की ताकत के बिना कोई मजबूत गठबन्धन नही बना सकता है.

सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह

वहीं, इस पूरे मामले में राजद साफ तौर से जबाब देने से कतराते हुए, अब भी दावा कर रही है कि वामदल हमारे साथ हैं और आने वाले दिनों में सब कुछ साफ हो जाएगा.

पटना: महागठबन्धन में लोकसभा चुनाव के लिए फाइनल सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर मोहर लग गई है. लेकिन वामदल को इसमें जगह नहीं मिली है. वामदल को महागठबन्धन का हिस्सा नहीं बनाये जाने से वामदल के नेता सख्ते में है.

वामदल के नेताओं ने महागठबन्धन का हिस्सा नहीं बनाये जाने पर दुख व्यक्त किया है. सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह महागठबन्धन का हिस्सा नहीं बनाये जाने पर अफसोस जताते हुए कहा कि इसको लेकर लालू यादव से कई बातें हुई और उन्होंने भरोसा भी दिया था कि हमलोग साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन पता नही क्यों हमलोगों को महागठबन्धन का हिस्सा नहीं बनाया गया, इसका हमें बहुत दुख है. उन्होंने कहा कि बिहार में वामदल की ताकत के बिना कोई मजबूत गठबन्धन नही बना सकता है.

सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह

वहीं, इस पूरे मामले में राजद साफ तौर से जबाब देने से कतराते हुए, अब भी दावा कर रही है कि वामदल हमारे साथ हैं और आने वाले दिनों में सब कुछ साफ हो जाएगा.

Intro:महागठबन्धन में लोकसभा चुनाव के लिए फाइनल सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर मोहर लगने के बाद और गठबन्धन का हिस्सा नही बनाये जाने के बाद वामदल सख्ते है....और अब यह कहे रहे है लालू यादव ने कहते रहे की हम साथ चलेंगे..


Body:लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनैतिक पार्टीयो ने अपने फाइनल रणनीति पर मोहर लगा दिया है...कोई चुनावी मैदान के दंगल में अकेले है तो कोई गठबन्धन सहारे अपनी जीत पक्की करने की कोशिश में है...वही वामदलों ने महागठबन्धन का हिस्सा नही बनाये जाने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा ऐसा क्यों किया नही पता।

सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह गठबन्धन का हिस्सा नही बनाये जाने पर अफसोस जताते हुए कहा इसको लेकर लालू यादव से कई बातें हुईं...और उन्होंने भरोसा भी दिया था लोग साथ चुनाव में होंगे...लेकिन पता नही क्यों हमलोगों को महागठबन्धन का हिस्सा नही बनाया गया...इसका हमे बहुत दुख है..क्योंकि बिहार में लेफ्ट ताकत के बिना कोई मजबूत गठबन्धन नही बन सकता है..

वही इस पूरे मामले में राजद साफ जबाब देने से कतराते हुए..अब भी दावा कर रही है वामदल साथ है..और आने वाले दिनों में सब कुछ साफ हो जाएगा...

बाईट----सत्यनारायण सिंह(सीपीआई के राज्य सचिव)
बाईट---- भाई वीरेंद्र(विधायक सह राजद के मुख्य प्रवक्ता)


Conclusion:पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.