बख्तियारपुरः करनौती के अथमलगोला के सबनीमा गांव से पेट्रोल लेकर चले व्यक्ति का शव खगड़िया से बरामद किया गया था. लेकिन उसकी पहचान नहीं हुई थी. अब उसकी पहचान हो गई है.
करनौती गांव का था मृतक
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है. बताया जा रहा है कि मृतक बख्तियारपुर के करनौती गांव का रहने वाला था. जिसका नाम अरुण मांझी था.
ये भी पढ़ें- बिहार में 'हाथरस' कांड, थानेदार बोला- लकड़ी भेजकर जला दो
बोलेरो ड्राइवर था मृतक
वह बोलेरो ड्राइवर था. बता दें कि मृतक अरुण मांझी के परिजनों के द्वारा शव की शिनाख्त की गई है.